Typing Speed Kaise Badhaye – दोस्तों चाहे हम किसी भी फील्ड के हो Computer से रिलेटेड कोई ना कोई काम हमें हमेशा करना ही होता है। दिक्कत तब आती है जब हम Computer के ज्यादातर काम करने में बहुत टाइम लगाते है। इसका कारण है Keyboard और typing का नॉलेज नहीं होना। इससे professional life में हम दुसरो से पीछे रह जाते है।
Typing Speed Kaise Badhaye
हम कितनी भी apps या software यूज कर ले, पर हम बिना typing सीखे computer में कोई काम नहीं कर सकते हैं। typing speed कम होने की वजह से हम कई jobs में पिछड़ते जाते हैं और दूसरे एंप्लोई हम से आगे निकल जाते हैं। तो आइए दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपनी typing स्पीड कैसे बनाएं-
क्या मैं typing सीख सकता हूं?
जी हां। आप भी Computer में typing आसानी से सीख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना होगा। कोई बुक्स नहीं पढ़नी होगी। सिर्फ अपने हाथों का इस्तेमाल करना होगा। याद रखे की सीखना भी एक कला होती है। आप जितना सीखेंगे उतने ही अच्छे कलाकार बन पाएंगे।
हर skill सीखी जा सकती है बस आपकी इच्छा शक्ति होनी चाहिए। आप बिल्कुल typing सीख सकते हैं और इसमें महारत हासिल कर सकते हैं।
हमें typing क्यों सीखनी चाहिए?
दोस्तों हो सकता है कि आप मोबाइल पर बहुत अच्छी typing कर सकते हैं या आप बोलकर ही हिंदी में या English में typing कर सकते हैं। कई जगह ऐसी होती है जहां सिर्फ typing का ही काम होता है।
इसके लिए किसी भी voice typing software का use नहीं किया जा सकता। इसलिए हर तरह से technology से अपडेट रहने के लिए हमें typing सीखनी चाहिए।
ज्यादातर लोग typing से दूरी बनाते हैं क्योंकि उन्हें वह पसंद नहीं है, पर मैं यह बताना चाहूंगा कि typing करना बहुत ही आसान होता है। typing सीख लेने से आप कंप्यूटर पर अपनी पकड़ मजबूत बना सकते हैं।
अब आपका सवाल होगा कि मैं typing कैसे सीख सकता हूं? इसके लिए हमारे पास कुछ points है –
01. Computer से दोस्ती करें
Computer से दोस्ती करने का मतलब है कि आप कंप्यूटर के नजदीक रहे। जितना आप Computer को समझेंगे उतना ही आपके लिए उस पर काम करना आसान होगा। अगर आप नए हैं तो Computer पर हर काम को सीखने की कोशिश करें ।
ज्यादातर लोग कंप्यूटर तभी चलाते हैं जब उन्हें कोई गाना सुनना, वीडियो देखना, गेम खेलना या net चलाना हो। typing जैसे प्रोफेशनल skill पर कोई ध्यान नहीं देता। इसलिए जब भी आप Computer चलाएं तो पहले typing की प्रैक्टिस करें।
What is Computer | कंप्यूटर क्या है?
कंप्यूटर चलाना सीखे आसानी से | Computer Basic Knowledge in Hindi
Computer के बारे में सारी जानकारी कैसे पता करे?
02. कीबोर्ड पर हाथ कैसे जमाए?
कुछ लोग typing करते समय कीबोर्ड पर देखते हैं और अलग-अलग उंगलियों से टाइप करते हैं, पर मैं यह बताना चाहूंगा कि यह तरीका बिल्कुल गलत है। इससे आप typing तो कुछ हद तक सीख सकते हैं पर इसकी speed नहीं बढ़ा सकते।
टाइपिंग करते समय आपके हाथ इस पोजीशन में होने चाहिए। आप इस पोजीशन से कीबोर्ड के हर key पर अपनी उंगली पहुंचा सकते हैं। typing करने का सही तरीका है अपनी आंखें मॉनिटर पर और हाथ की बोर्ड पर होने चाहिए। जब typing करे तो सिर्फ उंगलिया ही हिलनी चाहिए हाथ नहीं।
03. दिन में 2 घंटा typing की प्रेक्टिस करें
आप हर रोज दिन में 2 घंटा किसी भी समय typing करें। यह 2 घंटे एक साथ नहीं हो तो भी चलेगा। आप 15 – 15 मिनट के लिए भी typing कर सकते हैं। बस आपको इतना ध्यान रखना है कि Computer जब भी चलाए तो 15 मिनट की typing करें, उसके बाद दूसरे काम करें।
typing सीखना शुरू करने के लिए आपको typing tutor अपने Computer में इंस्टॉल करना होगा। कुछ typing tutor है जिसकी मदद से आप जल्दी से typing सीख सकते हैं।
04. Best Free Typing Test Software
इन्टरनेट पर बहुत से typing सॉफ्टवेर है हम बतायेगे वह सॉफ्टवेर जिससे सीखना बहुत अच्छा है –
- Rapid typing Tutor
- KeyBlaze
- typing Trainer
- Max Type Pro
- Stamina typing Tutor
- TIPP 10 typing Software
13 Best Free PC Software जो आपके नए Computer के लिए है जरूरी
05. Typing Speed Test
Internet पर कई वेबसाइट है जो typing speed test free में देती है। इसे देते रहने से आपके अन्दर confidence बढेगा और जल्दी typing सीख लेंगे।
इसमें टाइम लिमिट होती है और टेस्ट के बाद आपको result भी बताता है। गूगल पर typing speed test free सर्च करने पर जो भी रिजल्ट आये आप उस टेस्ट को दे सकते है।
06. मुझे typing करना बोरिंग लगता है क्या करू ?
आप में से बहुत सारे यूजर ऐसे होंगे जिन्हें typing करना बोरिंग लगता है। पर अगर हम इसे खेल खेल में सीखे तो आप इसे आसानी से सीख सकते है। आप अपने interest के लिए लिखे।
दोस्तों लिखने का शौक तो हम सभी को होता है। कितना अच्छा होगा कि आप जो लिखना चाहते हैं उसे MS Word में टाइप करें। किसी पेपर का article या कोई story जो आपको पसंद हो या आपके notes. आप उसे MS Word में टाइप करें।
आपकी typing शुरू में slow होगी पर अपनी interest से कुछ लिखने पर आपको typing करने में बोरियत भी नहीं होगी और आप के notes भी तैयार हो जाएंगे।
07. Keyboard पर बिना देखे टाइप कैसे करें?
दोस्तों हर skill सीखने के लिए थोड़ी मेहनत तो लगती है। आप आज से ही typing स्टार्ट कर देंगे और कल से आप बिना देखे टाइप कर ले ऐसा नहीं है। बिना देखे keyboard से type करने के लिए आपको बहुत practice करनी होगी पर यह मुश्किल नहीं है।
ज्यादा से ज्यादा आप 15 दिन तक, 2 घंटे भी प्रैक्टिस कर लेंगे तो भी आप इतने बेहतर हो जाएंगे कि बिना देखे कीबोर्ड पर टाइप कर सके। इसके लिए आपको ऊपर वाली पोजीशन में अपने हाथ की बोर्ड पर रखे और typing tutor की मदद से type करे।
08. हिंदी typing कैसे सीखे?
हिंदी और इंग्लिश typing दोनों में ज्यादा फर्क नहीं होता। अगर आप अपनी उंगलियां सही तरीके से कीबोर्ड पर रख रहे है तो हिंदी typing मुश्किल नहीं है।
हिंदी typing सीखने से पहले English typing सीखे। क्योंकि इंग्लिश typing सीखने के बाद आपकी उंगलियां keyboard पर set हो जाएगी। जिसका फायदा आपको हिंदी typing में होगा। हिंदी typing को हम दुसरे पोस्ट में explain करेंगे।
Conclusion
Typing speed बढ़ाने के लिए आपको दिन में 2 घंटे रोज़ typing करनी ही चाहिए। और अपना सारा काम computer में करना चाहिए। Regular practice से आप 15 से 20 दिन में ही typing में महारत हासिल कर लेंगे।
thanks for the information