चुप ना रहना इतना की हर बात के लिए चुप किये जाने लगो – Shayari on Dard

Shayari on Dard
मुझे मिला हुआ दुख किसी को ना मिले,
और मुझे मिला हुआ सुख सबको मिले ।

किसी को पानी लेने भेजो तो वह पहले खुद पीता है,
यह जिंदगी है जनाब,
यहां हर कोई पहले अपने लिए जीता है ।

किसी भी व्यक्ति के बर्बाद होने के पीछे 4 महत्वपूर्ण कारण होते हैं,
नींद, गुस्सा, आलस्य और काम को टालने की आदत…

कुछ अच्छा होने पर जो इंसान आपको सबसे पहले याद आता है,
वह आपकी जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है ।

कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करो,
क्योंकि जिसे तुम पर यकीन है उसे जरूरत नहीं,
और जिसे तुमपर यकीन नहीं वह मानेगा नहीं ।

भले ही आप मान लो कि आपने सब कुछ जान लिया है,
फिर भी आप स्त्री को कभी नहीं जान सकते ।

अगर कोई आपका साथ ना दे तो दुखी मत होना,
क्योंकि खुदा ने भी दुनिया अकेले ही बनाई है ।


पैसा कमाल की चीज़ है
जिसके पास नहीं उसकी इज्जत नहीं,
और जिसके पास है उसे किसी की इज्जत नहीं..

Shayari on Dard

चुप ना रहना कभी इतना भी,
की हर बात के लिए चुप किये जाने लगो ।

बचपन तभी खत्म हो जाता है,
जब मां हमें डांटना छोड़ देती है ।

गलत लोगों पर भरोसा करना,
अपनी जान दांव पर लगाने जैसा है ।

इस जवानी से तो बचपन अच्छा था,
जब कुछ बुरा लगता था तो वहीं रो दे देते,
अब तो रोने के लिए भी जगह ढूंढनी पड़ती है ।

समाज में बदलाव क्यों नहीं आता?
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं
मध्यम को फुर्सत नहीं और
आमिर को जरूरत नहीं …

घर की मां को खुश रखो,
मंदिर वाली मां अपने आप खुश हो जाएगी ।

जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं
वैसे वैसे कुछ लोग मेरे दिल से उतर तो जा रहे हैं ।

मजाक मत उड़ाना किसी का उसे परेशान देखकर,
क्या पता कोई अपने अंदर कैसा दर्द लेकर जी रहा हो ।

लोग आपको नहीं,
आपके अच्छे वक्त को अहमियत देते हैं ।

आर्थिक स्थिति चाहे कितनी भी अच्छी हो,
जीवन का सही आनंद लेने के लिए
मानसिक स्थिति का अच्छा होना बहुत आवश्यक है ।

जिसने अपने मन को वश में कर लिया
उस व्यक्ति को सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता ।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *