कंप्यूटर चलाना सीखे आसानी से | Computer Basic Knowledge in Hindi

Computer Basic Knowledge in Hindi

Computer Basic Knowledge in Hindi – कंप्यूटर टेक्नोलॉजी आज के जमाने में मैं बहुत ही important concept बन गया है। हमारे डेली रूटीन लाइफ जैसे ऑफिस, घर, कॉलेज, स्कूल और यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर का बहुत ही उपयोग हो रहा है।  ऐसे में अगर हम Computer के ज्ञान से दूर रहे तो हम आज के युग में नहीं जी रहे हैं।

Computer Basic Knowledge in Hindi

यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो Computer सीखना चाहते हैं पर सही information के बिना अब तक सही ढंग से नहीं सिख सके। तो आज हम इस पोस्ट में Computer basic से  जानेंगे –

1. कंप्यूटर क्या है ? Learn Computer Fundamental

सीधे शब्दों में कहा जाए तो आज की दुनिया में Computer “सब कुछ है”। Computer के बिना कोई भी काम मुमकिन नहीं है। यह लगभग सभी काम कर सकता है जो इंसान की Productivity को बढ़ाये। हर क्षेत्र में इसका इस्तेमाल आज आम बात है ।

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो डाटा को प्रोसेस कर रिजल्ट देती है।  कंप्यूटर अंग्रेजी शब्द Compute से बना है जिसका अर्थ है गणना करना। कंप्यूटर का अविष्कार चार्ल्स बेबेज द्वारा किया गया। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमारे पोस्ट पर जाए और आप इसे पढ़ सकते हैं-

2. How to Start a Computer – कंप्यूटर चालू कैसे करे ?

Computer चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Computer को Monitor और keyboard, mouse से जोड़ना होंगा।

ध्यान रखें कि कंप्यूटर का सारे कनेक्शन CPU से जुड़े होते है और अगर एक भी कनेक्शन लूज हुआ तो आपका कंप्यूटर सही तरीके से नहीं चलेगा। इसके बाद  सीपीयू और monitor की Power cable को इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में कनेक्ट करें और शुरू करें।

इसके बाद CPU के start Button को दबाये। मॉनिटर स्क्रीन पर कुछ नंबर show होंगे इसे booting process कहा जाता है। कुछ ही समय में आपके monitor पर desktop screen दिखाई देगी।

3. Desktop क्या है ? – Computer Basic Knowledge in Hindi

जब आप कंप्यूटर को शुरू करते हैं तो सबसे पहले जो Screen आपके मॉनिटर पर दिखाई देती है उसे desktop screen कहा जाता है। डेस्कटॉप पर आपको कुछ छोटे-छोटे icons दिखाई देंगे, यह software के shortcut होते हैं जिसे आप डबल क्लिक कर शुरू कर सकते हैं।

desktop Screen

नीचे की तरफ लेफ्ट साइड में Windows Key होती है जिस पर क्लिक कर आप Computer में सारे प्रोग्राम और फंक्शन को लिस्ट के जरिए देख सकते हैं। ध्यान रहे दोस्तों विंडोज 7 विंडोज 8 विंडोज बटन में जो ऑप्शन खुलते हैं उसकी थीम अलग अलग है।

4. Taskbar क्या है और यह क्या काम आता है ?

डेक्सटॉप पर नीचे की ओर दिखाई देने वाली पट्टी Taskbar कहलाती है। टास्कबार की मदद से हम यह जान सकते हैं कि हम किस सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं और कौन सा सॉफ्टवेयर एक्टिव है।

Taskbar की मदद से ही हम एक समय में बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे वीडियो देखना गाने सुनने के साथ साथ टाइपिंग करना। वर्ड एक्सल पावरप्वाइंट में काम करना नेट चलाना आदि।

5. Date and Time कैसे चेंज करें

Date and Time टास्कबार की right side में होता है। इसे आप आसानी से चेंज कर सकते हैं। इसके दो तरीके हैं या तो आप कंट्रोल पैनल में जाकर सेटिंग में चेंज करें या फिर सीधा टास्कबार पर बने डे टाइम पर सेट करें। अगर आप चाहते हैं कि आप का टाइम और डेट ऑटोमेटेकली सेट हो जाए तो इसे सेटिंग में जाकर अपनी country ka Time zone सिलेक्ट कर कर सकते हैं।

6. अपने Computer के बारे में सारी जानकारी कैसे प्राप्त करें

दोस्तों Computer के बारे में सारी जानकारी जैसे कंप्यूटर की RAM, Hard Disk, विंडोज का वर्जन, कंप्यूटर का नाम यह सारी जानकारी आपको कंप्यूटर में आसानी से मिल सकते हैं। इसके लिए आपको This PC आइकन पर राइट क्लिक कर Properties में जाना होगा। डिटेल में जाने जानने के पढ़े हमारे पोस्ट को


7. Computer पर कौन-कौन से आइकन इंपॉर्टेंट है

जब आप पहली बार Computer यूज करते हैं तब आपके पास 4 Icons होते है  This PC, Network, Recycle Bin, Control Panel इसके आलावा एक फोल्डर होता है जिस पर आपके पीसी का नाम लिखा होता है।

8. Folder क्या होता है – Computer Basic Knowledge in Hindi

Computer पर फोल्डर का use वही होता है जो हमारे रियल लाइफ होता है। फोल्डर में हम हमारी पर्सनल फाइल रख सकते हैं और फोल्डर में आप नाम दे सकते हैं। जिससे किसी दूसरे यूजर को पता चलेगा कि यह फोल्डर किससे रिलेटेड है।

फोल्डर को हम कंप्यूटर में कहीं पर भी बना सकते हैं आप चाहे तो इसे डेक्सटॉप पर बनाये या अपनी हार्ड डिस्क ड्राइव में बनाये। फोल्डर को हम कहीं पर भी कॉपी कर सकते हैं और इसके जितने चाहे कॉपी बना सकते हैं।

9. What is Software

आम भाषा में Software को कंप्यूटर की आत्मा कहा जा सकता है। जैसे आत्मा दिखाई नहीं देती ऐसे ही software भी दिखाई नहीं देता पर होता है। Computer को काम करने के लिए Software की जरूरत होती है। बिना software कंप्यूटर बेजान सी चीज़ है।

हमारे बहुत सारे काम जो हम Computer पर करते है जैसे फाइल बनाना, डॉक्यूमेंट बनाना, इन्टरनेट चलाना, ऑनलाइन शोपिंग, विडियो देखना, गाने सुनना etc. सभी software की मदद से ही होता है। और अधिक जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

10. Operating System kya hai ?

ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामो का वह समूह है जो Application सॉफ्टवेयरों को कंट्रोल करने और चलाने में मदद करता है। साथ ही यह यूजर और कंप्यूटर के बीच Interface करवाता है। जिससे यूजर को कंप्यूटर चलाने में कोई परेशानी ना हो। अधिक जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

11. Hardware Kya Hai

Computer 2 major element से बना है हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर। जिसमें सॉफ्टवेयर तब तक कुछ नहीं है जब तक आप हार्डवेयर को इंस्टॉल ना करें। मतलब सॉफ्टवेयर group of instruction है जो कि Computer हार्डवेयर में install होते हैं और उसे manage करते हैं।

दूसरी और Hardware is the collection of all the parts you can physically touch. मतलब सभी पार्ट जिन्हें आप छु सकते हैं उसे hardware कहा जाता है। हमारी बॉडी के अनुसार हमारा शरीर एक हार्डवेयर है और आत्मा सॉफ्टवेयर है। Computer में मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, CPU और बहुत से हार्डवेयर में आते हैं। उनको समझने के लिए इसका टाइप में बांटते हैं। ज्यादा जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे

12. इंटरनेट क्या होता है

जब दो या दो से ज्यादा  Computer आपस में किसी cable से कनेक्टेड होते हैं तो वह डाटा का लेनदेन कर सकते हैं। इसे network कहा जाता है। जब बहुत सारे network जो सारे दुनिया में है आपस में मिल जाते है तो वह इंटरनेट बनाते हैं। इंटरनेट, इंटरनेशनल नेटवर्क ऑफ कंप्यूटर हैं। ज्यादा जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे

13. Computer Memory क्या होती है

Computer Memory वह Device होती है जिसमें हम कोई भी फाइल या फोल्डर परमानेंट Save रख सकते हैं। Computer मेमोरी 2 तरह की होती है –

  1. Primary Memory
  2. Secondary Memory

प्राइमरी मेमोरी वह होती है जिस में कोई भी डाटा परमानेंट सेव नहीं रह सकता है यह Computer की स्पीड को बढ़ाने के काम आती है Example RAM. जितनी ज्यादा रैम होगी उतना ही आपका कंप्यूटर फास्ट चलेगा। Secondary Memory permanent storage है जिस में डाटा सेव रहता है जैसे हमारी हार्ड डिस्क।

14. Pendrive क्या है?

यह एक डिवाइस है जिसकी मदद से आप कोई भी फाइल या फोल्डर एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं ।वक्त के साथ-साथ Computer पेनड्राइव इस्तेमाल बहुत सी चीजों में होने लग गया है। इससे आप स्मार्ट फोन का डाटा भी Computer में डाल सकते हैं और अपने टीवी स्मार्ट टीवी में वीडियो देख सकते हैं या गाने सुन सकते हैं।

Conclusion – Computer Basic Knowledge in Hindi

दोस्तों यह कंप्यूटर के बारे में कुछ बेसिक जानकारी है उम्मीद है इससे आपको बहुत से टॉपिक क्लियर होंगे। अगर आपके दिमाग में इस पोस्ट से related कोई question है तो comment करे।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *