Whatsapp Status Download kaise kare?

Whatsapp Status Download

Whatsapp Status Download करना सिखने से पहले हम जानते है Whatsapp के बारे में, इस app को पहली बार 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने बनाया था जो की उस वक्त yahoo में काम करते थे। आज इसके यूजर विश्वभर में करोडो है और बड़ते ही जा रहे है। इसकी वजह है इसके फीचर।  Whatsapp समय समय पर अपने यूजर को खुश करने के लिए अपने features update करता रहता है। इसमें से एक है Whatsapp Status।

Whatsapp Status Download करना सीखे 

इसमें यूजर जब कोई फोटो या video डालता है तो वह उसके स्टेटस में 24 घंटे के लिए active हो जाता है। बहुत से लोग अच्छे अच्छे photos और video अपने status  डालते है जिन्हें हम अपने mobile में save करना चाहते है पर कर नहीं पाते। क्यों की whatsapp ने इसके लिए कोई feature नहीं दे रखा। पर आज इस पोस्ट में हम बतायेगे की कैसे आप  Whatsapp Status Download कर सकते है वो भी बिना किसी app की मदद से।


जब कोई यूजर अपने whatsaap status पर फोटो डालता है तो वह अपने मोबाइल में भी दीखता है पर 24 घंटे के लिए। ये आपके स्मार्टफ़ोन के अन्दर भी save हो जाता है 24 घंटो बाद डिलीट हो जाता है। हमे status के डिलीट होने से पहले, फोटो या video को copy कर दुसरे फोल्डर में पेस्ट करना है। इसके लिए इन steps को follow करे –

Whatsapp Status Download करना सीखे 

  1. अपने Whatsapp Status खोले और पूरी तरह play होने दे।
  2. अब internal storage — WhatsApp—Media फोल्डर में जाये।
  3. स्क्रीन के राईट साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करे।
  4. Setting पर जाकर Show Hidden Files को active करे।
  5. वापस media फोल्डर में आकर .Statuses folder पर जाये। 
  6. फोटो या video copy कर दुसरे फोल्डर में पेस्ट करे। 

 

Statuses ही वो फोल्डर है जिसमे सारे Whatsapp Status Download होते है पर सिर्फ 24 घंटे के लिए।  आप यहाँ से video को copy कर दुसरे फोल्डर में पेस्ट कर दे जिससे वह video आपके मोबाइल में हमेशा के लिए save रह सके। और अधिक जानकारी के लिए यह video देखे –

Whatsapp Status Download करना सीखे 

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *