Laptop में Folder password कैसे लगाये ?

Folder Password – कंप्यूटर या laptop में कुछ डाक्यूमेंट्स Confidential होते हैं जो दूसरों से शेयर करने लायक नहीं होते ।  जब कोई हमारा कंप्यूटर यूज करता है तो हम उसे मना भी नहीं कर पाते ।

इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को छुपाने का सबसे अच्छा तरीका है फोल्डर में पासवर्ड लगाना ।

Computer / Laptop में बहुत सारे ऐसे ऑप्शन है जिसे आप फोल्डर में पासवर्ड लगा सकते हैं ।

सबसे पहले यह जानना होगा कि आपके पास ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

यहां पर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के अलग-अलग वर्जन के लिए कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आप फोल्डर में पासवर्ड सेट कर सकते हैं –

Windows 7 में Folder Password कैसे लगाएं?

Folder Password

विंडोज 7 में फोल्डर का पासवर्ड लगाने का Inbuilt option दिया हुआ है इसलिए इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें-

  1. फोल्डर पर Right-click करें.
  2. Properties सिलेक्ट करें.
  3. General tab पर क्लिक करें .
  4. Advanced button क्लिक करें, उसके बाद Encrypt content to secure data को सेलेक्ट करें.
  5. Click OK.

इस तरह यह फोल्डर लॉक हो चुका है अब आप Computer / Laptop के username and password से इसे खोल सकते हैं ।

फोल्डर पासवर्ड लगाने के सॉफ्टवेयर | Password Protect Folder Software

विंडोज 7 के अलावा विंडोस के कई नए वर्जन है जिनमें ऊपर वाला ऑप्शन मौजूद नहीं है इसके लिए हमें third-party software डाउनलोड करने होंगे.


यहां कुछ Important folder lock software है जिसकी मदद से आप फोल्डर में पासवर्ड लगा सकते हैं-

1. Folder Password Lock Pro 

Folder Password

Features –

  • यह सभी प्रकार के फाइल और फोल्डर को पासवर्ड की सुरक्षा देता है.
  • फाइल और फोल्डर को hide (छुपा) सकता है.
  • फाइल को modify, delete and rename करने से रोकता है.
  • एक ही पासवर्ड से आप सभी फोल्डर को लॉक कर सकते हैं.
  • पासवर्ड गुम हो जाने की स्थिति में Email backup password की सुविधा देता है.
  • पेनड्राइव जैसे external drive के फोल्डर भी lock कर सकते हैं.
  • LAN से कनेक्ट कंप्यूटर के फोल्डर में भी पासवर्ड डाल सकते हैं.

Price: Free

Website:  यहाँ से डाउनलोड करे  

2. Gilisoft File Lock Pro

Features –

  • Clean and Compact Interface
  • Quick Folder or Device Encryption
  • Monitor Disk and Folder for Changes.
  • Disk Wiper

Price: Free

Website: Gilisoft File Locker Pro

3. Other folder lock software list

कुछ महत्वपूर्ण फोल्डर को पासवर्ड लगाने के सॉफ्टवेयर की लिस्ट जो आपके बहुत काम आ सकती है ।

  1. Folder Lock
  2. SecretFolder
  3. Gilisoft File Lock Pro
  4. HiddenDIR
  5. IObit Protected Folder
  6. Lock-A-Folder
  7. Secret Disk
  8. Folder Guard
  9. WinZip
  10. WinRAR
Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *