WhatsApp को कंप्यूटर में कैसे चलाये? – Whatsapp from Desktop

आज आपके सामने है ऐसी ट्रिक जिससे आप Whatsapp from Desktop में आसानी से चला सकते है। दोस्तों आजकल WhatsApp का चलन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। यह सिर्फ सोशल ऐप ही नहीं है, यह हमारे professional लाइफ के भी काम आ रही है ।

Whatsapp from Desktop

व्हाट्सएप को कंप्यूटर में क्यों चलाना चाहिए? Whatsapp from Desktop

व्यापार को बढ़ाने के लिए –  Business Whatsapp for PC

इसके जरिए लोग अपने business  का प्रमोशन करते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट रहते हैं। 

व्हाट्सएप को कंप्यूटर पर चला कर हम कम समय में ढेरो फाइल WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं और अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं।

डॉक्यूमेंट कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए

कई बार हमें व्हाट्सएप पर ऐसे डॉक्यूमेंट आते हैं जिसके प्रिंट हमें निकालनी होती है या उसे कंप्यूटर में सेव करना होता है मोबाइल से डाउनलोड कर कंप्यूटर में भेजने में हमें बहुत ही दिक्कत आती है।

इसलिए अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सीधे कंप्यूटर में खोलकर आप भेजी गई इंपॉर्टेंट फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप को कंप्यूटर में कैसे चलाएं – Whatsapp on Computer

01. Whatsapp Web for PC

दोस्तों WhatsApp ने एक ऐसा जबरदस्त फीचर  दिया है जिससे हम ब्राउज़र के जरिए WhatsApp को कंप्यूटर में चला सकते हैं।


इसके लिए आप WhatsApp की वेबसाइट पर जाए  और उसके WHATSAPP WEB टेब पर क्लिक करे।

आपके सामने QR Code होगा और उसे  स्मार्टफोन में WhatsApp – Menu – WhatsApp Web पर क्लीक कर स्कैन करे। WhatsApp आपके ब्राउज़र पर शो हो जायेगा।

whatsapp on computer

02.Download Whatsapp Web app for PC

दूसरा सबसे आसान तरीका है कि आप WhatsApp सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में डाउनलोड कर करे । इसके लिए आप WhatsApp की वेबसाइट पर जाये और DOWNLOAD टैब पर क्लिक करे।

 Windows PC के लिए नीचे DOWNLOAD WHATSAPP FOR Mac or Windows PC लिंक पर क्लिक कर कंप्यूटर पर डाउनलोड करे और इंस्टॉल करे।

इंस्टॉल करने के बाद WhatsApp – Menu – WhatsApp Web पर क्लीक कर स्कैन करे।

whatsapp on computer

आपके सामने होगी WhatsApp की स्क्रीन जिसे आप कंप्यूटर में भी चला सकते हैं। अगर इस steps को फॉलो करने में आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो हमें कमेंट करे। जिससे आपकी प्रॉब्लम कमेंट के जरिए solve कर सकें।

 ऐसे ही पोस्ट और नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ने के लिए आते रहिए हमारी वेबसाइट पर। और हमें Facebook,  Twitter और Google पर लाइक कीजिए सब्सक्राइब कीजिए।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *