डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज को कैसे रिकवर करें

Whatsapp Messages Recovery – विश्वभर में WhatsApp सबसे पॉपुलर android App बन गया है। दुनिया भर के 600 मिलियन लोग इसे यूज करते हैं। इसकी पॉपुलैरिटी इसलिए ज्यादा बड़ी क्योंकि यह एक सिंपल मैसेज सेंडर एप्लीकेशन है। जिसने मोबाइल के SMS को भी पीछे छोड़ दिया है।

अकेले भारत में इसके 70 मिलियन यूजर्स हैं। जो अपने कुल यूजर का 10 परसेंट है। WhatsApp का यह दावा है कि यह हर महीने में 25 मिलियन से अधिक यूजर्स को जोड़ता है । whatsapp messages recovery

whatsapp messages recovery

Whatsapp Messages Recovery

WhatsApp आज पर्सनल के साथ-साथ बिजनेस के लिए भी काफी उपयोग में लिया जा रहा है। अपनी पर्सनल लाइफ के साथ साथ अपनी professional लाइफ भी हम इसी app पर शेयर करते हैं।

पर अचानक से कही स्मार्टफोन में खराबी से आपके सारे मेसेज डिलीट हो सकते है । इसे दुबारा रिकवर करने के लिए आपको 2 स्टेप्स लेनी होगी –

  1. Backup लेना
  2. Restore करना

कैसे ले Backup? google account whatsapp

हमे Backup हमेशा लेते रहना चाहिए तभी हम डिलीट हुए chat को वापस ला सकते है। Backup लेने से आपके सारे मैसेज और फाइलें सुरक्षित रहती है। अगर आपको अपने WhatsApp चैट का बैकअप लेना है तो इन Steps को follow करे –

  1. In WhatsApp, Go To Settings
  2. Go To Chats
  3. Tap on Chat Backup

जब आपका बेकअप प्रोसेस पूरा हो जाए तो आप इसे अपने Internal Storage में कॉपी कर ले। अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी रख सकते है।

गूगल ड्राइव में बैकअप लें- whatsapp transfer backup & restore

Google इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ा ब्रांड है इसके ढेरों प्रोडक्ट इंटरनेट पर मौजूद है। गूगल हमे क्वालिटी के साथ साथ सुरक्षा की गारंटी भी देता है।


ऐसा ही एक प्रोडक्ट है इसका गूगल ड्राइव, इसमें आप अपनी सारी पर्सनल फाइलें सुरक्षित रख सकते हैं । आप WhatsApp चैट को भी गूगल ड्राइव पर सुरक्षित रख सकते हैं। ये स्टेप्स follow करे –

  1. Open WhatsApp
  2. Go to ‘Menu’ button -> Settings -> Chats & Calls -> Chat Backup
  3. Tap on ‘Backup to Google Drive’
  4. Select a Google account that you want to associate with WhatsApp.
  5. Tap ‘Back up Over’ to choose the network you wish to use for backups – Cellular, WiFi, etc.

गूगल ड्राइव में बैकअप लेने से स्मार्टफोन की मेमोरी में बचत होती है और ये automatic बैकअप लेता रहता है। अगर आप menual बैकअप लेना चाहते है तो ये स्टेप्स follow करे –

  1. Open WhatsApp
  2. Go to ‘Menu’ button -> Settings -> Chats & Calls -> Chat Backup
  3. Tap on ‘Backup to Google Drive’ and select a Backup frequency other than ‘Never’
  4. Tap on ‘Back up’ to begin your Google Drive backup.

आपके स्मार्टफोन पर जिस gmail account से रजिस्टर किया है ये बैकअप भी उसकी गूगल ड्राइव में सेव होगा।

डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज को Restore करें – whatsapp recovery

बैकअप लेने के बाद आपकी सारी चैट सुरक्षित हो जाती है जब भी ये डिलीट हो जाये तो आप बैकअप फाइल से इसे रिस्टोर कर सकते है। अगर आपने बैकअप सिस्टम में लिया है तो ये स्टेप्स follow करे –

  1. Download WhatsApp from the Play Store.
  2. Start the application and enter your details
  3. WhatsApp will scan your phone for any previous chat history.
  4. If you have backed-up your data successfully, you will get a window that notifies you of an available backup.
  5. Restore that backup

अगर अपने गूगल ड्राइव पर बैकअप लिया है तो इस स्टेप्स को follow करे –

  1. Reinstall WhatsApp from Google Play Store or the link provided above.
  2. After verifying your phone number, you will be prompted to restore messages and media from your Google Drive account.
  3. Once the restoration process is complete, tap on ‘Next’ to see all your chats as before. Once the chats are restored, it will begin downloading media from Google Drive.

Conclusion

आपको अपने whatsapp डाटा को सेव रखने के लिए उसका बैकअप लेना होगा। इसके बाद ही आप जरूरत होने पर अपने डाटा को रिस्टोर कर सकते है।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *