मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये | Mobile Factory Reset

क्या आपका Android Mobile Phone बहुत ही Slow चल रहा है, क्या उसमें ऐसे work  हो रहे हैं जो आपकी समझ से बाहर है, क्या आपके एंड्रोइड मोबाइल की Battery जल्दी लो हो जाती है अगर ऐसा हो रहा है, तो आपके Mobile Factory Reset करने का समय आ गया है।

इस पोस्ट में आप  जानेगे यह Points –

  1. Mobile Factory Reset करना  क्या होता है?
  2. हमें Mobile Factory Reset कब करना चाहिए?
  3. Mobile Reset कैसे करें?
  4. Samsung Mobile Reset कैसे करें?
  5. Redmi Mobile Reset कैसे करें?
  6. Mobile Factory Reset करने के बाद क्या करे?

1. Mobile Factory Reset करना  क्या होता है?

In English – Has your smartphone suddenly frozen or stopped responding? Most of the time, restarting your phone should fix the problem. However, in some more serious cases, you have to resort to a factory reset. 

 जैसे कंप्यूटर में बार-बार Virus( वायरस) आ जाते हैं  तो उसका System अजीब सा work करने लग जाता है। ऐसे ही Mobile भी में भी एक Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) होता है, जिसका नाम है Android (एंड्राइड)। हमारे बार-बार कई सारे Apps Install और Remove करने और कई तरह का वर्क करने से इसमें ऐसी फाइल बन जाती है जो कि इसके प्रोसेसर पर दबाव बनाती है। और आपका मोबाइल Hang होने लगता है और Slow हो जाता है।

इन सभी Problems का एक ही Solution है  Mobile Reset  या Restore करना। इससे आपका phone नए मोबाइल की तरह वर्क करता है।

2. हमें Mobile Factory Reset कब करना चाहिए?

आजकल इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी Apps है जिससे हम इंस्टॉल करना चाहते हैं, फिर बाद में उससे रिमूव कर देते हैं। कई सारे गेम खेलने से भी हमारा मोबाइल हैंग होता है। आपको चाहिए कि आप  कम से कम साल में 1 बार या ज्यादा से ज्यादा 2 बार  मोबाइल रिस्टोर करें। ताकि आपके मोबाइल की लाइफ लंबी हो जाए।

जब आप अपना मोबाइल किसी को Sale कर रहे हैं तब आपको जरूर मोबाइल रिस्टोर करना चाहिए जिससे आपकी पर्सनल डाटा और जीमेल आईडी उस मोबाइल से हमेशा के लिए हट जाए।


3. Mobile Factory Reset कैसे करें?

Create Backup – बैकअप लेना किसी भी डिवाइस के लिए सबसे जरूरी है। आपके Mobile डिवाइस में मौजूद Important Files को  किसी और डिवाइस या कंप्यूटर में कॉपी करें, क्योंकि मोबाइल रिस्टोर करने के बाद इसमें मौजूद सारा Data Delete हो जाता हैं। इसलिए आपको इन files का backup अपनी कंप्यूटर, मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव में रखना चाहिए-

  1. Important Documents
  2. Camera Photos and videos and massages
  3. Contacts Export in Pendrive
  4. Gmail Id Password

सभी मोबाइल में Mobile Factory Reset करने का ऑप्शन होता है यहां हम Samsung और Redmi मोबाइल की रिसेट करने की Steps बता रहे हैं जिससे आप फॉलो करें –

4. Samsung and Mobile Factory Reset kaise kare?

Mobile Factory Reset

  1. Go to Settings, then General Management.
  2. From there, tap on Reset, which you can find at the bottom.
  3. You will see three options – Reset settings, Reset network settings and Factory data reset.
  4. Tap Factory Reset. You should then see a long list of accounts, apps, etc. which will be erased from your phone.

5. Redmi Mobile Factory Reset kaise kare?

Mobile Factory Reset

  1. Go to Settings, then Additional Settings.
  2. From there, tap on Backup & Reset, which you can find at the bottom.
  3. Tap Erase all Data (Factory reset). You should then see a long list of accounts, apps, etc. which will be erased from your phone.

6. Mobile Factory Reset करने के बाद करें?

जब Mobile Reset प्रोसेस को पूरा हो जाए, उसके बाद अपने Gmail अकाउंट से मोबाइल में Login करें। इसके बाद google play store में जाकर आपकी पुरानी एप्स जो जरूरी है उन्हें इंस्टॉल करें।

जो Backup Data लिया था वह सारा डाटा मोबाइल में कॉपी करें, Contacts को import करें।

Conclusion 

तो दोस्तों इस तरह आप अपने Mobile को Reset कर सकते हैं और उसे नया बना सकते हैं। अब आप अपने मोबाइल की Slow Process प्रोसेस से परेशान ना हो। उम्मीद करते हैं आपको यह मोबाइल रिसेट की टिप्स अच्छी लगी हो। किसी परेशानी के लिए हमें नीचे कमेंट कर बताएं धन्यवाद।

 

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *