प्लास्टिक बोतल से बनाए हुए शानदार क्रिएटिव आईडियाज – Creativity for Kids

Creativity for Kids – “दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो फालतू हो, जब तक कि आप उसे फालतू माने ।” यह बात प्रकृति की हर चीज पर लागू होती है।

हमारे घर में भी ऐसी बहुत सारी फालतू चीज है जिनका उपयोग कर हम पैसे बचा सकते हैं ।

अगर आपके घर में प्लास्टिक की बोतल ले हैं तो उससे कुछ ऐसी क्रिएटिव चीजें बनाएं जो कि आपके घर में काम में आ सके।

इससे प्लास्टिक की खपत भी होगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा ।

बेकार प्लास्टिक बोतल से हम कई तरह की बेहतरीन चीजें बना सकते हैं । तो आइये शुरू करते हैं –

मोबाइल चार्जर स्टैंड बनाएं – Mobile Recharge Stand from bottle

Creativity for Kids

Mobile चार्जर की पिन छोटी होने के कारण चार्ज करने में समस्या आती है कई बार मोबाइल गिर भी जाता है।

  1. जॉनसन बेबी की ऐसी बोतल तो आपने बहुत देखी होगी, इसे साइड से इस तरह काटे कि आपका मोबाइल चार्जर की पिन इस के मुहाने पर आ जाए।
  2. और बाकी के बचे नीचे वाले हिस्से को ना काटे, इसमें मोबाइल रख सकते हैं।
  3. अब चार्जर की पिन में बोतल डालें जिससे यह बोतल फिक्स हो जाएगी।
  4. इसमें आप मोबाइल रख कर घंटों चार्ज कर सकते हैं ।

जरूरी नहीं कि आपके पास ऐसी ही बोतल हो कोई भी सिंपल पानी की बोतल से भी यह काम कर सकते हैं बस थोड़ा अपना की क्रिएटिव दिमाग लगाएं ।

जरूरी सामान के लिए बॉक्स बनाएं – Creative activities for children

Creativity for Kids

  1. किसी भी कोल्ड ड्रिंक की बोतल को बीच में से काटे और उसके 2 हिस्से कीजिए।
  2. सिलाई मशीन की सहायता से दोनों बोतल के दोनों और एक चैन लगाएं।
  3. अपना जरूरी सामान उस बोतल में रखे और उस बोतल की चैन बंद कर दें।
  4. आप कई प्रकार की चीजें अपने साथ सुरक्षित ले जा सकते हैं ।

प्लास्टिक बोतल से लाइट लैंप बनाएं- Creative home interiors

Creativity for Kids

अपने घर पर बची फालतू बोतल से आप सुंदर लाइट लैंप बना सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको electricity वायर, बल्ब का होल्डर और एक बल्ब की जरूरत होगी।
  2. बोतल को ढक्कन के मुहाने से थोड़ा ऊपर की और कांटे।
  3. अब वायर और होल्डर को ढक्कन के मुंह में फसाए और वायर को कनेक्शन देकर बल्ब जलाएं।
  4. इसे आप अपने घर की बालकनी, ड्राइंग रूम में कहीं पर भी सजा कर रख सकते हैं जो कि मेहमानों के लिए आकर्षक होगा।

प्लास्टिक बोतल से सुंदर गमले बनाएं

Creativity for Kids

प्लास्टिक बोतल से सुंदर गमले भी बना सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको एक खराब सीडी या डीवीडी, उसे चिपकाने के लिए ग्लू गन की जरूरत होगी।
  2. बोतल को आधे से ज्यादा में कांटे और ग्लू गन की मदद से प्लास्टिक बोतल को सीडी पर चिपका दें।
  3. गमलों में कुछ पौधे मिट्टी के साथ लगा सकते हैं और उसे घर पर कहीं पर भी सजा सकते हैं।
  4. चित्र में दिखाएं अनुसार आप लटकाने वाले गमले भी बना सकते हैं ।

Creativity for Kids


घरेलू सामान रखने के लिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करें – Creativity for Kids

Creativity for Kids

घर में कई प्रकार की चीजें होती है जो कि छोटी छोटी होती है और उन्हें संभाल कर रखना होता है।

पुरानी प्लास्टिक की बोतल को इस तरह काटकर बना सकते हैं जिसमें छोटी मोटी चीजें आराम से संभाल कर रख सकते हैं।

Creativity for Kids

Creativity for Kids Creativity for Kids

बच्चों के लिए खिलौने बनाएं – Creative craft ideas for kids

Creativity for Kids

घर में बच्चों के लिए ऐसा खिलौना भी बना सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको एक बोतल, कलर पेपर और रुई की जरूरत होगी।
  2. रुई को बोतल में भरे और बाहर की तरफ कुछ रंगीन पेपर से इस तरह डिजाइन बना दे।
  3. इस तरह के पेंग्विन को आप घर पर सजा कर भी रख सकते हैं ।

Creativity for Kids

इस तरह बोतल से नाव, हेलीकॉप्टर बना सकते हैं ।

कुछ अन्य बोतल से बनाए हुए क्रिएटिव आईडियाज – Creativity for Kids

Creativity for Kids

कचरा लेने के लिए प्लास्टिक का पात्र।

Creativity for Kids

गार्डन में पानी पिलाने के लिए सिंपल सा फव्वारा।

Conclusion 

तो इस तरह थोड़ा सा दिमाग लगाने पर आप अपने घर पर ही बहुत सारी चीजों का यूज कर सकते हैं, जिसे आप फेंकना चाहते हैं।

इस तरह की क्रिएटिव आइडियाज आपको कैसे लगे इसके बारे में कमेंट करूं जरूर बताएं। धन्यवाद..

 

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *