ई-मेल करना प्रोफेशनली बहुत जरूरी है। मार्केटिंग के लिए ईमेल करना बहुत जरूरी है अगर आप इंटरनेट पर नए हैं और आपको ईमेल करना नहीं आता तो आप यह पोस्ट पूरा पढ़ें-
इस पोस्ट में जानेंगे यह बातें-
|
Email Kaise Kare – ईमेल (Email) का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है, इंटरनेट पर ईमेल करना बिल्कुल फ्री होता है इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है पर सबसे ज्यादा पॉपुलर साइट है गूगल की gmail.com.
जीमेल (gmail) पर आप किसी भी डिवाइस से ईमेल कर सकते हैं इसके लिए आपका जीमेल पर अकाउंट होना जरूरी है। अगर आपका जीमेल पर अकाउंट नहीं है तो आप Gmail ID यहां से क्रिएट कर सकते हैं।
Gmail से ईमेल कैसे करें?
1 Step – अपने Gmail User ID and Password से लॉगिन करें।
2 Step – Compose बटन पर क्लिक करें।
3 Step – यहां आपको बॉक्स दिखाई देगा जिसमें बहुत यह फील्ड पूछी गई है –
- To – जिसे ईमेल करना है उसका ईमेल एड्रेस (Email Address) यहां पर डालें।
- Subject – आपका मेल किससे रिलेटेड है वह यहां डालें।
- CC – (Carbon Copy) अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा किए गए मेल की एक कॉपी किसी दूसरे ई-मेल पर जाए तो इसका यूज करें।
- BCC – (Blind Carbon Copy) अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा किए गए मेल की एक कॉपी दूसरे मेल पर जाए पर उस ईमेल का नाम Show नहीं हो तो इसका यूज करें।
- Attach File – मेल के साथ आप किसी डॉक्यूमेंट, फोटो और पीडीएफ को भी अटैच कर सकते हैं।
4 Step – यह इंफॉर्मेशन फील करने के बाद आप Send बटन पर क्लिक करें और ईमेल सामने वाले के अकाउंट में इनबॉक्स में आ जाएगा। अगर आप देखना चाहते हैं कि आपने क्या मेल किया है तो आप Sent में जाकर देख सकते हैं।
Compose Email ka Matlab kya hai?
हम में से कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि Compose Email क्या है मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि जब आप जीमेल से कोई मेल बनाते हैं तो उसे ही कंपोज ईमेल कहा जाता है।
ध्यान रहे दोस्तों जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं उसका ईमेल एड्रेस सही डालना बहुत जरूरी है। अगर ईमेल एड्रेस गलत डाला है तो मेल सेंड नहीं होगा।
और अगर डाला गया ईमेल किसी और का है तो आपका पर्सनल information किसी और ई-मेल पर पहुंच सकता है तो इसलिए ध्यान से और कंफर्म कर ईमेल एड्रेस फील करें।