क्रोम ब्राउज़र में बुकमार्क कैसे जोड़े – Chrome Bookmark

Chrome Bookmark – इंटरनेट पर लाखों Websites and Blogs मौजूद है, इनमें से कुछ ही वेबसाइट ही काम की होती है। जो वेबसाइट अच्छी इंफॉर्मेशन देती है उन्हें हम सेव करना चाहते हैं। 

वेबसाइट का URL  हमारे वेब ब्राउज़र के बुकमार्क option से सेव रख सकते हैं जिससे लाखों वेबसाइट की भीड़ में हमारे काम की information मिल सके।

बुकमार्क क्या होता है?

ब्राउज़र में बुकमार्क वह तरीका है जिससे आप आपकी इंटरेस्ट की वेबसाइट के URL को अपने ब्राउज़र में save रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर सीधे क्लिक करके उस वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

बुकमार्क ऑप्शन लगभग सभी ब्राउज़र में होता है पर मैं यहां Google Chrome बुकमार्क के बारे में बात करेगे –

गूगल क्रोम में बुकमार्क कैसे करें – my chrome bookmarks

किसी भी वेबसाइट या पोस्ट को Bookmark करने के लिए सबसे पहले उस वेबसाइट को खोलें और Address Bar के Right Side पर दिए गए Star पर क्लिक करें ।

एंड्राइड मोबाइल यूजर अपने मोबाइल पर भी Bookmark सकते हैं इसके लिए आपको Chrome Browser पर दिए गए 3 dot पर क्लिक करें उसके बाद Star पर Click करें। Option में Bookmark मैं वेबसाइट के लिस्ट मिल जाएगी।


Chrome Bookmark

 

Google Bookmarks क्या है ?

जब हम ब्राउजर Uninstall कर देते हैं तो हमारे सारे बुकमार्क Delete जाते हैं इसलिए गूगल ने Google Bookmarks सर्विस दी है। जिससे आप अपने सभी फेवरेट URL ऐड कर सकते हैं और बिना ब्राउज़र के कहीं पर भी इसे खोल सकते हैं।

इस सर्विस को यूज करने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना जरूरी है अपने जीमेल से लॉगिन करें और सीधे बुकमार्क मैनेजर में जाकर काम शुरू करें।

अगर इंफॉर्मेशन अच्छी लगी तो आज ही हमारे वेबसाइट को बुकमार्क लिस्ट में जोड़ें और पढ़ते रहिए ऐसे ही जानकारी भरे post. धन्यवाद

 

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *