दोस्तों आपने smart TV के बारे में तो जरूर सुना होगा। Smart TV जिसमें आप मोबाइल की स्क्रीन को आसानी से TV में देख सकते हैं और smartphone के फीचर्स का लाभ उठा सकता है। पर अब smart TV हो गया है पुराना अब Android TV का जमाना आ गया है।
हेल्लो दोस्तों काम की बात में आपका स्वागत है। हमारे ब्लॉग में हम उन बातो को लाते है जो जानने लायक है इसलिए एसी जानकारी प्राप्त करने के लिए आते रहे हमारे ब्लॉग पर।
What is Android TV
यह एक TV की तरह दिखने वाला device है जिसमे एंड्राइड operating system install होता है। यह smart TV का एडवांस version है जिसे आप smartphone की तरह चला सकते है। इस टीवी में आप बहुत से काम कर सकते है
- Youtube, netflix के video और मूवीज देख सकते है।
- वेबसाइट या ब्लॉग पढ़ सकते है ।
- Android app use कर सकते है ।
- Most popular android game खेल सकते है।
- Voice search का feature उसे कर सकते है।
- Live टीवी चेनल प्रोग्राम देख सकते है।
- External sound device कनेक्ट कर चला सकते है।
अपनी टीवी को Android TV में कैसे बदले?
दोस्तों Android टीवी बहुत मंहगा होता है पर हम आज इस पोस्ट में बता रहे कि आप अपनी साधारण TV को Android TV में कैसे चला सकते है ।
जी हां दोस्तों इसके लिए डिवाइस मार्केट में उपलब्ध है जिसे Xiaomi कंपनी ने बनाया है। यह वही कंपनी है जिसके मोबाइल की डिमांड आजकल इंडिया में बहुत ज्यादा है। क्योंकि इसके feature और quality बहुत शानदार होती है। खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
Setup box की तरह दिखने वाला यह device Mi Box जिसे Xiaomi कंपनी ने बनाया है। इसे आप अपने normal TV के HDMI पोर्ट में कनेक्ट कर आसानी से एंड्रॉयड टीवी बदल सकते हैं। यह amazon पर मिल रहा है जिसे अब तक हजारो लोगो ने ख़रीदा है और सब के reviews अच्छे आ रहे है। Xiaomi Mi Box के यह कुछ फीचर्स जान ले –
- Quad-core CPU
- 2GB DDR3 RAM
- 8GB eMMC Flash
- Bluetooth gamepad support
- USB unlimited storage expansion
Conclusion
तो दोस्तों जमाना तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब सारा काम इंटरनेट पर होने लग गया है। आजकल TV भी स्मार्ट की जगह android हो गई है तो क्यों ना हम भी अपने आप को थोड़ा अपडेट कर एंड्रॉयड टीवी इस्तेमाल करें।
Smart tv box se computer work jaise ms excel word par kam kar kar skate hain
नहीं , यह सिर्फ टीवी जैसे use कर सकते है