Image को Cartoon में कैसे बदले ? – Cartoonized Picture

Image से Cartoon बनाने के लिए internet पर कई वेबसाइट और एप्स मौजूद है, पर हम आपको बताएंगे सिर्फ वह तरीके जोकि वास्तव में शानदार है।

तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जो कि फोटो को कार्टून जैसा इफेक्ट देती है-

मोबाइल ऐप से फोटो को कार्टून में बदले – ToonApp

Photo to Cartoon

ToonApp एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और फोटो को सिलेक्ट कर मनचाहे स्टाइल में कार्टून में बदलें।

यह ऐप बिल्कुल फ्री है अगर आपको एडवांस इफेक्ट चाहिए तो इसके प्रो वर्जन में कुछ चार्ज लगता है , चाहे तो उसे ले सकते हैं।

Toon App के मेन फीचर्स में यह शामिल है –

Big Head Challenge:

इस ऐप में कई सारे फीचर्स मौजूद है जिससे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक टॉक, यूट्यूब में वीडियो बनाते वक्त यूज कर सकते हैं।

कई लोग है जिन्होंने Instagram photo editing trend में इसका यूज किया है और एडिटिंग कर लोगों को इंप्रेस किया है ।

AI Cartoon Photo Editor:

यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करता है, इस ऐप की मदद से आप Avtar बना सकते हैं, अपने और अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद की कॉमिक्स सीरीज (comic maker) बना सकते हैं।

अगर आपकी फोटो हाई क्वालिटी की है तो यह ऐप और भी बेहतर तरीके से कार्टून में कन्वर्ट करता है ।

Trendy Drip Effect:


इसमें कई सारे इफेक्ट हैं जिसमें से बैकग्राउंड बदलना, बैकग्राउंड को Blur करना, जिसे आप कॉमिक्स बनाते समय यूज कर सकते हैं।

Magic Brush Effect:

इस ऐप में कई सारे brush effect है जैसे glowing heart, star and color splash. इनकी मदद से आप कार्टून को और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं ।

Toon Backgrounds and Layouts:

यह ऐप आपके पिक्चर के बैकग्राउंड को ऑटोमेटिकलि रिमूव कर देता है और एक नया शानदार बैकग्राउंड देता है जो कि आपको नए लेवल का एक्सपीरियंस देता है ।

Amazing Photo Filters:

कार्टून बनाने के  साथ-साथ इस ऐप में ऑयल पेंटिंग फिल्टर (oil painting filter) और स्केच आर्ट (sketch art) भी मौजूद है ।

इसके अलावा इसमें Selfie Camera Effects है जो आपकी सेल्फी को सीधे कार्टून में बदल देती है ।

वेबसाइट से फोटो को कार्टून में बदलें – Image into Cartoon

Image into Cartoon

इंटरनेट पर कई वेबसाइट मौजूद है पर हम आपको बताएंगे ऐसी वेबसाइट जो अच्छी तरह से इमेज को कार्टून में बदलती है इसका नाम है – www.befunky.com

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर अपनी फोटो अपलोड करें और दिए गए इफेक्ट पर क्लिक कर कार्टून में बदले ।- Photo to cartoon convert

Conclusion

तो यह थे कुछ तरीके जिससे आप अपने इमेजेस को Cartoon मैं बदल कर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिक टॉक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया में प्रोफाइल पिक्चर को अपडेट कर सकते हैं ।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *