Breakup Status In Hindi
रहूं उदास तो कोई ना खबर पूछता है,
अगर मुस्कुरा दू तो हर कोई वजह पूछता है ।
rahoon udaas to koee na khabar poochhata hai,
agar muskura doo to har koee vajah poochhata hai .
——
हमेशा ऐसा इंसान चुनो जो आपको इज्जत दे,
क्योंकि इज्जत, मोहब्बत से ज्यादा खास होती है …
——
भरोसा सब पर कीजिए लेकिन सावधानी के साथ,
क्योंकि कभी-कभी खुद के दांत भी जीभ को काट लेते हैं…
——
कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो दिखते नहीं,
मगर यह मत समझिए कि दुखते नहीं…
——
Breakup Status In Hindi
नसीब नसीब की बात है,
कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है,
और कोई बेपनाह मोहब्बत करके भी अकेला रह जाता है ।
——
इस दौर के लोगों में वफा ढूंढ रहे हो,
बड़े नादान हो साहब,
जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो ।
——
सीधे इंसान को कभी धोखा मत देना,
क्योंकि सीधे इंसान का जवाब
ऊपर वाला टेढ़े तरीके से देता है ।
——
तुम्हारे बाद किसी और को हमने चाहा ही नहीं,
जरा सी तो उम्र है किस किस को आजमाते फिरे ।
——
जो तुम्हें प्यार करता है,
वह तुम्हें इज्जत और वक्त दोनों देगा ।
——
एक हद तक दर्द सहने के बाद इंसान खामोश सा हो जाता है,
और फिर ना वह किसी से शिकायत करता है
और ना ही किसी से उम्मीद रखता है ।
——
तुम पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है
कि तुम मेरी सारी बातें मानो,
मुझे सिर्फ इतना पता है कि
मेरे लिए तुम बहुत जरूरी हो
अब आगे तुम जानो…
——
खोना नहीं चाहते थे तुम्हें
इसलिए रिश्ते को नाम दोस्ती दीया…
——
उसका साथ था तो दुनिया खूबसूरत लगती थी,
उसने हाथ क्या छोड़ा नफरत सी हो गई है लोगों से हमें ।
——
जिसे हम जवाब नहीं देते,
उसे रब जवाब देता है,
और जिसे रब जवाब देता है,
तो लाजवाब देता है।
——
नींद में भी गिरते हैं आंखों से आंसू,
ख्वाब में भी तुम मेरा हाथ छोड़ देते हो ।
——