लैपटॉप या मोबाइल में Screenshot कैसे लें?

आज  टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो चुकी है पहले लोग सिर्फ बताने पर ही किसी काम के होने का यकीन कर लेते थे, पर आज हर बात का proof मांगते है इसीलिए एक फीचर है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर या मोबाइल पर current वर्क का फोटो ले सकते है, इसे screenshot कहते है।

Screenshot क्या होता है?

अभी जो आप कंप्यूटर या आपके मोबाइल पर स्क्रीन देख रहे हैं उसकी ही इमेज फाइल बना देना देना (screenshot) स्क्रीनशॉट कहलाता है। जैसे यह स्क्रीनशॉट जो मैंने अभी इस पोस्ट को लिखते वक्त लिया है-

स्क्रीनशॉट आप किसी को शेयर भी कर सकते हैं और आपकी प्रॉब्लम को बता भी सकते हैं।

स्क्रीनशॉट कैसे प्राप्त करें  – How to Take Screenshots on Windows 10

  1. कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट प्राप्त करने के लिए आप को उसके कीबोर्ड पर एक स्पेशल key को प्रेस करना होगा इसका नाम है PrntScr.
  2. Key को प्रेस करने के बाद आप Paint एप्लीकेशन में जाएं और वहां जाकर paste कर दें और उसे सेव कर दे जिससे एक .jpg फाइल आपके कंप्यूटर पर बन जाएगी।
  3. आप MS Office के सभी सॉफ्टवेयर में स्क्रीनशॉट डाल सकते हैं।
  4. Alt+ PrntScr से भी आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

क्या Screenshot का कोई सॉफ्टवेयर है? Sniping Tool Free Download

जी हां दोस्तों आप स्क्रीनशॉट का सॉफ्टवेयर भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंस्टॉल कर सकते हैं इसका नाम है Postimage.


स्क्रीनशॉट करने के मामले में यह सॉफ्टवेयर बहुत ही शानदार है इसमें सिर्फ आपको PrntScr बटन दबाना होता है और save बटन पर क्लिक करना होता है ऑटोमेटिकली आपको एक इमेज फाइल दे देगा जिससे आप अपने कंप्यूटर पर सेव रख सकते हैं।

स्मार्ट फोन में Screenshot कैसे ले? How to take Screenshot in Mobile

हर एंड्राइड फोन अलग है, और हर फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका भी अलग है हालांकि एंड्राइड 4 सुप्पोर्टर ने पॉवर और वॉल्यूम डाउन कुंजी कॉम्बो के साथ स्क्रीनशॉट लेने का सभी के लिए आसान तरीका पेश किया हैं लेकिन कुछ लोग, जिन्हें इसका पता नहीं है उनके लिए ये मुश्किल हो सकता है।

सैमसंग कंपनी के फोन में Screenshot कैसे लें –

  • गैलेक्सी 8 में: पॉवर और वॉल्यूम-डाउन बटन एक साथ कुछ देर के लिए दबाएँ रखें।
  • गैलेक्सी 7 और इससे नीचें वाले फोन में: कुछ सेकंड के लिए होम और वॉल्यूम बटन दबाएँ रखें।

क्या Screenshot लेने के लिए कोई ऐप है

अगर आपको नहीं पता कि आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट का कौन सी key है तो आप एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। google play store में screenshot app download करें। जिसकी मदद से आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Conclusion 

Screenshot Images बहुत ही काम की होती है इससे आप बहुत से क्रिएटिव वर्क कर सकते हैं। जहां कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान होता है, वही स्मार्ट फोन में स्क्रीनशॉट के लिए स्पेशल key सेट होता है। आप सॉफ्टवेयर और एंड्रॉयड ऐप की मदद से भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *