काम निकलते ही अपनों को बदलते देखा है मैंने- Sad Shayari Family Problem

Sad Shayari Family Problem

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो जाता है पर
बोली हुई बातें वापस नहीं आती ।

काम निकलते ही,
अपनों को बदलते देखा है मैंने…

पा लेने की बेचैनी और
खो देने का डर,
बस यही तो जिंदगी का है सफर ।

कभी-कभी आंख बंद करके पिए गए कड़वे घूट,
अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया करते हैं ।

दुनिया में कम लोग ही ऐसे होते हैं,
जो जैसे लगते हैं वैसे होते हैं ।

शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता ।

Sad Shayari Family Problem

Sad Shayari Family Problem

कोई नहीं है दुश्मन अपना,
फिर भी परेशान हूं मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म,
इस बात से हैरान हूं मैं … ।


जीवन में जो लोग साथ रहकर छल करें, धोखा दे, चुगली करें,
बातों को गलत तरीके से किसी के सामने रखें,
उनका साथ छोड़ देना ही बेहतर होता है ।

कभी इसका दिल रखा और
कभी उसका दिल रखा,
इसी कशमकश में भूल गए,
खुद का दिल कहां रखा ।

हर किसी के लिए दुआ किया करो,
क्या पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो ।

मुझे हर किसी के सामने
खुद को अच्छा साबित करने का शौक नहीं,
मैं उनके लिए अनमोल हूं जो मुझे समझते हैं ।

सब को हंसाना लेकिन कभी किसी पर हंसना मत,
सभी के दुख बांटना लेकिन किसी को दुखी करना मत,
सब की राह में दीप जलाना लेकिन किसी का दिल जलाना मत,
यही जीवन की रीत है – जैसा बोलोगे वैसा ही पाओगे ।

टूटी हुई चीजें बहुत छुपती है,
फिर चाहे वह कांच हो या रिश्ते ।

कुछ लोग अपने अकड़ के वजह से,
ना जाने कितने ही रिश्ते को देते हैं ।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले और खुशी में जमाना है ।

सम्मान का दरवाजा इतना छोटा और तंग होता है,
कि उस में दाखिल होने से पहले
सर को झुकाना ही पड़ता है ।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *