इंटरनेट पर हम ढेरों जानकारियां रोज पढ़ते हैं यह हमें वेबसाइट से मिलती हैं। Website क्या है इसके बारे में हमने पिछले पोस्ट में पढ़ा था। हम इस पोस्ट में यह जानेगे की website or Blog कैसे बनाये?
पिछले कुछ सालों में इंटरनेट पर Websites और Blog की बाढ़ सी आ गई है। हर दिन हजारो नई वेबसाइट बनती है। इसका main reason website का आसानी से बनना भी है। अगर आपकी वेबसाइट की quality अच्छी है तो आप इससे income भी कर सकते है। इसी वजह से लोग वेबसाइट और ब्लॉग बनाना चाहते है।
आज से 15 साल पहले इन्टरनेट पर सिर्फ English वेबसाइट का बोलबाला था। हिंदी ब्लॉग नहीं थे क्योकि google ने google input tool नहीं बनाया था। आप की जानकारी के लिए बता दे की यह वह tool है जिसकी मदद से आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है। आज हिंदी की वेबसाइट भी इन्टरनेट पर अपना कमाल दिखा रही है।
Website कैसे बनाये?
कोई भी काम शुरू करने से पहले उसकी planning करना important होता है। आप यह decide करे की किस टॉपिक पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है। क्या आप की वेबसाइट Organization के लिए है या E commerce के लिए है या Personal ब्लॉग है। इन्टरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बहुत से तरीके मौजूद है पर हम ऐसा तरीका बता रहे है जो सबसे ज्यादा popular है।
Mind Map बनाये –
एक अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए आपको पहले पेपर वर्क करना होगा। टॉपिक का पता करने के बाद उसके वर्क और function का ग्राफ बनाये। आपके दिमाग में जो भी है उसके चित्र, कागज पर बनाये। यह आपके प्रोजेक्ट का ब्लूप्रिंट होगा। इस तकनीक को mind mapping कहा जाता है। लगभग सभी developer इसका use करते है।
- दिमाग में आने वाले विचारो को कैसे लिखे।- Mind Mapping Technique
- Software Development – सॉफ्टवेयर कैसे बनाये ?
सही Platform को चुने-
अपनी वेबसाइट का Analysis करने के बाद आपको platform को चुनना होगा जिस पर आप वेबसाइट बनाना चाहते हैं। अगर आप अच्छे डेवलपर हैं तो सीधे ही कोडिंग से डिजाइन कर सकते हैं। इसके किये आपको HTML, CSS, PHP, JAVA और बहुत सी भाषा का knowledge होना चाहिए। पर आज किसी के पास इतना टाइम नहीं है कि वह कोडिंग कर वेबसाइट को बनाए। इसीलिए अगर आप कोडिंग नहीं करना चाहते तो कोई भी एक CMS चुने।
CMS (Content Management System) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आप बिना कोडिंग के वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं। इंटरनेट पर मौजूद ज्यादातर वेबसाइट इसी CMS से बनी होती है। ऐसे ही एक CMS का नाम WordPress है जो user को ऐसा एनवायरनमेंट प्रोवाइड करवाता है जिससे यूजर आसानी से वेबसाइट को बना सके और उसे अपडेट कर सके।
WordPress क्या है?
यह CMS है जिसका यूज करके आप वेबसाइट को बना सकते हैं। इसकी डिमांड और क्वालिटी बहुत ही शानदार है। इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा ब्लॉग WordPress पर बनाई गई है। जाने माने developer भी इसे use करने की सलाह देते है। यह बिलकुल फ्री है और इसके ढेर सारे Plugin और theme वेबसाइट के function को और बढ़ा देते है।
चित्र से आप समझ सकते हैं कि WordPress कितना ज्यादा यूज किया जाता है। हमारा कहना यही होगा कि अगर आप कोडिंग नहीं जानते तो WordPress पर वेबसाइट बनाए।
Domain और Web Hosting खरीदें
एक अच्छे CMS का चुनाव करने के बाद आपको Domain और Web Hosting खरीदनी होगी। Domain वेबसाइट का यूनिक नाम होता है जिससे लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट करेंगे। Domain name website के काम से related होना चाहिए। .com, .net, .in आदी Top level domain होते हैं जो कि सर्च इंजन में जल्दी रैंक करते हैं इसीलिए इन डोमेन एक्सटेंशन को खरीदें।
Web Hosting इन्टरनेट स्पेस है जिस पर आप वेबसाइट को इनस्टॉल करते हैं। Domain और Web Hosting के लिए आपको कुछ कीमत चुकानी होगी। इन service provider से आप सस्ते में खरीद सकते है और इनकी service भी काफी अच्छी है।
- Godaddy
- Hostgator
Customize Website Setting
Domain और Web Hosting खरीदने के बाद Hosting का ID और पासवर्ड मिलेगा। जिसका यूज कर आप अपनी वेबसाइट को customize कर सकते हैं। ज्यादातर होस्टिंग प्रोवाइडर WordPress को प्रिफर करते हैं। आप सीधे WordPress को इनस्टॉल करे। सारी सेटिंग होने के बाद आपके पास होगा WordPress का id और password.
WordPress में login होने के बाद आपको Dashboard दिखाई देगा। आप इसका theme अपने हिसाब से change कर सकते हैं। यहाँ 1500 से ज्यादा theme मिल जाएगी और बहुत से plugin इनस्टॉल कर सकते है। पेज और post लिखने के लिए अलग option मौजूद है।
इस तरह आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएगी जिससे आप कुछ मिनट में एडिट कर सकते हैं ।
फ्री में Website कैसे बनाये?
अगर आप होस्टिंग और डोमेन पर खर्च नहीं करना चाहते तो आप फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं इसके लिए भी इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट और सर्विस मौजूद है। अगर आप वेबसाइट पर काम करना सीखना चाहते है तो इन दो service का use कर सकते है।
- Blogger.com
- WordPress.com
Conclusion
अगर आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो प्रोजेक्ट का map बनाये। इसके बाद सही platform चुन कर Domain और Web Hosting ख़रीदे । अभी तक WordPress से अच्छा कोई CMS नहीं है। इंटरनेट पर ज्यादातर वेबसाइट इसी में बनी है इसलिए इसके सफल होने का चांस बहुत ही ज्यादा है।
Nice post,,, Thanks for the share….Sir
Thanks
bhut hi accha blog hai website kaise banaye ye but hi acche se samjaya hai thanks admin