समय ना लगाओ तय करने में – Hindi Stories With Moral and Pictures

Hindi Stories With Moral and Pictures – एक संत बहुत दिनों से नदी के किनारे बैठे  थे, एक दिन किसी व्यकि ने उससे पुछा – आप नदी के किनारे बैठे-बैठे क्या कर रहे हैं।  संत ने कहा – इस नदी का जल पूरा का पूरा बह जाए इसका इंतजार कर रहा हूँ।

 व्यक्ति ने कहा – यह कैसे हो सकता है? नदी तो बहती ही रहती है सारा पानी अगर बह भी जाए तो, आप को क्या करना। संत ने कहा – मुझे दुसरे पार जाना है। सारा जल बह जाए, तो मैं चल कर उस पार जाऊँगा।

 उस व्यक्ति ने गुस्से में कहा – आप पागल नासमझ जैसी बात कर रहे हैं, ऐसा तो हो ही नही सकता।

तब संत ने मुस्कराते हुए कहा – यह काम तुम लोगों को देख कर ही सीखा है। तुम लोग हमेशा सोचते रहते हो कि जीवन मे थोड़ी बाधाएं कम हो जाएं, कुछ शांति मिले, फलाना काम खत्म हो जाए तो सेवा, साधन -भजन, सत्कार्य करेगें।

जीवन भी तो नदी के समान है यदि जीवन मे तुम यह आशा लगाए बैठे हो, तो मैं इस नदी के पानी के पूरे बह जाने का इंतजार क्यों न करूँ।

Hindi Stories With Moral and Pictures  – समय ना लगाओ तय करने में


Samay na lagao tay karne me, apko kya karna hai,
Varna samay tay krega ki apka kya krna hai

समय ना लगाओ तय करने में, आपको करना क्या है,
वरना समय तय कर लेगा कि आपका क्या करना है। Read More
 

Emotional Quotes in Hindi – घड़ी सुधारने वाले

Ghadi Sudharne wale bahut mil jaate hai,
Lekin Samay khud sudharna padta hai.
घड़ी सुधारने वाले बहुत मिल जाते हैं,
लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है। Read More

 

Hindi Stories With Moral and Pictures

hindi shayari5

Usi ka karya sidhh hota hai,
jo samay ko vichar kar karya karta hai
 
उसी का कार्य सिद्ध होता है,
जो समय को विचार कर कार्य करता है
 

Shayari Picture – वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।

Shayari Picture

 
Jab bhavish dhundhla padne lag jata hai,
tab aapko apne vartman me fokas karne ki jarurt hai.
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।Read More
Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *