कहानी नहीं जिंदगी चाहिए तुझसा नहीं तू चाहिए – Sad Shayari Image

Sad Shayari Image

Sad Shayari Image

Khani nahi jindagi chahiye,
Tujhsa nahi, Tu Chahiye

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए!

———

किसी की जिंदगी में हम तब तक जरूरी हैं,
जब तक उन्हें कोई और नहीं मिल जाता ।

———

धोखा तो धोखा ही होता है,
वजह चाहे कुछ भी हो ।

———

कोई ठुकरा दे तो गलत रास्ते मत जाना,
सही रास्ता चुनकर उसको गलत साबित कर देना ।

———

जो लोग अपनी गलती नहीं मानते,
वह आपको अपना कैसे मानेंगे ।

Sad Shayari Image

———


साथ चाहिए तो पूरा, जिंदगी भर का चाहिए ।
कुछ पल का साथ तो,
जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं ।

———

कदर तो वह होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हो उसे पछतावा कहते हैं ।

———

उम्र भर साथ कौन निभाता है
कोई आज तो कोई कल साथ छोड़ ही जाता है ।

———

कोई आपका दिल तोड़ दे
तो उसे हंसकर माफ कर दो
और उससे हमेशा के लिए दूर हो जाओ,
तुम्हारी सबसे बड़ी जीत होगी ।

———

तकदीर ने यह कह कर,
बड़ी तसल्ली दी है मुझे,
कि वह लोग तेरे काबिल ही नहीं थे,
जिन्हें मैंने दूर किया ।

———

कदर करो उसकी
जो आपके बेरुखे व्यवहार के बाद भी
आपके साथ इज्जत से बात करते हैं ।

———

hindiquotes
hindiquotes
Articles: 182

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *