बुराई वही करते हैं जो बराबरी नहीं कर सकते- Relationship Quotes in Hindi

Relationship Quotes in Hindi

प्यार खत्म हो जाने पर रिश्ता बहुत लगता है,
क्योंकि अक्सर बारिश रुकने के बाद,
छाता भी बोझ लगने लगता है ।

दिन में एक बार उससे जरूर बात करो,
जिससे बात करके आपको आनंद मिलता हो,
लेकिन उससे भी एक बार बात जरूर करना,
जिससे आप से बात करने से खुशी मिलती हो।।

हम जिसकी जितनी फिक्र करते हैं,
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते ।

जो व्यक्ति हर पल दुख का रोना रोता है
उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है।

सुख में 100 मिले, दुख में मिले ना एक,
साथ कष्ट में जो रहे, साथी वही है नेक।

धुआ दर्द बयां करता है और राख़ कहानियां छोड़ देती है,
कुछ लोगों की बातों में भी दम नहीं होता,
कुछ लोगों की खामोशियां भी निशानियां छोड़ जाती है ।

जिनके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है।

Relationship Quotes in Hindi

Relationship Quotes in Hindi


समय कई जख्म देता है,
इसलिए घड़ी में फूल नहीं काटे होते हैं।

हालात सिखाते हैं बातें सुनना और सहना,
वरना हर शख्स फितरत से बादशाह ही होता है।

जिंदगी को इतनी सस्ती भी ना बनाओ कि,
दो कौड़ी के लोग खेल कर चले जाएं।

मन के जिस दरवाजे से शक अंदर प्रवेश करता है,
प्यार और विश्वास उसी दरवाजे से बाहर निकल जाते हैं।

जो सुख में साथ दे वें रिश्ते होते हैं,
और जो दुख में साथ दें वह फरिश्ते होते हैं ।

जो भी आता है एक नया दर्द देकर चला जाता है,
माना कि मजबूत हूं, लेकिन पत्थर तो नहीं हूं।

बुराई वही करते हैं जो बराबरी नहीं कर सकते ।

अहंकार में तीनों गए धन वैभव और वंश,
यकीन ना आए तो देख लो रावण, कौरव और कंस।

जब भी जिंदगी में दिशाहीन हो जाओ और खुद को खो बैठो
तब भगवत गीता का सहारा लो वह आपका मार्ग जरूर दिखाएगी।

जो काम को टालता रहा हो, जिंदगी भर रोया है,
जिसने इज्जत की समय की, उसने कभी ना कुछ खोया है।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *