acchi aadat -अगर आप अपनी लाइफ में कुछ करना चाहते हैं, कुछ पाना चाहते हैं। पर लाख कोशिश करने पर भी यह नहीं हो रहा। तो वक्त है आपकी आदत बदलने का।
जी हां दोस्तों इंसान को जो मिलता है उसमें उसकी आदत ही जिम्मेदार होती है अगर आपकी आदतें गंदी है तो आपको रिजल्ट वैसा ही मिलेगा और अगर आपकी acchi aadat है तो आपका भविष्य सुधर सकता है।
- कौनसी आदतें हैं जिससे आप अपना जीवन बर्बाद कर रहे हो? zindagi ki sachai
- ऐसे कौन से काम है जो युवाओं को कभी नहीं करने चाहिए ?
- 9 काम की बाते जो हर सफल इंसान में पाई जाती है
तो आज जानते हैं उन आदतों को जो आपको अपनानी चाहिए-
- रोज कम से कम 8 घंटे सोने की कोशिश करें। बहुत ज्यादा चाय या कॉफी ना पिएं। इससे आपको नींद ना आने की समस्या हो सकती है।
- आपको रोज सुबह सूरज निकलने से पहले उठने की कोशिश करनी चाहिए। उठने के तुरंत बाद 2 गिलास पानी पीने से आपका पाचन सही रहता है।
- स्वस्थ खाएं – कभी भी अपना नाश्ता लेना मत भूलें। रोज कोई फल, सब्जी या दूध से बना हुआ उत्पाद जरूर सेवन करें। यह चीजें आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करती है।
- हर रोज कम से कम 10 मिनट कसरत या 30 मिनट मॉर्निंग वॉक जरूर करें। रोज सुबह कहीं ऐसी खुली जगह पर जाएं, जहां आप ताजी हवा ले सकें। सुबह शांतिपूर्वक बैठकर 10 मिनट मेडिटेशन करें।
- रोज एक घंटा जरूर पढ़ें । पढ़ने का कौन सा समय उचित है यह मायने नहीं रखता, जब भी आप को मौका मिले पढ़ने के लिए बैठ जाए।
- जब आप लोगों के साथ में हो तो दूसरों को बोलने का मौका दें और स्वयं सुने। आप सुनकर बहुत सी नई बातें सीख सकते हैं। जो आप बोलते हैं, वह तो आप पहले से ही जानते हैं।
- रोज अपने माता-पिता या घर के बुजुर्गों के साथ समय अवश्य बिताएं।
- आवश्यक रूप से आराम भी जरूर करें। काम के बीच बीच में अपने लिए समय जरूर निकालें और खूब हंसे।
- अगले दिन की कार्य योजना पहले से बनाकर रखें। रोज की महत्वपूर्ण बातों को डायरी में लिखें या नोट्स बनाएं।
- आभार व्यक्त करें- आपको जीवन में जो भी खुशियां मिली हैं, उसके लिए ईश्वर या लोगों के प्रति आभार व्यक्त जरूर करें।
Acchi Aadat Conclusion
अच्छी आदतें आसानी से नहीं आ सकती है। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। जानकार कहते हैं कि कोई भी आदत 21 दिन में पूरी तरह से हमारी lifestyle में लागू हो जाती है। इसलिए आपको शुरू के 21 दिन यह जबरदस्ती करनी होगी और बाद में यह आपकी जरूरत हो जाएगी।