Who Viewed my FB Profile – कई बार हमें यह पता करना होता है कि facebook profile को कौन देख रहा है।
लड़के तो इसी आस में रहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लड़कियां हमारी प्रोफाइल को विजिट करें। पर Facebook में ऐसा कोई फंक्शन नहीं दिया जिससे हम यह जान सके कि हमारी प्रोफाइल कौन देख रहा है।
पर हम आज आपको ये बतायेगे कि कैसे जाने की हमारी फेसबुक प्रोफाइल कौन देख रहा है?
Facebook पर हम 2 तरीके से जान सकते हैं कि हमारी प्रोफाइल कौन देख रहा है –
1. Computer पर जाने – Who Viewed my FB Profile
इसे जानने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में Facebook profile को ओपन करें और टाइमलाइन पर क्लिक करें।
- माउस से Right Click कर View page Source पर क्लिक करें।
- Ctrl + F दबाकर “InitialChatFriendsList” वर्ड Find करें।
- आपको कुछ नंबर दिखाई देंगे यह 100 से ज्यादा हो सकते हैं ये उन विजिटर की ID है जो आपको रेगुलर ली विजिट करते हैं।
- इसे कॉपी करके facebook.com/ ID पर Paste कर Enter कर दें।
आप के सामने होगी वह profile जो आपको विजिट कर रहा है।
इस Computer trick से आप अपने विजिटर को आसानी से देख सकते हैं पर यह बहुत ही कठिन है। 100 से ज्यादा id देखने में बहुत टाइम लग जाता है और यह बहुत बोरिंग है। हमारे पास दूसरी trick है जो और भी आसान है।
- हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे -; How to Learn Hindi Typing
- फोटो की साइज़ कम करने के तरीके – Decrease Resolution of Image
2. Smartphone से जाने –
एक Android ऐप install करे जिसका नाम है Visitors & Followers Tracker इसे आप अपने एंड्राइड फ़ोन पर install करें और अपनी facebook ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
इसमें आपको बिना copy paste करे ही सारे विजिटर की लिस्ट show हो जाएगी। इसमें कुछ फीचर्स ऐसे है जिसमें आप ये भी जान सकेगे की आपको ज्यादातर विजिट कौन कर रहा है।