Motivational Thought in Hindi – शराब से ज्यादा नशा धन का होता है, शराब का नशा तो दो चार घंटे बाद ही उतर जाता है, लेकिन धन का नशा तो जिन्दगी बर्बाद करने के बाद ही उतरता है।
अच्छी किताबें और अच्छे लोग…
तुरंत समझ मे नही आते, उन्हे पढना पडता है।
दुनिया मे सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो चाहे वो अपना हो या अपनो का।
कमाल का हौसला दिया रब ने हम इन्सानो को,
वाकिफ हम अगले पल से भी नही और वादे कर लेते है जन्मों के।।
अच्छे बनने के लिए, कभी किसी के बुरे वक्त का इंतजार ना करो।।
आप अपनी मंजिल पर कभी पहुँच नहीं पायेगे,
अगर आप रास्ते में भोंकने वाले हर कुत्ते को पत्थर मारेगे।।
मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नहीं होती,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती है।
पैसा और शाबाशी लेना तो सब चाहते है,
देना कोई नहीं चाहता।।
समंदर बड़ा होकर भी अपनी हद मे रहता है,
इन्सान छोटा होकर भी अपनी हद भुल जाता है।
बादशाह तो वक्त होता है,
इंसान तो युँ ही गुरूर करता है।
Motivational Thought in Hindi
रिश्तो की अहमियत को समझें, इन्हें जताया नहीं निभाया जाता है
आलसी व्यक्ति का न तो भविष्य होता है न ही वर्तमान।
चाय मे चीनी और गलत लोगो से नजदीकी
– कम ही रखनी चाहिए…
सच्चे इंसान को हमेशा, झूठे इंसान से ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।
- बुराई करना कैसे पाप है ? Achi Achi Kahaniya
- जैसा खाओ अन्न वैसा होवे मन Rasbhari Kahaniya
- सबसे शक्तिशाली कौन है? Baccho ki Kahani
अंहकार और पेट जब बढ़ जाता है,
तो इंसान चाह कर भी गले नहीं मिल सकता…
उडने दो मिट्टी को कहाँ तक उडे़गी…
हवा का साथ छुटेगा तो जमीन पर आ गिरेगी।
हम नीद मे सपने देखते है, लेकिन ईश्वर हमे हर दिन नींद से जगाकर
उन सपनो को पुरा करने का एक मौका देते है।
किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो,
क्योकि किसी ने कहा है, कि जो लोग फुल बेचते हैं उनके हाथ मे खुशबु अक्सर रह जाती है।