How to Run Laptop Faster – डिजिटल लाइफस्टाइल के चलते आजकल सारा काम कम्प्यूटर / Laptop से होने लगा है, मल्टी टास्किंग की मांग बढ़ रही है। हर कोई चाहता है की उसका कम्प्यूटर या लैपटॉप सही और तेजी से काम करे पर कैसे?
अगर आपका Laptop पुराना हो गया है, और उसकी Speed Slow हो गई है, तो उसे बेचने की बजाए आप ये 10 टिप्स अपनाये, जिससे आपका Laptop पहले से ज्यादा fast हो जायेगा –
1. अनचाहे प्रोग्रामो को हटाए – How to Run Laptop Faster
कुछ प्रोग्राम कम्प्यूटर में ऐसे होते है जो की अनजाने में इंस्टाल हो जाते है और कुछ ऐसे होते है जिनका यूज़ काफी टाईम से नही हो रहा है। इन प्रोग्रामो को अपने कम्प्यूटर से uninstall कर दे। Start >> Control Panel >> Programs and Features में जाये और uninstall करे।
2. Remove Temporary Files
किसी भी सॉफ्टवेर में काम करने पर Temporary files कम्प्यूटर में Automatic बन जाती है। ये फाइल्स जीतनी बढती जाएगी कम्प्यूटर की स्पीड उतनी कम होती जाएगी। समय समय पर temporary files हटाते रहे जिससे आपकी कम्प्यूटर की मैमोरी फ्री रहेगी व स्पीड में बढोतरी होगी।
My Computer >> C Drive >> Windows >> Temp खोले और सभी फाईल सेलेक्ट करे फिर Delete कर दे।
3. हार्ड डिस्क बढाए – Improve Internal Drive
अगर आप temporary file delete नही करते, तो आपकी सिस्टम की हार्डडिस्क फुल हो जाएगी। जिससे कम्प्यूटर की स्पीड कम हो जाएगी। अगर हार्ड डिस्क 85% से ज्यादा भर चुकी है तो आपको फालतु के डाटा delete करे या फिर हार्डडिस्क की साइज़ को बढाए।
4. Computer Recycle Bin को खाली रखे
कई बार हम फाईल delete तो कर देते है पर recycle bin में delete करना भुल जाते है। जिससे आपकी हटाई हुई फाईल कम्प्यूटर से नही हटती और Disk full हो जाती है। जब किसी फाईल को हमेशा के लिए हटाना हो shift + del का उपयोग करे।
- गलती से डिलीट की गई फाइल को कंप्यूटर में वापस कैसे लें
- डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज को कैसे रिकवर करें
- स्मार्टफोन से गलती से डिलीट हुए डाटा को ऐसे करें रिकवर | File Explorer
5. Remove Extra Fonts
कम्प्युटर में अनावश्यक फाइल्स के साथ-साथ अनावश्यक fonts को भी हटा दे। ज्यादा फॉन्ट होने पर text Editor software ( MS Word, Wordpad etc.) को खुलने में देरी होती है।
6. Increase RAM
RAM कम्प्युटर में programs को Execute करवाती है। कभी-कभी कम्प्युटर में एक से ज्यादा प्रोग्राम एक साथ use करने पर RAM पर दबाव बढ़ता है और system slow हो जाता है। अगर आप ज्यादा मल्टीटास्किंग करते है तो आप RAM को 4GB या 8GB तक करवा सकते है।
7. Disk clean up
Windows ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्युटर में फालतु फाईल्स हटाने के लिए Disk Cleanup tool देता है। जिससे कम्प्युटर की स्पीड बढ़ती है। Start > all program >accessories >system tools>disk clean up.
8. Anti virus का उपयोग करे
Anti virus बाहर से आने वाले प्रोग्राम को रोकता है जो कम्प्युटर की स्पीड तो कम करते है और डाटा को भी नुकसान पहुचाते है। एंटीवायरस का यूज़ करने से सिस्टम के काम में तेजी आती है।
एक से ज्यादा Antivirus सॉफ्टवेर इनस्टॉल न करे, क्योंकि ज्यादा Antivirus आपकी स्पीड को कम कर देते है। अगर आपका बजट अच्छा हो तो आप 500 रूपये के अंदर 1 साल तक का अपडेट Antivirus खरीद सकते है जो आपके कंप्यूटर को वायरस से भी बचाएगा और आपका कंप्यूटर Slow भी नही होगा। बाजार में आजकल KasperSky, Quick Heal और Norton जैसे Antivirus की भारी माँग है।
जो व्यक्ति ऐसे महंगे Antivirus खरीदने में असमर्थ है तो आपके लिए AVG सबसे अच्छा Antivirus है आप रेगुलर इन्टनेट से Update कर अपने कंप्यूटर को वायरस से बचा सकते है। आप इस AVG एंटीवायरस को FileHippo.com से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
9. Windows को Format करे
इन सभी टिप्स को यूज़ करने के बाद भी आपका कम्प्युटर slow चल रहा है, तो अपने कम्प्युटर को फॉर्मेट कर नया Windows Install कर दे।
10. धुल मिट्टी से रखे दूर
धुल मिट्ठी से भी कंप्यूटर की स्पीड पर असर होता है।ध्यान रहे की system को उस जगह पर रखे जहा ज्यादा धुल मिट्टी न आती हो।
Conclusion – How to Run Laptop Faster
अगर फिर भी आपका लैपटॉप सही काम नहीं कर रहा तो वक़्त है नया लैपटॉप लेने का। अगर आपका बजट अच्छा है तो नया कंप्यूटर लेने में कोई परेशानी नही है | पुराने लैपटॉप को OLX पर sale करे, उससे आधे पैसे तो आपको मिल जायेंगे और आधे पैसे ओर मिलाकर नया लैपटॉप खरीद ले।
a6xdbf http://www.LnAJ7K8QSpkiStk3sLL0hQP6MO2wQ8gO.com