मोबाइल हेंग होने पर क्या करे? – Mobile Hang Out

Mobile Hang Out – स्मार्टफोन आज की लाइफ में बहुत important हो गया है। इसके बिना हम कोई भी काम नहीं कर सकते।

दिन ब दिन इसके feature और भी स्मार्ट हो रहे है। इतने सारे feature का use करने से  Mobile Hang Out होने लगता है,  7 टिप्स है जो आपके स्मार्टफोन को हैंग होने से रोक सकते है –

Mobile Hang Out

1. हद से ज्यादा App Install न करे – phone is hanging

इससे Internal Storage फुल हो जाती है। ऐसा करने पर Ram पर भी दबाव बढ़ जाता है। App धीरे-धीरे अपने डाटा स्टोरेज बढ़ाते जाते है और आपको पता भी नही चलता। इससे आपका मोबाइल हैंग होने लगता है। इसलिए हो सके तो आप ज्यादातर App को अपने SD Card में Install करे।

जो App, Internal Storage में Install किया है उसे आप मेमोरी कार्ड में Move कर दे। ताकि RAM पर दबाव न पड़े।  यूज़ न होने वाली App को uninstall कर दे।

2. App को करे Forces Stop करे – mobile hang

एंड्राइड फोन में inbuilt App होती है और हम उनको uninstall तो कर नही सकते है। लेकिन हम उनको Force Stop जरुर कर सकते है। ऐसा करने से वो App Stop हो जाएगी।

इससे आपके स्मार्टफोन की स्पीड फास्ट हो जाएगी और स्मार्टफोन हैंग के chance भी थोड़ा कम हो जायेगे। forces stop करने के लिए आप अपने मोबाइल की Setting पर जाये और वहा से Application Manager में जाए और किसी भी App को Open करे और forces stop करे।

3. Whatsapp के डाटा क्लियर करे

Whatsapp ऐसा App है जिसमे डाटा लगातार बढ़ता जाता है। जिससे हमारी फोन स्टोरेज फुल हो जाती है। और हमारा मोबाइल हैंग होने लगता है टाइम पर डाटा क्लियर कर देने से मोबाइल में स्टोरेज बनी रहती है और मोबाइल हैंग होने से बचता है।


4. हाई लेवल Browser use न करे – phone hang setting

Google Chrome, Mozilla, UC-Browser, Opera Mini, etc. ऐसे हाई लेवल Browser के डाटा क्लियर जरुर करते रहे। ज्यादातर मोबाइल को Browser ही हैंग करते है। Clear Cookie, Clear Data, Clear history करते रहे। ऐसा करने पर मोबाइल पर लोड भी कम पड़ेगा।

5. फ्री एंटीवायरस App इनस्टॉल न करे – samsung phone hang solution

अगर आपके स्मार्टफोन में वायरस है तो आप अपने मोबाइल को PC से कनेक्ट कर Scan करे।  एक बात खुद सोचिए, मार्केट में Device Scan करने वाले Software जिनकी Cost 500 से 10,000 रूपये तक है। और आप के अपने मोबाइल में कुछ Free Antivirus App Download करके Scan करेगे।

अगर यह फ्री एंटीवायरस सही काम करते है तो Paid एंटीवायरस की जरुरत ही नहीं होती। ज्यादातर Free Antivirus App खुद virus की तरह काम करते है।

6. स्मार्टफोन को समय दे – Mobile Hang Out

इन्टरनेट डाटा ऑन करने के बाद कुछ देर के लिए स्मार्टफोन को टच मत करीये। क्योकि आप जब भी डाटा ऑन करते हो तब बहुत सी Process ऑन हो जाती है।

जैसे Wathsapp, Facebook Notification, Hike आदि अपडेट होते है। पूरा Process हो जाने के बाद ही स्मार्टफोन काम में लीजिये ।

7. हाई Quality के Game Uninstall करे

अगर आपके मोबाइल में कोई हाई क्वालिटी का game हैं। तो उसको अपने मोबाइल से Uninstall कर दे। हाई क्वालिटी के Game, मोबाइल में ज्यादा Install कर देने से मोबाइल हैंग होता है।

अगर इन सबसे भी हैंग हो रहा है तो मोबाइल को Restore करे। इससे आपका मोबाइल 100% फास्ट होगा।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *