Sad Status in Hindi for Life
इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं,
पर इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है।
वही लोग पीछे से बुराई करते हैं,
जिनकी हमसे बराबरी करने की औकात नहीं होती।
ना किस्सों में और न किस्तों में,
जिंदगी की खूबसूरती है चंद सस्ते रिश्तो में है ।
आजकल के लोगों को ना कायदे पसंद है ना वायदे पसंद है,
सभी को सिर्फ अपने फायदे पसंद है।
मुझे पता नहीं पाप और पुण्य क्या है बस इतना पता है,
जिस कार्य से किसी का दिल दुखे वह पाप और किसी के चेहरे पर हंसी आए वह पुण्य।
इंसान घर बदलता है रिश्ते बदलता है दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है क्योंकि वह खुद को नहीं बदलता।
पानी का स्वाद तब लिया जाता है जब प्यास हो,
ठीक उसी तरह एक सच्चे इंसान के प्रेम और महत्व का पता तब चलता है जब हम अकेले होते हैं।
Sad Status in Hindi for Life
मैंने हर किस्म के लोग देखे हैं – मदद लेकर शुक्रिया बोलने वाले भी,
और मदद लेकर बेवकूफ बोलने वाले भी।
चाहे कसूर किसी का भी हो,
लेकिन रिश्ते में आंसू हमेशा बेकसूर के ही बैठे हैं।
दुख तब होता है जब आपको एहसास हो कि,
आप जिसे महत्व दे रहे हैं उसकी नजरों में आपका कोई महत्व नहीं है।
जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं जो,
मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
किसी भी चीज का पछतावा ना करें,
अगर वह अच्छा है तो बेहतरीन है अगर वह बुरा है तो अनुभव है।
चिंता क्यों करते हो अगर लोग तुम्हें समझ नहीं पाते,
तो यह लोगों की प्रॉब्लम है।
तुम्हें तो चिंता तब करनी चाहिए, जब तुम खुद को नहीं समझ पाए।
इसलिए सब्र कर बंदे, मुसीबत के दिन भी गुजर जाएंगे
हंसी उड़ाने वालों के चेहरे भी उतर जाएंगे।।