Decrease Resolution of Image – आज के जमाने में हमें Technology से related हर skill को सीखना चाहिए, क्योंकि professional life में यह skill हमें दूसरों से एडवांस और स्मार्ट बनाती है। इसलिए हम हमारे post में लाते हैं वह छोटी-छोटी और काम की tricks जिससे आप किसी भी कंडीशन में आसानी से काम कर सकते हैं।
कई बार mail करते समय या कोई form fill करते समय हमें photos upload करनी होती है। पर photo की size limit होने के कारण हमे समस्या का सामना करना पड़ता है।
इस post में हम बताएंगे Decrease Resolution of Image जिससे आप आसानी से फोटो की साइज कम कर सकते हैं। हम आपको 3 tricks बताएंगे जो भी आपको अच्छा लगे उससे आप अपने फोटो की साइज कम कर सकते हैं
- मोबाइल कॉल रिकॉर्ड कैसे करे ? Automatic Call Recording Kaise Kare
- 22 Top Google Products जो आप नहीं जानते होंगे ।
- 13 Best Free PC Software जो Computer के लिए है जरूरी
01. Adobe Photoshop
Photoshop, Computer का वह Software है जिससे आप फोटो को आसानी से edit कर सकते हैं यह बहुत ही popular software है फोटोशॉप में साइज एडिट करने के लिए आपको यह स्टेप फॉलो करनी होगी-
- Photoshop में photo को open करे।
- Image tab में जाये और Image size पर click करे।
- Image size के बॉक्स में width और height को कम करे।
- ok कर save करे।
02. Microsoft Office Picture Manager
अगर आपको Photoshop में काम करना कठिन लग रहा है या आपके computer में फोटोशॉप नहीं है तो आप Microsoft Office Picture Manager में भी अपने फोटो की साइज को कम कर सकते हैं इसके लिए आपको यह स्टेप फॉलो करनी होगी
- Photo को Microsoft Office Picture Manager में open करे।
- Edit picture पर क्लिक करे।
- Resize पर क्लिक करे और custom width x height पर जाये।
- यहाँ पर width x height को कम करे।
03. Paint
यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे Basic Picture Editor Software है यह यह Windows का inbuilt सॉफ्टवेर है। इसे अलग से install नहीं करना पड़ता इसलिए यह काफी useful है। Paint में Picture Edit करने के लिए इन Steps को Follow करें –
- Paint में photo को open करे।
- resize पर क्लिक करे।
- pixels checkbox पर क्लिक करे।
- horizontal और vertical size को कम करे।
- save करे।
Conclusion
Images की size को edit करना बहुत ही आसान होता है। इसके pixel, height और width को कम कर के हम फोटो की साइज को कम कर सकते हैं। ध्यान रहे की फोटो की साइज को इतना कम भी ना किया जाए की फोटो की quality ही खराब हो जाए इसलिए अपनी सुविधा के अनुसार फोटो की साइज में बदलाव करें।
Very nice post continue to relative post per day post and share thanks bhai