हेलो दोस्तों, पिछले कई सालों से आपने Blogging के बारे में बहुत सुना होगा तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि Blog क्या है और इसे क्यों किया जाता है?
इस पोस्ट में आप जानेगे यह Points –
|
दोस्तों, पहले जब TV, इंटरनेट और Smartphone (स्मार्टफोन) नहीं थे, तो लोग अपने ज्ञान को किताबें पढ़कर बढ़ाते थे। वह कई सारी किताबें पढ़ उनका Analysis अपनी डायरी में लिखते थे इससे उनका ज्ञान एक जगह store हो जाता था।
यह सब आप आज भी कर सकते हो, पर बढ़ते समय पर हमारे पास इतना time नहीं है कि हम book लिखें और उसके बाद कंप्यूटर में type करवाएं और उस बुक को publish करें। अपने पैसों से यह सब करना बहुत ही महंगा होता है।जब उन्हें लगता है कि उन्हें बहुत सारा Knowledge सीख लिया है, तो वह अपने नाम से कोई भी Book मार्केट में पब्लिश करते थे।
इसलिए दोस्तों आज के Digital जमाने में हमारे पास ऐसे Platform आ गए हैं जिसमें हम हमारे Knowledge को दूसरों को Share कर सकते हैं इसी में से एक है Blog (ब्लॉग) लिखना या Blogging करना।
What is Blog – ब्लॉग क्या होता है?
In English – A blog (shortening of “weblog”) is an online journal or informational website displaying information in the reverse chronological order, with latest posts appearing first. It is a platform where a writer or even a group of writers share their views on an individual subject.
Blog एक information से भरी हुई website होती है जिसमें लोग हर दिन अपने post लिख सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें Writer अपनी information दूसरों तक पहुंचा सकता है।
History of Blogging | ब्लॉगिंग का इतिहास
Blog की Starting 90 के दशक में हुई, जहां पहले लोग इसे Online Diary (ऑनलाइन डायरी) के नाम से जानते थे और अपनी डायरी रोज लिखते थे। आज के जमाने में Blogging (ब्लॉगिंग) पूरी तरह से बदल गया है। आज लोग अपनी Personal life और interest को ब्लॉगिंग के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
सन1999 मैं एक popular website launch हुई जिसका नाम था Blogger.com. जिसे बाद में 2003 मैं google ने खरीद लिया। तब से लेकर अब तक Blogger.com फ्री Blog बनाने के लिए use कि जाती है।
इसी साल 2003 में अभी का दुनिया का नंबर वन Blogging platform (ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म) रिलीज हुआ जिसका नाम था WordPress.
Website और Blog मैं क्या Difference है?
Blog एक website का प्रकार है जो कि किसी 1 person या small group of person के द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इसमें नए Post को लिखना मुख्य काम होता है। example – our blog – www.kamkibat.com
जबकि Website Static nature की होती है जिसे किसी बड़ी कंपनी द्वारा बनाया जाता है। यह कंपनियां अपने product की मार्केटिंग और सर्विस देने के लिए इन वेबसाइट को बनाती है। Example – paytm, flipkart, amazon etc.
- Website क्या है ? What is Website
- Website कैसे बनाये? How to Make Website
- इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google AdSense
- Free Website कैसे बनाएं
आसान भाषा में एक Blog एक Website हो सकता है पर एक Website कभी Blog नहीं हो सकता।
Blog or Website – Which One is Better?
अगर आप इस फील्ड में नए हैं तो आप को जानना होगा कि आपका लक्ष्य क्या है? अगर आपका लक्ष्य प्रोडक्ट की मार्केटिंग और बेचना है, तो आप website बनाएं, वेबसाइट बड़ा Difficult है इसलिए आपको डेवलपर को हायर करना होगा।
अगर आपका लक्ष्य सिर्फ लोगों तक Information पहुंचाना है तो आप आज से ही Blogging करना स्टार्ट कर सकते हैं।
Blogging करने के क्या फायदे हैं ? Benefits of Blogging?
अगर आप ब्लॉगिंग करना शुरू कर रहे हैं कि ब्लॉगिंग ( Blogging) से आप बहुत पैसा कमाएंगे और रातो रात अमीर हो जाएंगे, तो आप कोई और काम कर ले और ब्लॉगिंग ना करें।
यह बात सच है कि ब्लॉगिंग से बहुत सहारा पैसा आप कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको पहले बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी।
जैसे एक अच्छा सिंगर (गायक) दिल से गाता है तो ही उसकी आवाज अच्छी निकलती है, और लोग उसे पसंद करते हैं। वैसे ही ब्लॉगिंग में भी जब तक आप दिल से नहीं लिखेंगे तब तक आप ब्लॉगिंग में Success नहीं हो सकेंगे।
एक Blogger अपने मोटिवेशन से कोई ब्लॉग स्टार्ट करता है। बहुत सारे इसे एक डायरी की तरह लिखना पसंद करते हैं। और आप इसे एक क्रिएटिव आइडिया की तरह भी प्रजेंट कर सकते हैं। ब्लॉगिंग पूरी तरह आपके interest पर टिकी हुई है।
यह कुछ Benefits (फायदे) है जिससे जो आपको Blogging करने से मिलते हैं-
- आप लोगों तक अपने विचार और आइडिया को पहुंचा सकते हैं।
- लोगों तक नई क्रिएटिविटी और टैलेंट को पहुंचा सकते हैं।
- लोगों की मदद कर सकते हैं।
- सोशल मुद्दों पर अपनी राय दे सकते हैं और लोगों की राय ले सकते हैं।
- जब आपकी ब्लॉक में ट्रैफिक हो जाए तो आप उससे बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं।
- E-Commernce वेबसाइट के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
Blog structure कैसा होना चाहिए?
आप ब्लॉक के Structure को अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं Blog का Structure ऐसा होना चाहिए कि आपके ज्यादातर post पर यूजर की नजर पड़े। यह कुछ कॉमन Features है जो कि एक ब्लॉक में होने चाहिए-
- Header with the menu or navigation bar
- Main content area with highlighted or latest blog posts
- Sidebar with social profiles, favorite content, or call-to-action
- Footer with relevant links like a disclaimer, privacy policy, contact page, etc.
Conclusion
आज इंटरनेट का जमाना है तो हर एक पर्सन के पास एक अपना पर्सनल Blog होना चाहिए, जिसमें वह अपने Knowledge को शेयर कर सके। ताकि आने वाली पीढ़ी और बाकी के लोग एक दूसरे से कुछ सीख सके।
Google की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ब्लॉगिंग करने वालों को Support करता है और उन्हें Income प्रोवाइड करता है ताकि वह अपने काम को बिना रुकावट कर सके। Google को इसके लिए धन्यवाद.