Computer format कैसे करे? How to Format Computer

computer format

जब हम नया Computer घर पर लाते हैं तब उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल होता हैजैसे-जैसे Computer का use बढ़ता जाता है, उसमें ऐसे files और software install हो जाता है जिसे कंप्यूटर की speed काफी slow हो जाती हैइसका कारण है बहुत सारे file और folder का बढ़ना। Computer की speed बढ़ाने और refresh करने के लिए हमे computer format करना जरुरी है।

How to Format Computer

Computer Format करने का मतलब है कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) को  मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम से हटा कर उसमें नया ऑपरेटिंग सिस्टम install करना।

What is Format a Computer 

हम सभी त्यौहार आने पर अपने घर की सफाई करते है घर को नए तरीके से decorate करते है color करते है ठीक इसी तरह computer format करना भी Computer की सफाई करना होता हैइससे कंप्यूटर बिल्कुल नए कंप्यूटर की तरह work करता है। आइये जानते हैं Computer को formate कैसे करें ?

Folder क्या है और कैसे बनाएं  What is Folder in Computer

Computer ki Speed badhane ke 10 tarike

हमें Computer Format क्यों करना चाहिए? 

  • क्या आपका कंप्यूटर काफी slow चल रहा है
  • उसमें एसे work हो रहे हैं जो आपको समझ में नहीं आ रहे
  • आप क्लिक किसी और software पर करते हैं दूसरे सॉफ्टवेयर खुल जाते हैं
  • क्या एक नॉर्मल सी file खोलने में आपका कंप्यूटर बहुत समय ले रहा है

तो दोस्तो आपके Computer को फॉर्मेट करने का समय आ गया है अगर आपके Computer में इतनी सारी चीजें एक साथ हो रही है फिर भी आप उसे फॉर्मेट नहीं कर रहे हैं तो आपके कंप्यूटर को खतरा हो सकता है उसकी hard disk Demege हो सकती है और System Crash हो सकता है इससे पहले आप अपने कंप्यूटर में नया Operating System Install कर लीजिए

What is Computer | कंप्यूटर क्या है?

सॉफ्टवेयर क्या है ? | Software Kya Hai

What is Operating System? ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?

Computer Format कैसे करें?

01. Backup

Computer फॉर्मेट करने से पहले आपको चाहिए कि आप अपने desktop पर C Drive में जो भी Important files है उसे copy कर दूसरे Drive में paste करें इसे Backup लेना भी कहते हैं

C drive ki की सारी फाइलें नहीं आती जो आपने Desktop, Picture, Download, Documents में जो भी फाइल है उसे copy कर किसी दूसरे drive me सेव कर दें


कंप्यूटर में जो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हैं उसका screenshot लेकर backup के साथ रख ले। जब नया os इनस्टॉल हो जाये to ये सारे सॉफ्टवेयर फिर से install करे। 

Bootable Divce बनाएं

अगर आप ऑपरेटिंग सिस्टम अपने Computer में इनस्टॉल चाहते हैं तो उसका bootable डिवाइस बनाएं बूटेबल डिवाइस आप डीवीडी का या पेनड्राइव में बना सकते हैं इसके लिए यह वीडियो देखें –

 

कोनसा Operating System अच्छा रहेगा?

Windows हमेशा Update Version लाता रहता है।  हमें चाहिए कि हम latest version use करें अगर आपको और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानना है तो internet पर इसके बारे में जानकारी लें। उसके बाद आप उस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने bootable pandrive बनाएं फिलहाल windows 10 बहुत ही अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करे

Windows को कैसे इंस्टॉल करें ?

Computer में windows os  install करने के लिए आपको यह Steps follow करनी होगी –

  1. अपनी bootable dvd या pendrive कंप्यूटर में लगाये
  2. अपने Computer को start करे और Boot Key (F12) को Continuously प्रेस करते रहे।
  3. option में bootable divce सेलेक्ट करे
  4. कंप्यूटर फिर से Restart होने लग जायेगा और पूरी Screen Black हो जाएगी वहां पर आपको Press Any Key show होगा  तब आपको जल्दी से कोई भी Key को Press करना है।
  5. अब आपके Window 10 ( आप जिस Windows से अपने Computer को Format करना चाहते है उसे Select करे हमने यहाँ पर Windows 10 Bootable Disc Select की है ) Disc में 2 Minute तक Read होगी|
  6. इसके End होने के बाद Installation Window Open होगी तब आप Installation Window Button पर क्लिक करके Installation Process को शुरू कर सकते है।
  7. अब एक और Installation Window Open होगी उसमे आपकी सारी Drives Open हो जाएगी जिसमे आपकी C Drive भी है। अगर आप Windows को Format करना चाहते है तो Drive Option में Click कीजिये और C Drive को Format कर दे।
  8. Drive आप्शन में आपको Drive Manage करने का Option भी मिलेगा जिसमे आप Drive C,D,E को Format और New Partition Disc भी बना सकते हो।
  9. C Drive को Format करने के बाद आपको Windows10 को Install करना है अब आप फिर से C Drive को Select करके Next Window पर क्लिक कर दे जैसे ही आप Next Button पर क्लिक करते है तो Windows10 Installation Process Start हो जाती है।
  10. लास्ट में ये आपसे कुछ बेसिक सेटिंग के बारे में पूछेगा जिसे आप सेट कर स्टार्ट कर सकते है
  11. तो दोस्तों आप Laptop Format Kaise Kare जान ही गये होंगे हमने आपको सरल भाषा में इसके बारे में बताया है जिससे आप आसानी से अपने कंप्यूटर, Laptop को Format कर सकते है।

Conclusion

किसी भी Computer में windows install करने के लिए आपको एक bootable device चाहिए install करने से पहले आप अपने files का backup ले और उसके बाद उसकी C drive को Format करें जब आपका Computer Windows Install हो जाए उसके बाद आप अपने Software इंस्टॉल करें और Windows को Update करना ना भूले

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *