Smartphone vs Laptop दोनों मै से कौन सा ज्यादा अच्छा काम कर सकता है ये जानने के लिए हमे इसके detail में जाना होंगा तो आइये शुरू करते है-
Laptop क्या है
लैपटॉप एक पोर्टेबल device है जिसे कंप्यूटर को अपडेट कर बनाया गया है इसमें वह सभी काम हो सकते है जो कंप्यूटर में होते है इसमें कई हाई operating systems इंस्टाल किये जा सकते है
और हर operating सिस्टम के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर use किये जा सकते है इसे कही भी ले जा सकता है इसलिए आजकल pc से ज्यादा laptop को लोग पसंद कर रहे है इसमें आप बहुत सारे काम कर सकते है जैसे
- Office Work
- Graphics Design, Photoshop, Corel, Pagemaker
- Coding, Editing
- Typing
- Professional Work
Smartphone क्या है
यह basically हाथ में रहने वाला छोटा device है इसका operating सिस्टम एंड्राइड है जो काफी पोपुलर है google play store में काफी सारी app मोजूद है जो की आपके बहुत सारे काम आसानी से कर सकती है जो laptop नहीं कर सकता।
Smartphone vs Laptop
मान लीजिये आपको दिल्ली से जयपुर जाना जय आपके पास 2 चॉइस है 1- बाइक से 2- कार से, तो आप किसमें जाना पसंद करेगे? सभी का जवाब कार की होंगा। क्योकि बाइक से इतना लम्बा सफ़र आराम दायक नहीं होंगा। और रास्ते में कई मुश्किल का सामना करना पढता है और कार में आप आराम से जा सकते है।
इसी example को कंप्यूटर और smartphone के नजरिये से देखे आपका काम smartphone में भी हो सकता है पर लिमिटेड, पर कंप्यूटर पर आप ज्यादा देर काम कर सकते है।
laptop और smartphone की बराबरी नहीं की जा सकती laptop में आप 4 घंटे बैठ कर काम कर सकते है वह मोबाइल पर 1 घंटे भी नहीं कर सकते।
इसके आलावा laptop के सॉफ्टवेयर जैसे MS OFFICE, Photoshop, Hindi typing, सॉफ्टवेयर development, इन्टरनेट etc आप smartphone से नहीं चला सकते। यहाँ आप मनोरजन से रिलेटेड app ही चला सकते है जैसे tiktok, facebook, insta, pubg etc.
Conclusion
इसलिए हमे नहीं लगता की smartphone वह सभी काम कर सकता है जो एक laptop या pc कर सकता है अगर एसा होता तो smartphone चलाने वाली कंपनी खुद pc या laptop की जगह smartphone से काम कर रहे होते। ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करे हमारे ब्लॉग में