इंस्ताग्राम में फोटो और विडियो कैसे download करे | Instagram Download Video

instagram download video and photos

 

इंस्टाग्राम आज बहुत बड़ा social app बन गया है ज्यादातर युवा अपना टाइम इस एप्लीकेशन पर बिता रहे हैं इसके feature लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।  हम लाए हैं इंस्टाग्राम कि वह ट्रिक जिसको ज्यादातर लोग google पर सर्च करते रहते हैं।

बहुत से लोग Instagram पर बहुत अच्छे पोस्ट डालते हैं जिसे हम डाउनलोड करना चाहते है। पर इंस्टाग्राम में आप कोई भी फोटो या वीडियो सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते। हम आज बता रहे हैं वह trick जिससे आप Instagram के वीडियो और फोटोस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह 2 तरीको से किया जा सकता है-

  • बिना किसी app की मदद से 
  • App की मदद से

 

1. बिना किसी app की मदद से instagram download video and photos – 

यह तरीका बहुत ही सीधा है जिससे आप बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से अपने Instagram app से फोटो और video download कर सकते है –


  1. सबसे पहले अपने Instagram app को मोबाइल में open करे।
  2. उसके बाद उस फोटो या video को open करे जिसे आप अपने मोबाइल में सेव करना चाहते है।
  3. फोटो की साइड में तीन डॉट होंगे उसे टच करे और copy link पर क्लिक करे।
  4. उसके बाद स्मार्टफोन में कोई भी ब्राउज़र open करे और उसके एड्रेस बार में link को पेस्ट करे।
  5. जो link अपने पेस्ट किया है वह वह इस तरह होंगा www.instagram.com/dfdfdf।
  6. आपको Instagram के आगे ‘q’ टाइप करना है ।
  7. और लास्ट में download पर क्लिक करना है।

 

2 . App की मदद से instagram download video and photos

तो दोस्तों इस तरह आप इन्स्ताग्राम से कोई भी फोटो बिना किसी app से download कर सकते है। अगर यह तरीका आपको मुश्किल लग रहा है तो इस दुसरे तरीके से आप आसानी से फोटो और video को आसानी से download कर सकते है –

  1. google play store से fastsave नाम का एक app download करे और उसे open करे।
  2. इस aap में fastsave service को active करे।
  3. इसके बाद अपने Instagram app को open करे।
  4. उस फोटो या video को open करे जिसे आप को अपने मोबाइल में save करना है।
  5. फोटो की साइड में तीन डॉट होंगे उसे टच करे और copy link पर क्लिक करे।

 

बस इतना करते ही वह फोटो आपके smartphone की gallery में save हो जायेगा । तो दोस्तों इन दोनों तरीको से आप Instagram में photo और videos को बड़ी आसानी से save कर सकते है। हमारी राय में दूसरा तरीका ज्यादा आसान है। अगर इन स्टेप्स को करने में आपको कोई परेशानी हो रही है तो इस video को देखे-

 

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *