20 जिंदगी की कड़वी लेकिन सच्ची बातें – Zindagi Today Thoughts in Hindi

Today Thoughts in Hindi
आप हमेशा इतने छोटे बनिये
कि हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिए कि आप जब उठे,
तो कोई बैठा ना रहे।

जो इंसान बहुत ज्यादा गुस्सा करता है,
वह उतना ही ज्यादा प्यार भी करता है,
और उसका दिल भी उतना ही अधिक साफ होता है।

जिंदगी में कभी कभी अपनों से हारना सीखो,
देख लेना जीत जाओगे तुम ।

धन ना हो तो रिश्ते उंगली पर गिने जाते हैं,
और धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते हैं यही सच है।

किसी को कमजोर मत समझो
तकदीर को बदलने में वक्त नहीं लगता ।

ना किसी का फेंका हुआ मिले,
ना किसी का छीना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिला यह भी, तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले।

कौन कहता है जैसा ‘संग वैसा रंग’ ?
इंसान लोमड़ी के साथ नहीं रहता फिर भी’ शातिर’ है!
इंसान शेर के साथ नहीं देता फिर भी ‘क्रूर’ है!
और तो और इंसान जो कुत्ते के साथ रहता है
फिर भी ‘ वफादार’ नहीं है!

Today Thoughts in Hindi


Today Thoughts in Hindi

जो लोग अपनी गलती नहीं मानते,
वह आपको अपना कैसे मानेंगे।

मोह खत्म होते ही
खोने का डर भी निकल जाता है,
चाहे दौलत हो, कोई वस्तु हो,
रिश्ते हो, या जिंदगी ।

इंसान सब तरह की मार सहन कर सकता है
सिवा किसी अपने के द्वारा दिए गए धोखे की मार के।

कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी
सबसे ज्यादा खतरनाक होती है,
क्योंकि वह उस समय वार करता है,
जब हम कल्पना भी नहीं कर सकते ।

यूं ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलियां,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है ।

शुक्र करेगा तो पाएगा,
गुरूर करेगा तो गवएंगा ।

अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो कि
जो भी तुम्हें खोएगा यकीनन रोएगा।

चाय में चीनी और गलत लोगों से नजदीकी
कम ही रखनी चाहिए ।

कैलेंडर हमेशा तारीख बदलता है,
पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती है
जो कैलेंडर को ही बदल देती है,
इसलिए सब्र रखें, वक्त हर किसी का आता है
बस मेहनत करते रहिए ।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *