What is Gmail – “चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए” यह गाना तो आपने सुना ही होगा। यह उस जमाने का है जब हम संदेश (Message) को पेपर में लिखकर पोस्ट किया करते थे। पोस्ट ऑफिस चिट्ठियों में भरी होती थी। पर आज पोस्ट ऑफिस और चिट्टियां गुजरे जमाने की बातें हो गई है।
इसका कारण Internet है। इसने सूचना और संदेशों को भेजने का काम आसान कर दिया। लोग घर बैठे ही अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचाने लगे। इंटरनेट तो एक माध्यम था जिसने कम्युनिकेशन को बढ़ाया पर संदेशों को इधर-उधर भेजने का कार्य एक एसी सर्विस ने किया जिसका नाम है Email.
इसका पूरा नाम Electronic Mail है। जिसमें आप कंप्यूटर में लिखकर कोई भी संदेश किसी को भी भेज सकते हैं। ईमेल को बढ़ावा देने के लिए मार्केट में बहुत सारी कंपनियों ने अपने product को उतारा जैसे – Yahoo Mail, Rediff Mail और Gmail etc.
Gmail क्या है? What is Gmail
जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस है, जिससे आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं। Gmail को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। तब ईमेल कंपनीया एक दुसरे से competition कर रही थी।
2004 में Google ने इसका बेटा वर्जन रिलीज किया। काफी अपडेट और टेस्टिंग के बाद 7 जुलाई 2009 को या पूरी तरह तैयार हो गया। आज भी इसमें अपडेट होते रहते है।
- Google क्या है?
- 22 Top Google Product जो आपको पता होने चाहिए।
- Gmail Translate विदेशी लड़कियों से बात कैसे करें?
शुरुआत में Gmail की स्टोरेज कैपेसिटी 1GB थी। पर आज आप 15 GB तक के डाटा जीमेल में स्टोर रख सकते हैं। आप गूगल ड्राइव को यूज करके इसके स्टोरेज कैपेसिटी को और बढ़ा सकते हैं। जीमेल के लिए Android app मौजूद है जिससे आप अपने एंड्रॉइड स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। कंप्यूटर में Browser से आप सीधे Gmail Login कर सकते हैं।
Wikipedia के मुताबिक जुलाई 2017 तक 1.2 अरब लोग gmail के एक्टिव यूजर थे। दिन-ब-दिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। यही नहीं gmail की Android app अब तक 1 अरब बार इनस्टॉल की जा चुकी है जो की google play store की बाकि app से कही ज्यादा है। नवंबर 2014 में गूगल ने जीमेल Android ऐप को लॉन्च किया जिससे आप अपने मोबाइल से ही ईमेल कर सकते हैं।
इसके इतने सारे यूज़र्स होने का main कारण है कि यह दुनिया भर की 72 भाषाओं को सपोर्ट करता है। आप अलग-अलग भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं।
Gmail कैसे यूज़ करें?
यह एक सिंपल एप्लीकेशन है। अगर आप जीमेल को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो हम आपको स्टार्टिंग से इसके main functions और service के बारे में बताते है।
01. Gmail Sign in New Account
अगर आप जीमेल को यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको sign up gmail create account बनाना पड़ेगा जो बिल्कुल फ्री होता है। इसे Google Account भी कहते हैं। जीमेल की वेबसाइट पर जाकर आप Create your Google Account पर क्लिक करें। आपसे जो भी इंफॉर्मेशन पूछी जाए उसे fill करते रहे और सबमिट कर दें। इस तरह आपके पास एक Email- ID और Password हो जाएगा।
- जीमेल न्यू अकाउंट कैसे बनाएं- मोबाइल और कंप्यूटर पर
- Gmail से ईमेल कैसे करें Compose Email
- जीमेल अकाउंट पर अपनी फोटो कैसे लगाएं Gmail Profile Picture
02. What is Gmail Inbox
जब आप जीमेल पर अपनी ID और Password से gmail sign in करेंगे तो सबसे पहले जो स्क्रीन आपको दिखाई देगी उसे हम gmail email inbox कहते हैं। अगर कोई आपको मेल भेजता है तो यह सीधे इनबॉक्स में आ कर स्टोर होता है।
03. Mail कैसे भेजे ? Gmail Compose Mail
Gmail से मेल भेजने के लिए आपको COMPOSE पर क्लिक करना होगा। एक विंडो open होगी जिसमे आपको भजने वाले का email address, Subject और message टाइप करे। इसमें फाइल या फ़ोटो अटैच करके भी भेज सकते हैं। यह सब होते ही Send पर क्लिक कर दें जिससे आपका मेल दिए गए ईमेल पर पहुंच जाएगा।
04. Starred
आपके मेल में कोई मेल आया है जो आपके लिये important हैं तो उसके सामने स्टार के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। आपका मेल Starred के अंदर चला जाएगा।
05. Gmail Sent Mail
जब आप किसी को मेल करते हैं तो वह Sent Mail जाकर स्टोर होता है अगर आपको यह पता करना है कि अब तक आपने कितने mail किए हैं तो आप Sent mail में जाकर यह पता कर सकते हैं।
06. What is Draft in Gmail
वे mail जिन्हें आप compose तो करते है पर sent नहीं कर पाते वह draft में जाकर स्टोर हो जाते है। आप अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को इसमें सुरक्षित रख सकते है।
07. Searching
Gmail पर आप पुराने mail को ढूढने के लिए search में जाकर mail से related keyword टाइप करे।
08. Chats
आप अपने दोस्तों से live chat कर सकते हैं।
Conclusion
इन्टरनेट पर गूगल के इतने सारे Product है जो हमे Technically Powerful बनाते है। हम सभी Product के बारे में Detail में पोस्ट डालते रहेगे । Gmail पर इसके अलावा बहुत सारे फंक्शन है जिसके बारे में हम आगे वाले पोस्ट में बताएगे।
आपने जीमेल से सभी बातों को और आप्शन को अच्छी तरह से समझाया है और बहुत उपयोग पोस्ट को शेर की है
जिसके लिए थैंक्स
gmail id me no. show hota h kya
mobile no show nahi hota hai
nahi bhai, show nahi hota hau , biut aap mobile number ko bhi email ke jaisa use kar sakte hain
काफी रोचक पूर्ण पोस्ट लिखी है आपने ऐसी पोस्ट पढ़ने में काफी मजा आता है ओर इसमें जानकारी भी आपने अच्छी दी है
थैंक्स
nice article bhai
gmail ke bare me pane bahut kuch bataya he
ishkeliye thanks
Good information
Very interesting, very good job and thanks for sharing such a fantastic blog.
King regards,
Boswell Griffin
thanks sharing for this information
Good blog sirji .
Thanks
Gmail hack hone se hume kis tarah ka nukshan ho sakta hai.
इससे आपकी पर्सनल इनफार्मेशन और प्राइवेट मेल कोई दूसरा use कर सकता है
nice post
Gmail aur email mein kya Antar hai bhi
ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक मेल सर्विस है और जीमेल google का प्रोडक्ट है जो ईमेल सर्विस provide करवाता है
Bahut Achchhi information diye hain aap gmail kya hota hai ke bare men.