Dard Bhari Shayari photo
वक्त निकल जाने के बाद कदर की जाए
तो वह कदर नहीं अफसोस कहलाता है ।
पैर में लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है
और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है ।
कभी कभी बुरा वक्त आपको
कुछ अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है…
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह ,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह ।
वक्त बदलने से इतनी तकलीफ नहीं होती,
जितना किसी अपने के बदल जाने से होती है…
हमारी चिंता का एक बड़ा कारण यह है कि
हम चाहते हैं कि दूसरे सदा हमारे बारे में चिंतित रहें,
और जब वह ऐसा नहीं करते तो हम स्वयं चिंतित हो जाते हैं
इसका उपाय इसके अलावा कुछ नहीं है कि
हम सदैव अपने आपको कार्य व्यस्त और बहिर्मुखी रखें ।
तुलना के खेल में मत उलझो
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नहीं ।
जहां तुलना की शुरुआत होती है,
वहीं से आनंद और अपनापन खत्म होता है ।
रास्ता देखकर चल, वरना यह दिन ऐसे हैं कि
गूंगे पत्थर भी सवालात करेंगे तुझसे…
Dard Bhari Shayari photo
किसी परिस्थिति के लिए कितना भी दुखी हो लो,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला…
लाइफ केवल आपकी खराब होगी…
उठो और अपनी तकदीर खुद लिखो ।
खुद वो बदलाव बनिए
जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं ।
क्यों ना थोड़ा अलग बने,
खुश रहने की सलाह ना देकर वजह बने….
यही तो खासियत है जिंदगी की,
कर्ज़ वह भी चुकाने पड़ते हैं जो कभी लिए ही नहीं…
तारीफ के मोहताज नहीं होते सच्चे लोग,
क्योंकि असली फूलों पर कभी इत्र नहीं लगाया जाता ।
धोखा खाने वाले को तो वक्त के साथ सुकून मिल ही जाता है,
मगर धोखा देने वाले को कभी सुकून नहीं मिलता ।
धोखे से कमाए हुए पैसे पुण्य के काम में लगाओगे
तो पुण्य उसे ही मिलेगा जिससे तुमने धोखा दिया है ।
खरीद लो दुनिया के सारे एशो-आराम
फिर हमें भी जरा बताना सुकून के दाम क्या है ।
दुनियादारी से रूबरू हुआ तो यह पता चला कि
जिस्म में जमीर हो ना उतना ही जरूरी है
जितना जेब में पैसा होना ।
खटकता हूं उनको हूं साहब जहां मैं झुकता नहीं,
बाकी जिनको मैं अच्छा लगता हूं,
वह मुझे कहीं झुकने नहीं देते…