Image Background Remove और change कैसे करें?

कई बार हमें वेबसाइट और यूट्यूब के लिए thumbnail बनाने होते है । इसके लिए image background remove करने की जरूरत होती है जिसका सही तरीका नहीं आने पर हमारा बहुत सारा समय खराब हो जाता है ।

इस पोस्ट में हम बताएंगे तरीके जिससे आप आसानी से photo background edit कर सकते हैं जैसे

  • बैकग्राउंड कैसे रिमूव करें?
  • PNG फाइल कैसे बनाएं?
  • और बैकग्राउंड कैसे बदलें?

Photo का background remove  करने और उसकी png फाइल बनाने के लिए हमारे पास 2 ट्रिक है

  1. Photoshop ( फोटोशॉप) से
  2. और Online bg remove – ऑनलाइन वेबसाइट से

इस पोस्ट में हम दोनों शेयर करेंगे –

Photoshop से Image background removed और change कैसे करें?

इमेज एडिटिंग करने के लिए फोटोशॉप सबसे पावरफुल और सुप्रीम सॉफ्टवेयर है। चाहे जितने भी ऑनलाइन टूल आ जाए पर इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती।

अगर आप फोटोशॉप के Basic Functions सीख जाएं तो आपको फोटो एडिटिंग के लिए किसी ऑनलाइन वेबसाइट की तलाश नहीं करनी होगी ।

Photoshop में इमेज का बैकग्राउंड हटाने के लिए यह स्टेप फॉलो करें यदि कुछ समझ में ना आए तो नीचे दिया गया वीडियो देखें –

  1. File मीनू में जाए और Open ऑप्शन से फोटो को फोटोशॉप में लाएं.
  2. Ctrl+Alt+Scroll से फोटो को Zoom करें.
  3. किनारे से Lasso tool use करके माउस की मदद से सिलेक्ट करें.
  4. Selection के दोनों छोरो को मिला दे जिससे लेयर इमेज के चारों और बन जाएगी.
  5. Image पर right click करें और Feather में 5 Radius डालें.
  6. Right click करें और Select Inverse सिलेक्ट करें
  7. Delete बटन पर क्लिक करें

इसके बाद करने से फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा । अब नया बैकग्राउंड फोटोशॉप में ओपन करें और दूसरी Layer बनाकर Paste करें । 


Mobile से Image Background Remove और Add कैसे करें?

काफी सारे ऐसे Tools इंटरनेट पर मौजूद है जिसकी मदद से आप 1 click में online background remove कर सकते हैं । इस वेबसाइट का नाम है – bg remover

Image Background Remove

  1. अपने मोबाइल के ब्राउज़र से इस लिंक को ओपन करें.
  2. Upload image पर क्लिक करें और फोटो को अपलोड करें.
  3. यह वेबसाइट automatic photo background को रिमूव कर देती है.
  4. चाहे तो आप उसकी png backgrounds को डाउनलोड कर सकते हैं .
  5. नया Background add करने के लिए edit ऑप्शन पर जाएं और मनचाहा बैकग्राउंड सिलेक्ट करें.

Process को अच्छी तरह समझने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें –

Conclusion – 

अगर आप अच्छी तरह से एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो फोटोशॉप का यूज़ करें, यदि समय की बचत करना चाहते हैं तो bg remover से फोटो के बैकग्राउंड को एडिट करें, यह पूरी तरह से आप पर डिपेंड करता है ।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट कर बताएं, ताकि ऐसे ही पोस्ट आपके लिए लाते रहे, धन्यवाद.

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *