सबसे आसन तरीका – Blogger में Custom Domain सेटिंग कैसे करें 2021

Blogger Custom Domain – ब्लॉगर में हम फ्री में कोई भी वेबसाइट बना सकते हैं पर आपकी वेबसाइट तभी गूगल पर रैंक करेगी जब आपके पास खरीदा हुआ हाई लेवल डोमेन नेम (High level domain name) होगा ।

किसी भी वेबसाइट के लिए उसका Domain name बहुत ही Important एड्रेस होता है। इससे पता चलता है कि वेबसाइट किस टॉपिक पर बनी हुई है इसलिए डोमेन खरीदने से पहले नीचे दिए गए टिप्स अच्छी तरह से पढ़े –

Blogger में Custom Domain सेटिंग कैसे करें 2021 ?

ब्लॉगर में नई वेबसाइट बनाएं और उसके बाद Domain सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें-

  1. Blogger site खोलें
  2. Settings जाएं
  3. Custom Domain जाएं
  4. Domain Name डालें – डोमेन नेम के आगे www. लगावे
  5. Save करें

Blogger Custom Domain

जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करेंगे तो बॉक्स के नीचे लाल अक्षरों में कुछ लिखा हुआ आएगा –

We have not been able to verify your authority to this domain. On your domain registrar’s website, locate your Domain Name System (DNS) settings and enter the following two CNAMEs: (Name: www, Destination: ghs.google.com) and (Name: ss62cwx66thl, Destination: gv-gid374flabqzz4.dv.googlehosted.com). See https://support.google.com/blogger/answer/1233387 for detailed instructions.

 

यह सेटिंग होती है जो आपको अपने Domain name server में करनी होगी। इसके लिए आपको जिस कंपनी से डोमेन नेम खरीदा है उसके पैनल में जाना होगा –


hostinger domain

स्टेप फॉलो करें-

  • जितने भी पुराने DNS रिकॉर्ड है उसे डिलीट करें और उसकी जगह CNAMEs में यह वाले रिकॉर्ड पेस्ट करें
  1. Name: www, Destination: ghs.google.com
  2. Name: ss62cwx66thl, Destination: gv-gid374flabqzz4.dv.googlehosted.com
  • इसके बाद 4 तरह के A-records अपने डी एन एस के रिकॉर्ड में जोड़ें –
    • 216.239.32.21
    • 216.239.34.21
    • 216.239.36.21
    • 216.239.38.21

इस सेटिंग के बाद सारे Record save हो जाएंगे और 1 घंटे के भीतर आपकी वेबसाइट भी डोमेन के साथ शुरू हो जाएगी।

यहां डोमेन नेम Hostinger.in से खरीदा है इसलिए मैं उसका एग्जांपल बता रहा हूं, यह सेटिंग सभी कंपनियों में कॉमन है। Godaddy.com में भी डोमेन खरीदते हैं उसमें भी यह सेटिंग लागू हो जाएगी।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *