Text to Speech Google Hindi – जब आप पढ़ाई कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा Notes याद करने का तरीका कोनसा है, Reading करना या सुनना? जाहिर सी बात है ज्यादातर लोगों को सुनने वाली बातें ज्यादा याद रहती है। इसलिए ही गूगल लाया है वह सर्विस जिससे आप किसी भी Text को Voice में बदल सकते हैं और उसे सुन सकते हैं।
इस गूगल के सर्विस का नाम है google text to speech जिसे आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में ही यूज कर सकते हैं।
- Voice Typing कैसे करें किसी भी Computer या Laptop पर
- Google Docs Offline कैसे यूज़ करे?
- How to Work with Google Spreadsheet – गूगल शीट पर काम कैसे करें?
Text to Speech Google आपके क्या काम आ सकता है?
किसी भी तकनीक को समझने के लिए उसका बेसिक समझना जरूरी है कि वह आपके क्या काम आ सकती है? तो आइए जानते हैं कि text to speech आपके किस काम आ सकती है-
- अगर आपके पास नोट्स पढ़ने का टाइम नहीं है तो आप इसकी मदद से अपने जॉब फील्ड में भी Notes को सुन सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं।
- किसी भी pdf को पढ़ने में बहुत ही time जाता है इस सर्विस से आप pdf को आंखें बंद करके भी पढ़ सकते हैं।
- वेबसाइट पर बहुत ही इंपॉर्टेंट Blog लिखे होते हैं जिसे सुनने में ज्यादा समझ में आते हैं इसकी मदद से आप कोई भी ब्लॉगिंग साइट पर उसके ब्लॉक सुन सकते हैं।
- Whatsapp मैसेज पढ़ने के बजाय उसे सुन सकते हैं।
- Text to speech google docs के लिए भी बहुत ही जरूरी है जिसमें आप word में नोट्स बनाकर उसे सुन सकते हैं।
Google text to speech Install
आपके स्मार्टफोन में ही ऐसे फीचर्स पहले से अवेलेबल है जिससे आप text to speech में बदल सकते हैं। अपने Smartphone में इंस्टॉल करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें –
Step 1 – Open your device’s Settings.
Step 2 – Select Accessibility, then Text-to-speech output.
Step – 3 Click on Google Text to speech engine Setting
Step 4 – Select Language – इस सर्विस से आप विश्व की बहुत सारी भाषाओं में voice use कर सकते है आप Hindi में भी अपने टेक्स्ट की voice सुन सकते है।
Step 5 – Install Voice Data – इस ऑप्शन से आप भाषा वॉइस डाटा को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इसमें महिला या पुरुष दोनों की आवाज होती है जो आपको पसंद है उसे डाउनलोड करें। इससे आप speech to text offline use कर सकते हैं ।
Step 6 – Testing – google play book में जाए और कोई भी Book इस ऑप्शन से सुन सकते हैं।
Step 7 – अगर आप कोई Blog, वेबसाइट पोस्ट, facebook, Whatsapp पोस्ट पढ़ना चाहते हैं पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए यह एप डाउनलोड करनी होगी और इसमें उस टेक्स्ट को copy कर paste करना होगा। यहाँ से install करे – Talk FREE – Text to Voice
Google Text to Speech Online With Computer
Google के आलावा एसी बहुत सारी वेबसाइट है जो ये सर्विस देती है। अगर आप बिना किसी सेटिंग के computer पर Text to speech सर्विस को यूज करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट है। यह कुछ बेहतरीन वेबसाइट है जिसकी मदद से आप text to speech कर सकते हैं-
Text to Speech Google Chrome
कंप्यूटर पर किसी भी पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको ऊपर वाले तरीके से कॉपी पेस्ट करना होता है, इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए गूगल लाया है google chrome extension जिसे आप अपने गूगल क्रोम इंस्टॉल करें और किसी भी वेबसाइट को ओपन कर उसके पोस्ट को सुन सकते हैं। इस एक्सटेंशन का नाम और लिंक नीचे दिया गया है-
Conclusion
इस पोस्ट का मकसद है आप किसी भी टेक्नोलॉजी को सीखने में पीछे ना रहे और अपने काम को स्मार्ट तरीके से करें अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो लाइक करें, धन्यवाद।