हमारा देश युवाओ से भरा पड़ा है, और साथ ही इनमे talent की भी कोई कमी नहीं है ।
जब ये युवा Education पूरा कर Job apply करने की सोचते है तो उनके मन में कई सवाल होते है की जॉब में selection होगा या नहीं, Interview मैं किस तरह के Questions उससे पूछे जाएंगे।
यह सभी questions हर किसी इंसान के दिमाग में आते हैं जो नई जॉब के लिए apply करता है।
जब आप interviewer के सामने अपने आप को पेश करते हैं तो वह आपका चेहरा देख कर आपको नौकरी नहीं देता, वह देखता है आपका Resume.
What is Resume रिज्यूम क्या है ?
Resume (रिज्यूम), Bio-data (बायोडाटा), Curriculum Vitae (CV)- यह वह डॉक्यूमेंट है जिसमें आप अपने आप को पेश करते हैं।
इसमें ऐसे कई points होते हैं जिससे आपके बारे में सामने वाले को पता चल सके।
रिज्यूमे ऐसे डॉक्यूमेंट है जो आपके सिलेक्शन और ना सिलेक्शन के बीच में आ सकता है क्योंकि यह first impression होता है।
अगर Resume प्रभावशाली ना हो तो आप को इसकी कीमत चुकानी होगी इसलिए हम जानते हैं की हम एक प्रभावशाली रिज्यूम कैसे तैयार कर सकते हैं।
1- Personal Detail ( व्यक्तिगत जानकारी)
रिज्यूम की सबसे basic need होती है व्यक्ति के बारे में जानकारी इसमें नाम, पिता का नाम, माता का नाम एड्रेस, जन्म दिनांक और बहुत से ऐसे ही पर्सनल चीजें हम डाल सकते हैं।
रिज्यूम में सबसे पहले पर्सनल डिटेल ही लिखी जाए ताकि interviewer को हमारा नाम आसानी से मिल जाए।
2- Contact Detail ( संपर्क जानकारी)
दूसरी सबसे important जानकारी है contact detail.
इसमें आपके address, mobile no., और email address डाले जाते हैं।
अगर आपकी website और blogs भी है तो आप उसके भी डिटेल मेंशन कर सकते हैं।
3- Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
आपकी जो highest qualification है उसे मेंशन करें।
अगर आपने बहुत सी डिग्रियां ले रखी है वह भी अलग-अलग सब्जेक्ट में तो आप उससे ही रिलेटेड डिग्री का मेंशन करें जिसमें आप work करना चाहते हैं।
जैसे आपको बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की जॉब पर अप्लाई करना है,
तो आप उस से रिलेटेड डिग्री ही उसमें मेंशन करें.
इससे interviewer को यह एहसास होगा कि आप अपनी जॉब और प्रोफेशन के लिए कितने dedicate हैं।
हो सकता है आपके 10वीं और 12वीं के मार्क्स कम हो तो आप उसे मेंशन ना करें।
वैसे भी प्राइवेट जॉब में इन नंबर का कोई वैल्यू नहीं होता, यह सिर्फ गवर्नमेंट जॉब के लिए ही होते हैं।
आप qualification को रिज्यूम के पेज के Bottom ( सबसे नीचे) में लिखें
ताकि आपके जो skill और features है वह interviewer आसानी से पढ़ सके।
4- Mention your skills (अपने कौशल का उल्लेख करें)
आपके अंदर क्या है, आप क्या करना चाहते हैं, इसके बारे में सामने वाले को बताने से वह आपकी skills को समझ सकता है।
हो सकता है आने वाले समय पर किसी प्रोजेक्ट पर भी आपको काम दे।
इसलिए अपने बारे में जो भी आपके strong points है उसे जरूर resume में mention करें जैसे-
- Communication skills: – आप किस फील्ड का नॉलेज रखते हैं और आप कैसे customer को अपना प्रोडक्ट या सर्विस दे सकते हैं इस बारे में खुलकर लिखें।
- Openness: – अगर आपको किसी नई कंपनी का मालिक बना दिया जाए तो आप उस कंपनी में क्या बदलाव लाएंगे जो दूसरे नहीं कर सकते हैं। आप क्या नया सीखना चाहते हैं क्या नया करना चाहते हैं इस बारे में लिखें।
- Creativity:- क्रिएटिविटी हर इंसान के दिमाग में होती है पर कुछ लोग उसे दबा कर रखते हैं और कुछ लोग बेपरवाह किए यूज करते हैं। आप में क्या क्रिएटिविटी है इसके बारे में लिखें।
- Commitment: – अगर आपको इस job पर रख लिया जाए तो आप इस कंपनी के लिए क्या दे सकते हैं, कितना वर्क कर सकते हैं इसके बारे में लिखें।
5- Work Experience
आपने जो अब तक काम किया है वही दिखाता है कि आप की क्वालिटी क्या है।
इसलिए अभी तक जो भी काम किया है उसकी डिटेल अपने रिज्यूम में जरूर डालें।
साथ ही आपका काम क्या था और अपने उस वर्क पर कितना समय काम किया इसे जरूर डालें।
अगर आपका कोई Work Experience नहीं है तो इस पॉइंट को ना लिखें
इसके अलावा और भी फीचर्स ऐड कर दें ताकि आपका रिज्यूम खाली ना लगे।
Resume Kaise Banaye –
अभी तक हमने resume में क्या पॉइंट डालने चाहिए इस पर चर्चा की, अब हम यह जानेंगे कि रिज्यूम कैसे बनाएं।
आप सिंपल सा रिज्यूम अपने कंप्यूटर पर बना सकते हैं इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड का यूज करना होगा।
इसके बहुत से टेंपलेट इंटरनेट पर मौजूद है जिसे आप डाउनलोड कर एडिट कर सकते हैं।
myamcat.com साइट पर आपको MS Word की टेंपलेट्स फाइल मिल सकती है।
इसके अलावा आप novoresume.com पर जाकर रिज्यूम बना सकते हैं।
इसमें पहले से ही प्रोफेशनल रिज्यूम मौजूद है जिसे आप एडिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।
बहुत सारे android app भी मौजूद हैं जिससे आप रिज्यूम बना सकते हैं।
Resume Mail Kaise Kare
कई कंपनियां रिज्यूम को मेल पर रिसीव करती है, इसलिए आपको आपके रिज्यूम को उन्हें मेल करना होता है।
इसके लिए आप gmail का यूज कर सकते हैं।
gmail के compose में जाकर आप रिज्यूम को attached कर सकते हैं और कंपनी के मेल एड्रेस पर सीधा भेज सकते हैं।
Conclusion
Resume को जितना simple रखेंगे उतना ही अच्छा होगा।
ज्यादा इधर-उधर की बातें और फालतू की qualification ना डालें।
ध्यान रहे आपका resume ही आपका चेहरा है और इससे ही आपको जॉब मिलेगी।