Save Money From Salary – पैसा हाथ की मेल है। यह कहावत तो आपने बहुत बार सुनी ही होगी। कुछ लोग बहुत सारी income करते हैं फिर भी वह पैसों के लिए तरसते हैं जबकि कुछ लोगो की income उनसे कम है फिर भी उनके पास बहुत सारे पैसे होते हैं।
ऐसे लोग अपनी salary से money save करना जानते हैं और अपने फिजूल खर्चों को भी कम करना जानते हैं। पहले जमाने में लोगों के पास इतने कम खर्चे थे। न मोबाईल थे, न इंटरनेट थे। न इतने थियेथर थे न बड़े मॉल थे। आज अमीरों का तो पता नहीं पर मिडिल क्लास और उससे नीचे कि फैमेली के लोगों की income कब आती है और कब चली जाती है वह पता भी नहीं चलता।
हमें पैसो की बचत क्यों करनी चाहिए?
जो लोग आज बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं वह लोग सोचते होंगे कि आखिर हमें saving करने की क्या जरूरत है जबकि हमारी income बहुत ज्यादा हो रही है? दोस्तों जिंदगी में वक्त एक जैसा नहीं होता। हमेशा Up and Down जैसी कंडीशन आती रहती है । और बुढ़ापे में यही savings आपके लिए वरदान साबित होती है।
इसके अलावा ऐसी बहुत सी परिस्थितियां आती है जिसमें धन की आवश्यकता हो जाती है। तब हमारे बचत किए हुए पैसे ही काम आते हैं। इस पोस्ट से आप जानेगें की कैसे salary से हम saving कर सकते है तो चलिए शुरू करते है –
1. अपने खर्चो का बजट (Budget) बनाये
आपकी जितनी income है उस हिसाब से अपना एक बजट (budget) प्लान तैयार करे। जो जरुरी है उसे ही लिखे और फिजूल के खर्चो को ignore करे। google play store पर ऐसी बहुत सी app है जिससे आप अपने खर्चो को ट्रैक कर सकते है।
जैसे मान लो आपकी income है 30,000 तो आपके खर्चे ये हो सकते है –
- Housing/utilities (All Bill): 5000 Rs. तक
- Food: 6000 Rs. तक
- Petrol: 1000 Rs. तक
- Savings: 3000 Rs. तक
- Self : 4000 Rs. तक
- Investment: 5000 Rs. तक
- Emergency Fund – जो बचे हुए है
ये एक example है इस तरह आप अपने खर्चो के अनुसार कोई भी बजट प्लान तैयार कर सकते है। इसमें saving को जगह देनी जरुरी है जो यहाँ 10 % है। Emergency Fund भी एक तरह की सेविंग है पर यह उस समय खर्च हो जाती है जब अचानक से कोई बड़ा खर्च सामने आ जाये।
2. अपने आप को Salary दे
एक बात आपको समझनी होगी कि आपकी income पर पूरा अधिकार आपका नहीं होता, आपकी फैमिली और उनकी जरुरत पूरी करने की responsibility भी आप पर होती है। इसलिए आप जितना कमा रहे है उनमे से कुछ हिस्सा अपने आप को pay करे। यह मान ले की बाकि बचा पैसा आपका है ही नहीं। अब बाकि बचे पैसे की सेविंग करे।
3. Savings का लक्ष्य बनाये – Save Money From Salary
चाहे आप किसी भी Condition में हो, अपनी Savings को करते रहने के लिए लक्ष्य बनाये। Salary का कुछ प्रतिशत saving करे। अगर आपको नया घर लेना है या नई कार लेनी है तो उस लक्ष्य को अपने दिमाग में रखकर saving शुरू करे।
4. पैसे खर्च न करे, Invest करे
अगर आप अपने पैसे को खर्च करने के बजाय एसी जगह लगाये जिससे आप और income कर सके तो उसे investment कहा जाता है। जैसे आपने 5 rooms बड़ा घर ख़रीदा पर आपका काम 2 rooms में चल जाता है तो अपने फिजूल खर्च किया है। अगर आप बाकि बचे 3 rooms को rent पर देते है तो आपने invest किया है।
इस तरह महंगी कार खरीदना आपका शोक है तो उसे rent पर देकर आप उससे income भी कर सकते है। विदेशो में इसका चलन काफी हो गया है लोग अपनी फालतू की चीजों को rent पर देकर income कर रहे है।
5. Fixed Deposit (FD) और Recurring Deposit(RD)
अगर आप अपने बचत में interest कमाना चाहते है तो इसमें बैंक आपकी मदद कर सकते है इनमे Fixed Deposit (FD) और Recurring Deposit(RD) अच्छे तरीके है।
लोग छोटी या बड़ी रकम को सुरक्षित रखने और ज्यादा ब्याज के लिए Fixed Deposit (FD) करते हैं। सामान्य सेविंग अकाउंट में ब्याज कम मिलता है। वहीं सेविंग की आदत बनाने के लिए लोग Recurring Deposit(RD) का सहारा लेते हैं।
FD की रकम एक साथ जमा की जाती है जबकि RD में निर्धारित समय पर थोड़ी-थोड़ी करके राशि देनी होती है। RD में हर महीने कुछ रकम जो आप तय करते है आपके बैंक अकाउंट से कट ली जाती है। इससे आप का पैसे की बचत के साथ ब्याज भी मिलता है।
6. खर्चो में कटौती करे
कुछ लोगो की सोच होती है की जिंदगी में आये है तो सभी एश किये जाये। इस चक्कर में वह फिजूल खर्ची करते है और वक्त से पहले ही कंगाल हो जाते है। उन्हें ये समझना चाहिए की जिंदगी फिल्मो की तरह नहीं होती, यह बहुत practical होती है। जितना हम अनुशासन में रहेगे उतना हमको मिलेगा। इस लिए खर्च कम करना कंजूसी नहीं, समझदारी है। आप इन खर्चो को काम कर सकते है –
- गैर जरुरी टीवी या इंटरनेट प्लान से सदस्यता समाप्त करें।
- अपने फोन के लिए किफ़ायती सेवा प्लान पर स्विच करें।
- महंगी कार को बेच के एक ज्यादा mileage और सस्ते रख-रखाव वाली कार खरीदें।
- उपयोग में ना आने वाले किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बेच डालें।
- किफ़ायती दुकानों से कपड़े और घर का सामान खरीदें।
7. कर्ज लेने से बचे
हर मर्ज की दवा है पर कर्ज का कोई इलाज नहीं। अगर एक बार आदमी कर्ज लेने का आदि हो जाता है तो वह उसे चूका नहीं पाता। इसलिए जहा तक हो कर्ज न ले । कर्ज आपके पुरे बजट को बिगाड़ देता है। कोई खर्चा आ जाये तो अपनी सेविंग से काम चलाये। अगर फिर भी कर्ज लेना है तो किसी सरकारी बैंक या office से ले, इसमें interest कम लगता है।
8. नशे से और शराब से दूर रहे
इसके बारे में तो सभी जानते है की नशा इन्सान को नहीं करना चाहिए। पर फिर भी जवानी में किये गए मौज के चलते ऐसी लत लग जाती है की फिर नहीं जाती। नशा करना बहुत महंगा होता है साथ साथ ये इतनी गंभीर बिमारियां साथ लता है, जिसे ठीक करवाना आपके बस में नहीं होता। यह कर्ज से भी खतरनाक खर्चा है। डिटेल में समझने के लिए ये video जरुर देखे
9. निराश न हो
जब आपको बचत करने में परेशानी आ रही हो, तो जोश खोना ही है। आपकी स्थिति निराशाजनक लग सकती है – अपने लम्बे अवधि के लक्ष्यों को पाना आपको लगभग असंभव सा लगे। हालांकि, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप शुरूआत कितने कम पैसों से कर रहे हैं, बचत करना हमेशा संभव है। जितना जल्दी आप शुरू करेंगे, उतनी ही जल्दी आप धन जुटाने के रास्ते पर होंगे।
Conclusion – Save Money From Salary
कोई भी ख़राब आदत जल्दी लग जाती है और अच्छी आदत लगने में time लगता है। बचत करना भी एक अच्छी आदत है जिसमे आपको माहिर होने में देर लग सकती है। इसलिए लगातार saving करते रहे। एक वक्त आएगा जब आपके पास पैसो की बचत होने लगेगी। एक बार फिर शोर्ट में इन तरीको को अजमा कर आप बचत कर सकते है।
- अपनी आय के एक हिस्से को सीधे बचत खाते या सेवा-निवृत्ति खाते में जमा करें।
- बजट बनाये और उसका गंभीरता से पालन करें।
- अपनी सभी ख़रीददारी पर नज़र रखें।
- अपने बचत खाते या सेवा-निवृत्ति खाते मे जल्द से जल्द जमा करना शुरू करें और उसे ज्यादा से ज्यादा ब्याज कमाने का पर्याप्त समय दें।
- जब और जहाँ संभव हो अपने विलासिता के सामान, आवास और भोजन में कटौती करें।
- जीवन में मुफ्त में मिली चीजों की सराहना करें।
- अनिवार्य ज़रूरतों पर खर्च को बुरा न माने, लेकिन फ़िज़ूलखर्ची न करें।
- कुछ पैसा आपातकालीन परिस्थिति या छह महीनों के खर्चे के लिए रखें।
- अपने क़र्ज़ का जल्द से जल्द भुगतान करें ताकि आप बचत कर सकें।