Hindi Stories With Moral and Pictures – एक संत बहुत दिनों से नदी के किनारे बैठे थे, एक दिन किसी व्यकि ने उससे पुछा – आप नदी के किनारे बैठे-बैठे क्या कर रहे हैं। संत ने कहा – इस नदी का जल पूरा का पूरा बह जाए इसका इंतजार कर रहा हूँ।
व्यक्ति ने कहा – यह कैसे हो सकता है? नदी तो बहती ही रहती है सारा पानी अगर बह भी जाए तो, आप को क्या करना। संत ने कहा – मुझे दुसरे पार जाना है। सारा जल बह जाए, तो मैं चल कर उस पार जाऊँगा।
उस व्यक्ति ने गुस्से में कहा – आप पागल नासमझ जैसी बात कर रहे हैं, ऐसा तो हो ही नही सकता।
तब संत ने मुस्कराते हुए कहा – यह काम तुम लोगों को देख कर ही सीखा है। तुम लोग हमेशा सोचते रहते हो कि जीवन मे थोड़ी बाधाएं कम हो जाएं, कुछ शांति मिले, फलाना काम खत्म हो जाए तो सेवा, साधन -भजन, सत्कार्य करेगें।
जीवन भी तो नदी के समान है यदि जीवन मे तुम यह आशा लगाए बैठे हो, तो मैं इस नदी के पानी के पूरे बह जाने का इंतजार क्यों न करूँ।
- अपनी परेशानियों को कैसे करे दूर ? Motivational Hindi Story
- भाग्य उदय कब होगा? Sone ki Kahani
- गरीब और अमीर की प्रेरणादायक कहानी Garib Aur Amir ki Kahani
Hindi Stories With Moral and Pictures – समय ना लगाओ तय करने में
Varna samay tay krega ki apka kya krna hai
Emotional Quotes in Hindi – घड़ी सुधारने वाले
Lekin Samay khud sudharna padta hai.
घड़ी सुधारने वाले बहुत मिल जाते हैं,
लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है। Read More
Hindi Stories With Moral and Pictures
jo samay ko vichar kar karya karta hai
उसी का कार्य सिद्ध होता है,
जो समय को विचार कर कार्य करता है
Shayari Picture – वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।
tab aapko apne vartman me fokas karne ki jarurt hai.
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।Read More