हमारे Computer में बहुत सारा डाटा होता है जिसे हम हमेशा सुरक्षित रहना रखना चाहते हैं। पर कंप्यूटर मैं डेटा सुरक्षित हो यह जरूरी नहीं है। कोई भी आकर कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर सकता है। जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए हम कंप्यूटर में पासवर्ड लगा सकते हैं तो आइए दोस्तों सीखते हैं Computer me Password Kaise Dale.
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के Start Button पर क्लिक करें।
- Control Panel पर क्लिक करें। windows 8 or 10 में control panel को search करे।
- User Account पर क्लिक करे।
- Create a Password Protection पर क्लिक करें।
- Password enter करे और Ok करे।
Password हमेशा strong होना चाहिए। Capital टेक्स्ट number और symbol से मिलकर बनाया गया password कोई हैक नहीं कर सकता। password में अपना name न डाले तो अच्छा होगा।
- What is Computer? कंप्यूटर क्या है?
- Computer के बारे में सारी जानकारी कैसे पता करे?
- डिलीट की गई फाइल को कंप्यूटर में वापस कैसे लें।
Password Protection Off कैसे करे
कई बार हम अपने कंप्यूटर को दुसरे को use करने के लिए देते है। बार बार password बताने से अच्छा आप protection को off करदे। इसके लिए इन step को follow करे –
- Windows key+R को एक साथ दबाए
- Run बॉक्स में netplwiz टाइप कर enter करे।
- dilog box ओपन होगा user must enter username or password… पर uncheck करे।
- Apply कर OK करे।
- password enter कर conform करे ।
इसके बाद आप जब भी pc स्टार्ट करेगे तब आपसे कोई password नहीं पूछेगा।
Computer me Password Kaise Dale
Conclusion
अपने काम की फाइलों की प्राइवेसी रखना बहुत जरूरी है क्योंकि आज के जमाने में हर कोई एक दूसरे की कॉपी करने में लगा रहता है। अगर आप ऑफिस में काम कर रहे हैं तो कंप्यूटर में पासवर्ड लगाना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि कोई भी आपके काम को चुरा सकता है। पासवर्ड लगाने से हम अपने काम को सुरक्षित कर लेते हैं।
Best information sir