आपने सुना होगा की गलतिया तो इंसानों से होती है। अगर इंसान गलतियां नहीं करेगा तो सीखेगा कैसे। हम हमारे लाइफ में बहुत सी गलतियां करते हैं और उससे कुछ सीखते है। प्रोफेशनल लाइफ में गलतियों का मतलब होता है असफलता। और प्रोफेशनली आपको सफल रहने के लिए कंप्यूटर पर डिपेंड होना जरूरी है। आज हम बात करेगे Recover Deleted Files की।
कई बार कंप्यूटर में हम ऐसी गलतियां कर लेते हैं जिससे हमारे काम में बहुत नुकसान होता है। पर आप सिर्फ कंप्यूटर पर डिपेंड है तो आपको अपने काम को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आजकल कंप्यूटर कितने एडवांस हो गए हैं की आप गलती भी कर देते हैं तो भी वह आपकी मदद कर सकते हैं। ऐसी एक गलती है अपनी important file को गलती से डिलीट कर देना। सही टेक्नोलॉजी का पता नहीं हो तो हम इसे कभी भी वापस नहीं ले सकते। तो आज हम बात करेंगे कि कंप्यूटर में डिलीट की गई फाइलों को वापस कैसे लें।
- स्मार्टफोन से गलती से डिलीट हुए डाटा को ऐसे करें रिकवर | File Explorer
- डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज को कैसे रिकवर करें
वैसे तो कंप्यूटर में डिलीट की गई फाइल सीधे डिलीट नहीं होती यह Recycle Bin में जाकर Store होती है। जिसे आप वापस Restore कर सकते हैं। पर आपने रिसाइकल बिन में भी इस फाइल को हटा दिया है फिर भी आप अपनी फाइल को रिस्टोर आसानी से कर सकते हैं।
कंप्यूटर पर अक्सर हम फालतू फाइल्स और फ़ोल्डर्स को Delete करते रहते है। कुछ लोग Shift + Del Key का use कर फाइल हेमशा के लिए Delete कर देते है। कभी कभी इस आदत की वजह से वे अपनी Important फाइल भी Delete हो जाती है जिसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। जब भी कोई फाइल डिलीट करे तो उसे Delete Key से करे। जिससे आपकी फाइल Recycle Bin में आये। फिर भी आपकी फाइल परमानेंट Delete हो गई हो तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
How Recover Deleted Files in Computer
दोस्तो यह बात हमेशा हमें ध्यान में रखना चाहिए कि कोई भी फाइल सिस्टम से तुरंत Delete नहीं होती जब तक हम उसकी जगह दूसरी फाइल न डाले। फाइल हमेशा सिस्टम में रहती है जब तक कोई दूसरी फाइल इसके एड्रेस पर ना आए। इसलिए जब आपको पता चले कि आपकी इंपोर्टेंट फाइल डिलीट हो गई है तो बिना कंप्यूटर को छेड़े आप यह रिकवरी सॉफ्टवेयर चालू कर दे। जिससे आपकी डिलीट की हुई फाइल यह सॉफ्टवेयर आसानी से रिकवर कर सकें। इन Steps को follow कर आप अपनी फाइल को recover कर सकते है ।
1 Step : इन्टरनेट से Recuva सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इनस्टॉल करे ।
2 Step : Recuva इनस्टॉल करने के बाद टेस्ट करने के लिए कोई भी फाइल डिलीट करे जिसे रिकवर किया जा सके। इस फाइल को Permanent डिलीट करे ।
3 Step : डिलीट की हुई फाइल को Recover करने के लिए Desktop पर Recuva सॉफ्टवेयर के आइकॉन पर क्लिक करे। Recuva Wizard—Next पर क्लिक करे। डिलीट की हुई फाइल का Type सेलेक्ट करे जैसे हमारी फाइल Document थी तो हम डॉक्यूमेंट पर क्लिक करेगे।
4 Step : अगर आपको पता हो की आपकी फाइल कहा से Delete हुई है तो उसका लोकेशन डाले, नहीं तो I am not sure पर क्लिक कर Next करे।
5 Step : पूरा प्रोसेस होने के बाद यह सॉफ्टवेयर आपकी फाइल Show कर देगा जिसे Recover पर क्लिक कर आप किसी दूसरी ड्राइव पर सेव कर सकते है।
इस तरह आप आसानी से अपनी डिलीट की गई फाइल प्राप्त कर सकते हैं। अगर यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में पहले से मौजूद है और इस दौरान कभी फाइल डिलीट हो जाए तो इस सॉफ्टवेयर से फाइल रिकवर करना और भी आसान हो जाता है ।
अगर कोई problem आ रही है तो video देखे । –
Related Posts
- PDF को Edit कैसे करे | How to edit PDF Files
- बिना माउस के काम करे | Basic Computer Shortcut Key Hindi
- Computer में Function Key का क्या काम है?
- कंप्यूटर या लैपटॉप में Screenshot कैसे लें?
- लैपटॉप खरीदने या कंप्यूटर | Laptop VS computer
- Voice Typing कैसे करें किसी भी Computer या Laptop पर
- क्या Smartphone वो सारे काम कर सकता है जो Laptop कर सकता है?
- कंप्यूटर कौनसा ख़रीदे – Computer Konsa Kharide
- Computer format कैसे करे? How to Format Computer
- हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे – How to Learn Hindi Typing
Leave a Reply