मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर में कैसे देखें। Android Screen Share to PC

Android Screen Share to PC – हम सब जानते हैं कि स्मार्टफोन जिंदगी का ऐसा हिस्सा बन चुके हैं जिसके बिना हम रह नहीं सकते। स्मार्टफोन में ऐसे बहुत से फीचर्स है जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है। 

ऐसा ही एक फीचर्स हम आपके सामने लेकर आये है जिससे आप मोबाइल स्क्रीन को  कंप्यूटर ( mobile screen mirroring on pc ) पर देख सकते हैं और और उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं, तो आइए शुरू करते हैं –

Android Screen Share to PC

बिना एप्लीकेशन के मोबाइल के स्क्रीन कंप्यूटर पर कैसे देखें – Android Screen Share to PC

Windows लाया है ऐसा ऑप्शन जिससे आप अपने Mobile to Computer Screen Share कर सकते हैं इसके लिए 2 कंडीशन है –

  1. PC में विंडोस का नया वर्जन windows 10 इंस्टॉल होना चाहिए और WIFI होना जरूरी है ।
  2. आपका एंड्राइड डिवाइस मैं Screen Mirroring support होना चाहिए

इसके बाद यह स्टेप्स फॉलो करें –

  1. Windows Setting –  System settings – Projecting to this pc पर क्लिक करें
  2. Mobile Setting – More Network – Screen Mirroring पर क्लिक करें

आपका मोबाइल डेक्सटॉप के वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद आप उसे डेक्सटॉप से Allow करें। आपकी मोबाइल स्क्रीन आपके कंप्यूटर पर दिखने लग जाएगी आप उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।


एंड्राइड एप्लीकेशन से मोबाइल के स्क्रीन कंप्यूटर पर कैसे देखें – 

Sreen Mirroring Samsung Note 9

ऊपर वाले तरीके से मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर में देखने में थोड़ी कठिनाई है क्योंकि इसके लिए आपके मोबाइल फोन में Screen Mirroring ऑप्शन होना जरूरी है जो हर किसी मोबाइल में नहीं होता।

साथ ही कंप्यूटर में windows 10 और वाईफाई भी होना जरूरी है, इसलिए यह तरीका सबसे अच्छा है आप इससे किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में चला सकते हैं

सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में एक ऐप इंस्टॉल करे  जिसका नाम है Screen Stream Mirroring Free इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।

ऐसी बहुत सारी Apps है जिससे हम मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर में देख सकते हैं पर हम आपको यही App Suggest करेगे, क्योकि यह एप्प फ्री है और साथ ही ज्यादा पॉपुलर भी है।

Mirror PC Screen to Android

mobile on computer

Share Mobile Screen on PC

App Install हो जाने के बाद एंड्रॉयड फोन को USB से कंप्यूटर से  जोडे। कंप्यूटर में कोई भी Browser (Chrome) ओपन करे अपने ब्राउज़र पर ये  IP एड्रेस डाले – http://192.168.43.1:5000/screen

mobile on computer

जैसे ही आप IP एड्रेस enter करते हैं तो आपको Browser पर  मोबाइल की स्क्रीन नजर आएगी। अब आप जैसे जैसे अपनी स्क्रीन पर वर्क करेंगे ऐसे ही उसका वीडियो आप अपने ब्राउज़र पर देख सकते हैं और इसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

आप जैसे जैसे अपने मोबाइल पर मूवमेंट करते हैं वैसे ही आपको आपके ब्राउज़र स्क्रीन पर मोबाइल का मूवमेंट दिखेगा, यह बहुत ही आसान है।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *