Gmail Profile Picture – ई-मेल करना प्रोफेशनली बहुत जरूरी है। मार्केटिंग के लिए ईमेल करना बहुत जरूरी है अगर आप इंटरनेट पर नए हैं तो आप यह पोस्ट पूरा पढ़ें-
इस पोस्ट में जानेंगे यह बातें-
|
Gmail क्या है?
जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस है जिससे आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेश दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं। आप संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं। Gmail को गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। तब ईमेल कंपनीया एक दुसरे से competition कर रही थी।
Gmail कैसे यूज़ करें?
यह एक सिंपल एप्लीकेशन है। अगर आप Gmail को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो हम आपको स्टार्टिंग से इसके main functions और service के बारे में बताते है।
Gmail Profile Picture कैसे लगाएं? Change my Email Photo
Gmail आज सबकी पहचान बन गई है इसलिए इसमें अपना फोटो लगाना जरूरी है ताकि हमारे क्लाइंट हमें आसानी से पहचान सके।
Gmail Profile Picture अपलोड और बदलने के ऑप्शन को बार-बार बदलता रहता है इसलिए आपको यह स्टेप जानने जरूरी है जीमेल आईडी पर आप प्रोफाइल पिक्चर आसानी से लगा सकते हैं इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें-
Step -1 अपना Gmail Account Login करें।
Step – 2 Right Side पर Setting पर क्लिक करें।
Step – 3 General Tab में my picture section मैं About me पर क्लिक करें।
Step – 4 पहले से लगे हुए पिक्चर पर क्लिक करें और नई फोटो को अपलोड करें।
Step – 5 अपलोड होने के बाद Crop कर Done पर क्लिक करें।
इस तरह आप नई Gmail Profile Picture लगा सकते हैं और पुरानी प्रोफाइल पिक्चर को बदल भी सकते हैं। जीमेल की प्रोफाइल पिक्चर पर आप अपने बिजनेस का LOGO भी लगा सकते हैं इससे आपकी कंपनी का ब्रांड इमेज सबके सामने आएगी
अगर यह स्टेप्स फॉलो करने में आपको कोई परेशानी हो रही है तो कमेंट कर बताएं और हमारे पोस्ट पढ़ते रहे धन्यवाद।