Domain Name लेने से पहले ये 10 टिप्स जान ले

क्या आप नई Website शुरू करना चाहते हैं या अपना Personal Blog बनाना चाहते हैं। Website या Blog (ब्लॉग) Start करने से पहले सबसे Important चीज होती है Domain Name (डोमेन नेम)। इसी Name पर टिका है, आपका सारा Website Traffic इसलिए इसे खरीदने से पहले जानते हैं डोमेन के बारे में-

इस पोस्ट में आप  जानेगे यह Kaam Ki Bate –

  1. Domain Name क्या है?
  2. Website के लिए Domain Name क्यों जरूरी है?
  3. Domain Name लेने से पहले ये टिप्स जान ले
  4. Domain कैसे ख़रीदे ?
  5.  क्या हम Free Domain ख़रीद सकते हैं?

domain name

Domain Name क्या है?

In English –  A domain name can be any combination of letters and numbers, and it can be used in combination of the various domain name extensions, such as .com, .net and more.

जब हम पैदा हुए थे तब हमारे मां-बाप ने बहुत सोच समझकर हमारा नाम रखा था। ताकि लोग नाम को अच्छी तरह से याद रख सके। यह अलग बात है कि बड़े होकर दोस्तों ने हमें अलग अलग नाम से चिढ़ाना शुरू कर दिया हो। पर हमारा असली नाम ही हमारी पहचान होता है हर जगह।

इसी तरह Domain Name आपकी वेबसाइट का Name होता है। यह आपके Website या ब्लॉग का Address भी होता है। जिससे लोग आपकी वेबसाइट को Access कर सके।

Website के लिए Domain Name क्यों जरूरी है?

Internet पर हमारी Website को Search करने के लिए डोमेन नेम बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पास Domain Name नहीं हो, फिर भी आप वेबसाइट इंटरनेट पर लांच तो कर सकते हैं। पर इसमें Google आपकी वेबसाइट को नहीं जानेगा और यह गूगल पर Rank नहीं होगी।

आपकी वेबसाइट उस IP Address पर Show होगी जिसमें आपकी Hosting होगी जैसे –108.000.xxx.00.  इस तरह के नंबर को हमारा दिमाग याद नहीं रख पाता और हम वेबसाइट पर नहीं जा पाते।  इसी प्रॉब्लम को Solve करने के लिए हम Domain Name का Use करते हैं।

डोमेन नेम अक्षर और नंबर का Combination होता है जोकि किसी एक्सटेंशन के साथ होता है जैसे .com, .net etc.
डोमेन नेम एक Unique (यूनिक) नाम होता है मतलब। आप जिस Domain को रजिस्टर करेंगे उसी नाम का दूसरा डोमेन नेम same extension के साथ नहीं मिल सकता।

Domain Name लेने से पहले ये टिप्स जान ले

1. Domain लेने से पहले Research करें

डोमेन नेम खरीदने से पहले आपको क्या जानना होगा कि आपकी वेबसाइट किस Topic पर है। इसके बाद अपने जैसे ही वेबसाइट का जो इंटरनेट पर पहले से मौजूद है उसका एनालिसिस करें। इसके बाद अपना डोमेन नेम डिसाइड करें।


ध्यान रहे डोमेन नेम यूनिक होना चाहिए और दूसरों से अलग होना चाहिए तभी आपकी वेबसाइट का अलग Brand बनेगा।

Google Keyword Planner से पता करे की किस Keyword पर कितना ट्रैफिक और CPC (cost per click) मिल रहा है। किसी Keyword पर ट्रैफिक ज्यादा है और कंपटीशन काम है तो आप उस keyword को अपना डोमेन नेम बना सकते हैं।

2. Domain Name जो जल्दी याद हो सके

यहां आपको ध्यान रखना होगा कि डोमेन नेम ही आपकी कंपनी का ब्रांड है आप ऐसा यूनिक और Funny नाम ले सकते हैं जो लोगों की जुबान पर हमेशा रहे। इससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को लोग जल्दी याद रखेंगे और आपके ट्राफिक भी जल्दी increase होगा।

3. आपका Domain छोटा और यूनिक होना चाहिए

जहां तक हो सके .com Extension का ही डोमेन ले। अगर आप दूसरा एक्सटेंशन का डोमेन नेम लेते हैं तो आपको SEO (Search Engine Optimization) पर मेहनत करनी होगी। जिससे आपकी वेबसाइट Search Engine पर  जल्दी Rank हो।

Domain Name कैसे खरीदें?

Website की Speed का Domain Name पर कोई प्रभाव नहीं होता इसलिए आप किसी भी Domain Hosting Company से डोमन खरीद सकते हैं। जहां पर आप को सस्ते में डोमेन मिल जाए वही से खरीदें। यह कुछ कंपनी है जिसे जिससे आप डोमेन खरीद सकते हैं –

इन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप अपना डोमेन का नाम सर्च करें। Available   होने पर Price डिटेल जाने और इससे Cart मैं add करें और खरीदें। खरीदने से पहले यह अपनी वेबसाइट पर आपको रजिस्टर करवाएंगे। जिससे कर आप उनके परमानेंट कस्टमर बन सकते हैं।

क्या हम Free Domain ख़रीद सकते हैं?

जी हां दोस्तों एक वेबसाइट ऐसी भी है जिससे आप free domain name खरीद सकते हैं, पर इसका एक्सटेंशन .com नहीं होगा।  www.dot.tk  यह वह वेबसाइट है जहां पर आप फ्री में डोमेन ले सकते हैं।

अगर आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो मेरा Suggestion है आप फ्री के डोमेन के चक्कर में ना पड़े। क्योंकि ऐसे डोमेन पर वेबसाइट बनाने से आपको कोई फायदा नहीं होगा।

अगर आप वेबसाइट बनाने में नए हैं, और सीखना चाहते हैं कि wordpress और दूसरी वेबसाइट कैसे बनती है तो आप फ्री में कोई भी Domain name register करवा सकते हैं।

Conclusion

आपको जानकर खुशी होगी कि आपने website  बनाने के लिए पहला step सीख लिया है। अब जल्दी से आप अपने वेबसाईट का Domain Name Purchase करें। अगर आप ब्लॉगिंग और वेबसाइट के लेकर सीरियस है तो high level domain लेना ही अच्छा होगा जैसे .com .net etc.

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

One comment

  1. धन्यवाद ये आर्टिकल provide करने के लिए।मेरे ब्लॉग के लिए ये बोहोत ही कारीगर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *