बिना माउस के काम करे | Basic Computer Shortcut Key Hindi

Computer  में हमारी काम करने की क्षमता को बढ़ा दिया है इसका मुख्य कारण है कंप्यूटर के ऐसे Shortcut key  जो हर किसी को पता नहीं होते इस पोस्ट में हम जानेंगे कि सबसे बेसिक कंप्यूटर शॉर्टकट की जो सभी एप्लीकेशन में वर्क करते हैं।

Shortcut key

इसके पहले पोस्ट में हमने F1 से लगाकर F12 तक की शॉर्टकट की बस के बारे में जानना था जिसे Function Key कहा जाता है।

Basic Computer Shortcut Key Hindi

Shortcut 

Description

Alt+F

File menu options in current program.

किसी भी चालू प्रोग्राम के फाइल मीनू को खोलने के लिए हम इस शॉर्टकट की का उपयोग करता है।

Alt+E

Edit options in current program.

किसी भी चालू प्रोग्राम में एडिट ऑप्शन (cut, copy, paste etc.) खोलने के लिए हम इसका उपयोग करते हैं है।

Alt+Tab

Switch between open programs.

अगर आप एक साथ बहुत से प्रोग्राम पर वर्क कर रहे हैं तो आप इस शॉर्टकट से  उन प्रोग्राम में जा सकते हैं।

F1

View help information (F1 is used by almost every Windows program to display help).

किसी भी करंट प्रोग्राम की हेल्प ऑप्शन खोलने के लिए।

F2

Rename a selected file.

किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए।

F5

Refresh the current program window.

कंप्यूटर मैं जब हम काम करते हैं तो कई ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो ऑटोमेटिकली चालू हो जाते हैं और कंप्यूटर की स्पीड को स्लो करते हैं रिफ्रेश करने से कंप्यूटर की स्पीड अच्छी हो जाती है।

Ctrl+N

Create a new or blank document in some software, or open a new tab in most Internet browsers.

नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए या ब्राउज़र में लाया टैब खोलने के लिए इस शॉर्टकट का यूज किया जाता है।

Ctrl+O

Open a file in the current software.

चालू प्रोग्राम में उसी से रिलेटेड दूसरी फाइल को खोलने के लिए।

Ctrl+A

Select all text.

जब आप कंप्यूटर में काम कर रहे हैं तो Ctrl+A सभी सॉफ्टवेयर में अलग-अलग वर्क करता है। जैसे वर्ड में है सभी टेक्स्ट सिलेक्ट हो जाते हैं वैसे ही डेक्सटॉप पर सभी आइकन select हो जाते हैं और ड्राइव में सभी फोल्डर।

Ctrl+B

Change selected text to be bold.

किसी टेक्स्ट को बोल्ड (गहरा) करने के लिए।

Ctrl+I

Change selected text to be in italics.

किसी टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए।

Ctrl+U

Change selected text to be underlined.

किसी टेक्स्ट के नीचे अंडरलाइन करने के लिए।

Ctrl+F

Open find window for current document or window.

किसी भी प्रोग्राम में किसी फाइल या फोल्डर या टेक्स्ट की खोज करने के लिए

Ctrl+S

Save current document file.

काम को सेव करने के लिए।

Ctrl+X

Cut selected item.

किसी आइटम को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए।


Shift+Del

Delete Programs and Files Permanently.

जब हम किसी फाइल को डिलीट करना चाहते हैं तो Delete की प्रेस करते हैं वह फाइल सीधे रिसाइकल बिन में चली जाती है। Shift+Del key  से फाइल कंप्यूटर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है।

 

Ctrl+C

Copy selected item.

किसी आइटम को कॉपी करने के लिए।

Ctrl+Ins

Copy selected item

यह भी Ctrl+C की तरह किसी आइटम को कॉपी कर सकता है।

Ctrl+V

Paste

Copy या Cut किए गए आइटम को Paste किया जाता है।

Shift+Ins

Paste

Ctrl+V की तरह ही वर्क करता है।

Ctrl+Y

Redo last action.

जब हमसे कोई गलती हो जाती है तो हम Ctrl+Z से उसे पहले की पोजीशन में ला सकते हैं। Ctrl+Y शॉर्टकट Ctrl+Z का उल्टा होता है।

Ctrl+Z

Undo last action.

गलती से हुआ काम को पहले की पोजीशन में लाने के लिए।

Ctrl+K

Insert hyperlink for selected text.

किसी नॉर्मल टेक्स्ट मैं link इंसर्ट करने के लिए ताकि वह दूसरे किसी लोकेशन पर हमें ले जा सके।

Ctrl+P

Print the current page or document.

प्रिंट करने के लिए यह जरूरी है कि आपके कंप्यूटर में प्रिंटर कनेक्ट हो और उसका ड्राइवर भी मौजूद हो।

Home

Goes to beginning of current line.

किसी लाइन में सबसे आगे जाने के लिए।

 

Ctrl+Home

Goes to beginning of document.

डॉक्यूमेंट के शुरू में जाने के लिए।

End

Goes to end of current line.

किसी लाइन के अंतिम में जाने के लिए।

Ctrl+End

Goes to end of document.

डॉक्यूमेंट के अंतिम छोर तक जाने के लिए।

Shift+Home

Highlights from current position to beginning of line.

स्टार्टिंग से लेकर करंट पोजीशन तक की लाइन को हाइलाइट करने के लिए।

Shift+End

Highlights from current position to end of line.

करंट पोजीशन से लेकर लास्ट लाइन तक हाइलाइट करने के लिए।

Ctrl+Left arrow

Moves one word to the left at a time.

Ctrl+Right arrow

Moves one word to the right at a time.

Ctrl+Esc

Opens the Start menu.

Start menu को खोलने के लिए।

Ctrl+Shift+Esc

Opens Windows Task Manager.

टास्क मैनेजर को खोलने के लिए। टास्क मैनेजर में हम हमारे करंट प्रोसेसऔर प्रोग्राम को देख सकते हैं और सीपीयू पर बढ़ रहे दबाव को भी देख सकते हैं।

Alt+F4

Close the currently active program.

चालू प्रोग्रामों को बंद करने के लिए।

Alt+Enter

Open the properties for the selected item (file, folder, shortcut, etc.).

किसी भी आइटम की प्रॉपर्टी (साइज, file type, name etc.) देखने के लिए।

Alt+PrntScr

Create Screen Shot for Current Program

किसी भी करंट प्रोग्राम का स्क्रीनशॉट लेने के लिए यह शॉर्टकट का यूज किया जाता है।

 

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *