जवानी की यह आदत आपको भारी पढ़ जाएगी – Hindi Motivational Stories

Hindi Motivational Stories

Hindi Motivational Stories – एक व्यक्ति ऑफिस से घर लोटा, उसने  जब दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर चार पांच लोग बैठे हुए थे। सभी लोगों ने अच्छे कपड़े पहने थे और उस व्यक्ति को अच्छी तरह से जानते थे।

लेकिन उनमें एक शख्स ऐसा भी था जिसकी उम्र करीब 50 से 70 वर्ष के बीच में थी। उसने फटे हुए जूते, गंदे कपड़े पहने हुए थे, जो देखने में बहुत बीमार से नजर आ रहा था।

वो व्यक्ति भी उनके बीच बातें करने के लिए बैठ जाता है। वह उस गंदे और गरीब जैसे दिखने वाले आदमी से पूछता है कि आप क्या करते हो? आप की हालत इस प्रकार कैसे हो गई है?

इसपर वह बूढ़ा व्यक्ति बोलता है – उसकी हालत का जिम्मेदार कोई और नहीं वह खुद है।

जब मैं कॉलेज में था तब बड़े बड़े सपने देखा करता था। कॉलेज पास होने के बाद कई जॉब ज्वाइन किए लेकिन फिर भी मैंने सपने देखने बंद नहीं किए।

सपनों में मैं खुद को बहुत बड़ा आदमी बनते हुए देखता था, मेरे पास पैसा हो, गाड़ी हो, अच्छा घर हो, सब कुछ हो, लेकिन इन सपनों को पूरा करने के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाता था।

Hindi Motivational Stories 

बस मैं सुबह शाम अपनी नौकरी किए जा रहा था। आधे समय अपनी नौकरी को बचाने की तरकीब सोचा करता था। ऐसा करते करते मैंने 10 साल तक नौकरी की लेकिन मेरे पास बचत के नाम पर कुछ नहीं था।

सैलरी के पैसों को अपने शौक पूरे करने में खर्च कर देता था। मेरे पास भी महंगे मोबाइल फोन, अच्छे जूते, ब्रांडेड कपड़े सब कुछ हुआ करते थे। सैलरी के आते ही  फिल्म, पार्टी, सैर-सपाटे में बिजी हो जाया करता था। और महीने के अंत में मेरे पास कुछ नहीं बचता था।

10 साल नौकरी करने के बाद अचानक से कम्पनी ने मुझे नौकरी से निकाल दिया। अब मेरे पास ना तो कोई नौकरी थी और ना ही अपने सपने पूरे करने के लिए पैसे। यहां तक की पढ़ाई के लिए पैसे खत्म होने के कारण मैं कुछ और भी नहीं कर सकता था।

अचानक से मेरी दुनिया ही बर्बाद हो गई। कुछ दिन तो अपने दोस्तों के रहमों करम पर पलता रहा। लेकिन दोस्तों ने भी एक एक करके मुझे किनारा करना शुरु कर दिया था। अब मेरे पास घर जाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा था।


Inspirational Stories in Hindi

घर जाकर मै घर वालों पर बोझ बन गया। कई साल ऐसे ही गुजर जाने के बाद जब मेरी उम्र 40 साल की हो गई तो अब कंपनी में इंटरव्यू के लिए कॉल करना भी बंद कर दिया। मेरे पास पैसे नहीं होते थे तो मैंने पास के एक छोटे से स्कूल में टीचर बहुत कम सेलरी पर बच्चों को पढ़ाना शुरु किया।

मेरे सभी शोक खत्म हो चुके थे। मुझे महीने में इतने ही पैसे मिलते थे की मै सिर्फ अपना पेट भर सकू। आज मुझे यह काम करते हुए 10 साल हो गए हैं और आज मेरी उम्र 50 साल है।  यह कहते हुए उस गंदे और बीमार आदमी ने अपनी बात को यहीं विराम दिया।

पूरी बात सुनने के बाद उस व्यक्ति ने पूछा कि आप हैं कौन? तब उस बूढ़े व्यक्ति ने बताया कि मैं और कोई नहीं, तुम्हारा ही आने वाला कल हु, जो फ्यूचर से किसी तरह तुम्हें सिर्फ यह बात समझाने के लिए आया हूं।

जब वह व्यक्ति उसे गौर से देखता है तो उसे पता चलता है कि यह सच में उसका ही रूप है वह अपने आप को इस स्थिति में देखकर चिंतित हो जाता है ।

Best Motivational Story in Hindi

दोस्तों अपने आपको उस व्यक्ति की जगह रख कर देखें कि आप आज जो कर रहे हैं उसके हिसाब से आपका फ्यूचर क्या होगा?

अगर आप उस बूढ़े व्यक्ति की जगह होते तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? क्या अब भी आप अपने शौक पूरे करेंगे?  आप क्या अपने सपने पूरे करना शुरू कर देंगे? क्या आप कुछ ऐसा करेंगे जिससे आपका फ्यूचर बदल जाए?

इसके बाद भी कल से शुरू करेंगे या अभी टाइम आने दो, या मेरे पास इतने पैसे नहीं है इस तरह बहाने बनाते रहेंगे।

अगर आप अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहते हैं तो अपनी जिंदगी का एक भी सेकंड बर्बाद ना करें और उसका पूरा इस्तेमाल कर सफलता को प्राप्त करने की दिशा की ओर बढ़ जाए, अच्छा समय वही है जहां से आप काम की शुरुआत करते हैं ।

Hindi Motivational Stories – समय ना लगाओ तय करने में

समय ना लगाओ तय करने में, आपको करना क्या है,वरना समय तय कर लेगा कि आपका क्या करना है।
Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *