Grammarly for MS Word – आज हम बात करेंगे Microsoft Word में ऐसी trick की, जिसका यूज हम अक्सर करते हैं। Microsoft Word में वर्ड के नीचे Red, Green, और Blue लाइनें क्यों आती है? और इसे कैसे बंद किया जा सकता है? तो आइए दोस्तो शुरू करते हैं।
Microsoft Word, माइक्रोसॉफ्ट का एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम लेटर टाइपिंग कर सकते हैं, ग्राफिक्स बना सकते हैं, चार्ट बना सकते हैं, और भी बहुत से काम कर सकते हैं। यह वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर में अब तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर सॉफ्टवेयर है।
ज्यादातर ऑफिस में इसे यूज किया जाता है। यूज करते हुए हम इसकी छोटी छोटी चीजें मिस कर जाते हैं। क्या आपने सोचा है कि मैं Word में अक्षर के नीचे में Red, Green, और Blue लाइन का क्या अर्थ है? आइये हम समझाते है-
Red, Green, और Blue लाइनें क्यों आती है?
Red Line – Microsoft Word अमरीका की सॉफ्टवेयर कंपनी है इसीलिए इसमें इंग्लिश डिक्शनरी ही काम में ली जाती है। जब हम इंग्लिश स्पेलिंग में कोई गलती कर देते हैं तो यह सॉफ्टवेर उस वर्ड के नीचे Red Line शो कर देता है जिसका मतलब यह है की आपने गलत स्पेलिंग टाइप की है।
Green Line – जब हमसे Grammar संबंधी गलती हो जाती है तो यह सॉफ्टवेयर उस वर्ड के नीचे Green लाइन शो कर देता है।
Blue Line – जब स्पेलिंग और ग्रामर संबंधी दोनों प्रॉब्लम एक साथ होती है तो यह ब्लू लाइन शुरू कर देता है।
Red, Green, और Blue लाइन कैसे बंद करे ?
दोस्तों कंप्यूटर मानव की भाषा नहीं समझता है। यह सिर्फ इसकी प्रोग्राम की कोडिंग समझता है। चुकी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्जन एक इंग्लिश कंपनी ने बनाया है इसलिए इसने सिर्फ इंग्लिश डिक्शनरी ही डाली है।
अगर आपको इसकी Red लाइन हटानी हो तो आप अक्षर के ऊपर Right click करें और सही स्पेलिंग का चुनाव करे। अगर आप हिंदी में टाइपिंग करते हैं तो सारे अक्षरों के नीचे रेड लाइन आना संभावित है। आप इस ऑप्शन में जाकर इन लाइनों को बंद कर सकते हैं-
- Review
- Spelling & Grammar
- Options……
- Proofing
- Unchecked All – When correcting spelling and grammar in word
- Ok
इतना करते ही आपके Red, Green, और Blue लाइन शो होना बंद हो जाएगी।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Spelling Mistake को कैसे सही करें?
हमारी भागदौड़ भरी लाइफ में हम कई गलतियां ऐसी करते हैं जिससे हमें बाद में पछतावा होता है जैसे प्रोफेशनल लाइफ में हम कई ऐसे प्रोजेक्ट बनाने होते हैं जो लेटर टाइपिंग से संबंधित होता है, अगर इसमें आप जल्दबाजी में स्पेलिंग और ग्रामर संबंधी गलतियां कर देंगे तो सामने वाले पर इसका गलत प्रभाव होगा।
वर्ल्ड में ग्रामर और स्पेलिंग संबंधित गलतियां ना हो इसके लिए एक सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर मौजूद है वह भी बिल्कुल फ्री इसका नाम है Grammarly for MS Word .
Grammarly एक grammar dictionary सॉफ्टवेयर है जिसकी सबसे अच्छी बात है कि यह आपको सही स्पेलिंग और उसके समानार्थी शब्द का सजेशन देगा और आप उसे सिलेक्ट कर अपने वाक्य में जोड़ सकते हैं, जिससे आपका कीमती समय लेटर को चेक करने में खराब नहीं होगा ।
Conclusion – Grammarly for MS Word
वर्ल्ड में रेड ग्रीन और ब्लू लाइन का इस्तेमाल करने से आपको पता चलेगा कि आपने कहा गलतियां की और grammarly ms office plugin सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से आप उस गलतियों को सुधार सकते हैं ।