जीमेल न्यू अकाउंट कैसे बनाएं – मोबाइल और कंप्यूटर पर

जीमेल न्यू अकाउंट – जीमेल पर अकाउंट बनाने से आप फ्री- ईमेल सर्विस का लाभ ले सकते हैं  अगर आपको नई जीमेल अकाउंट बनाना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

इस पोस्ट में जानेंगे यह बातें

  1. जीमेल क्या है?
  2. कंप्यूटर से जीमेल नया अकाउंट कैसे बनाएं?
  3. स्मार्टफोन से जीमेल पर नया अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तों इंटरनेट पर अगर सबसे ज्यादा कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल किया जाता है, तो उसका नाम है गूगल (Google). आज के समय में गूगल ने अपने आप को इतना बड़ा बना लिया है कि उसके बिना हम इंटरनेट पर कुछ भी नया नहीं कर सकते।

गूगल ने हमें इतने सारे प्रोडक्ट दिए है जिसका यूज हम हमारी डेली लाइफ में करते हैं इसी में से एक है जीमेल (Gmail).

जीमेल (Gmail) क्या है?

जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस है जिससे आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं। Gmail को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। तब ईमेल कंपनीया एक दुसरे से competition कर रही थी।

2004 में Google ने इसका बेटा वर्जन रिलीज किया। काफी अपडेट और टेस्टिंग के बाद 7 जुलाई 2009 को या पूरी तरह तैयार हो गया। आज भी इसमें अपडेट होते रहते है। इसके बारे में पूरा पोस्ट आप नीचे दिए गए लिंक से पड़ सकता है

जीमेल न्यू अकाउंट कैसे बनाएं?

कंप्यूटर पर जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं

जीमेल लॉगइन नई अकाउंट  बनाना सबसे सरल है इसके लिए आपको बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्म दिनांक और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है आप यह स्टेप्स फॉलो करके जीमेलअकाउंट बना सकते हैं-

Step -1. Google पर gmail टाइप करें या इस वेबसाइट पर जाएं Go to www.gmail.com.

Step -2. आपको एक Sign in का बॉक्स के नीचे Create Account पर क्लिक करें

जीमेल न्यू अकाउंट

Step -3. यहां आपको फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपका नाम User Name और Password डालने होंगे। ध्यान रहे User Name यूनिक होता है एक बार आपका जीमेल अकाउंट बन गया हो तो आप अपने User Name को चेंज नहीं कर सकते।


Password का लेवल डिफिकल्ट होना चाहिए जिसमें Uppercase Lowercase, Symbols और Numbers होना जरूरी है जैसे इसलिए User Name और Password सोच समझकर डालें और Next बटन पर क्लिक करें।

Step -4. गूगल वेरीफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले और मोबाइल पर आए पासवर्ड से वेरिफिकेशन को पूरा करें।

Step -5. Term to use पढ़े और Accept करें और Next पर क्लिक करें।

Step -6. आपके सामने होगा जीमेल इनबॉक्स, जिसमें कोई भी मेल प्राप्त करते हैं।

Step -7. बधाई हो दोस्तों आप अपना जीमेल अकाउंट बना चुके हैं। यूजर नेम और पासवर्ड को कहीं नोट कर ले।

मोबाइल से नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं

कंप्यूटर की तरह एंड्राइड स्मार्टफोन मैं भी आप जीमेल अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करनी होगी

Step -1. मोबाइल की Settings में जाएं

Step -2. Account सेक्शन में Google के ऑप्शन पर क्लिक करें

Step -3. अगर पहले से जीमेल अकाउंट बना है तो Add Account क्लिक करें अगर नहीं बना है तो Create Account  पर क्लिक करें।

Step -4. अपना First Name और Last Name एंटर करें।

Step -5. जन्म तारीख और जेंडर को सिलेक्ट करें।

Step -6. यहां गूगल आपको आपके नाम के अनुसार User Name सजेस्ट करेगा। पसंद आने पर सिलेक्ट करें या अलग नाम चाहते हैं तो Create a different gmail address पर क्लिक करें और नेक्स्ट करें

Step -7. अपना पासवर्ड डालें, Password का लेवल डिफिकल्ट होना चाहिए जिसमें Uppercase Lowercase, Symbols और Numbers होना जरूरी है और Next बटन पर क्लिक करें।

Step -8. अपना अपना मोबाइल नंबर डालें और जीमेल अकाउंट को वेरीफाई करें।

Step -9. Term to use पढ़े और Accept करें और Next पर क्लिक करें।

बधाई हो, आपने अपना जीमेल अकाउंट, मोबाइल से बना लिया है अब आप गूगल के प्रोडक्ट को मोबाइल में यूज कर सकते हैं।

Conclusion 

तो दोस्तों इस तरह से आप जीमेल का अकाउंट बना सकते हैं और गूगल के सभी प्रोडक्ट की सर्विस का आनंद ले सकते हैं।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *