Folder Password – कंप्यूटर या laptop में कुछ डाक्यूमेंट्स Confidential होते हैं जो दूसरों से शेयर करने लायक नहीं होते । जब कोई हमारा कंप्यूटर यूज करता है तो हम उसे मना भी नहीं कर पाते ।
इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को छुपाने का सबसे अच्छा तरीका है फोल्डर में पासवर्ड लगाना ।
Computer / Laptop में बहुत सारे ऐसे ऑप्शन है जिसे आप फोल्डर में पासवर्ड लगा सकते हैं ।
सबसे पहले यह जानना होगा कि आपके पास ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
यहां पर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के अलग-अलग वर्जन के लिए कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आप फोल्डर में पासवर्ड सेट कर सकते हैं –
- लैपटॉप ख़रीदे या कंप्यूटर | Laptop VS computer
- कंप्यूटर का पूरा परिचय एक पोस्ट में | What is Computer
- Zip or Rar file क्या है?
Windows 7 में Folder Password कैसे लगाएं?
विंडोज 7 में फोल्डर का पासवर्ड लगाने का Inbuilt option दिया हुआ है इसलिए इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें-
- फोल्डर पर Right-click करें.
- Properties सिलेक्ट करें.
- General tab पर क्लिक करें .
- Advanced button क्लिक करें, उसके बाद Encrypt content to secure data को सेलेक्ट करें.
- Click OK.
इस तरह यह फोल्डर लॉक हो चुका है अब आप Computer / Laptop के username and password से इसे खोल सकते हैं ।
फोल्डर पासवर्ड लगाने के सॉफ्टवेयर | Password Protect Folder Software
विंडोज 7 के अलावा विंडोस के कई नए वर्जन है जिनमें ऊपर वाला ऑप्शन मौजूद नहीं है इसके लिए हमें third-party software डाउनलोड करने होंगे.
यहां कुछ Important folder lock software है जिसकी मदद से आप फोल्डर में पासवर्ड लगा सकते हैं-
1. Folder Password Lock Pro
Features –
- यह सभी प्रकार के फाइल और फोल्डर को पासवर्ड की सुरक्षा देता है.
- फाइल और फोल्डर को hide (छुपा) सकता है.
- फाइल को modify, delete and rename करने से रोकता है.
- एक ही पासवर्ड से आप सभी फोल्डर को लॉक कर सकते हैं.
- पासवर्ड गुम हो जाने की स्थिति में Email backup password की सुविधा देता है.
- पेनड्राइव जैसे external drive के फोल्डर भी lock कर सकते हैं.
- LAN से कनेक्ट कंप्यूटर के फोल्डर में भी पासवर्ड डाल सकते हैं.
Price: Free
Website: यहाँ से डाउनलोड करे
2. Gilisoft File Lock Pro
Features –
- Clean and Compact Interface
- Quick Folder or Device Encryption
- Monitor Disk and Folder for Changes.
- Disk Wiper
Price: Free
Website: Gilisoft File Locker Pro
3. Other folder lock software list
कुछ महत्वपूर्ण फोल्डर को पासवर्ड लगाने के सॉफ्टवेयर की लिस्ट जो आपके बहुत काम आ सकती है ।
- Folder Lock
- SecretFolder
- Gilisoft File Lock Pro
- HiddenDIR
- IObit Protected Folder
- Lock-A-Folder
- Secret Disk
- Folder Guard
- WinZip
- WinRAR