व्हाट्सएप फोटो को मोबाइल गैलरी में कैसे छुपाए? Whatsapp Photo Gallery

Whatsapp Photo Gallery – व्हाट्सएप आज हर मोबाइल में मिल जाने वाली android.app है इसमें कई ग्रुप है जिससे हम जुड़े हुए होते हैं और उसमें ऐसे कई फोटो और वीडियो आते हैं जो अच्छे नहीं होते।

Whatsapp Photo Gallery

यह गंदे फोटोज कब हमारी मोबाइल गैलरी में शो हो जाता है हमे पता नहीं होता। प्रॉब्लम तब होती है जब हमारे मोबाइल को बच्चे देखते हैं।

इसलिए हम बात करेगे  WhatsApp की ऐसी Trick के बारे में जो आपके बहुत काम आ सकती है-

व्हाट्सएप फोटो को मोबाइल गैलरी में कैसे छुपाए? Whatsapp Photo Gallery

WhatsApp पर बहुत से Images और पिक्चर पोस्ट आती हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं होती। या जिन्हें हम पसंद नहीं करते।

ऐसी इमेज और पिक्चर को हमारी गैलरी में से हटाने के लिए हम यह trick आपको बता रहे हैं। इससे WhatsApp इमेजेस को स्मार्टफोन की गैलरी में नहीं दिखेगी।


यह ट्रिक सिर्फ इमेजेस को छुपाती (hide) करती है, डिलीट नहीं  करती है। आप जब भी चाहे इन्हें देख सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं-

Whatsapp Photo Gallery

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की File Manager में जाए और WhatsApp – Media – Whatsapp Images फोल्डर को सेलेक्ट करे। यही आपकी इमेज स्टोर होती है
  2.  Whatsapp Images नाम के फोल्डर को Rename कर उसके आगे डॉट (.) लगा दीजिए।
  3. बस इतना ही करते ही आपके गैलरी से WhatsApp इमेज गायब हो जाएगी। 
  4. गायब WhatsApp इमेज वापस लाने के लिए सेटिंग में जाकर Show hidden files के check box पर क्लिक कीजिए और Whatsapp Images के आगे डॉट (.) हटा दे। सभी इमेजेज गैलरी में वापस दिखाई देगी।

Conclusion – hide pictures on android gallery

अगर इस steps को फॉलो करने में आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो हमें कमेंट करे या निचे दिए गए विडियो को देखे। 

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *