Edit PDF Scanned Document Online – क्या आप ऐसी problem face करते है जहा pdf edit करना पढता है और आप कर नहीं पाते तो यह पोस्ट आप के किये है। PDF का full form होता है –Portable Document Format. हम सभी जानते हैं कि pdf एक डॉक्यूमेंट फाइल होती है जो कि हर website और mail में उपयोग में ली जाती है।
अगर आप एक professional person है तो आपका काम पीडीएफ से हमेशा पड़ता ही होगा। कई बार ऑफिस में काम करते वक्त हम PDF से रिलेटेड बहुत सी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है जैसे Editing, Composing etc.
तो आज हम इस Post में बताएंगे कि आप कैसे PDF को EDIT कर सकते हैं। हम यहां इन सभी टॉपिक पर Edit PDF करके बताएंगे-
- PDF में कोई भी Text Insert, Delete कैसे करें?
- PDF से Watermark कैसे हटाए?
- दो या दो से ज्यादा PDF को आपस में कैसे जोड़े?
- PDF को image file मैं कैसे बदलें?
- Image File को PDF में कैसे बदले?
What is PDF पीडीएफ क्या है?
Portable Document Format (PDF) is a file format used to present and exchange documents reliably, independent of software, hardware, or operating system, Invented by Adobe.
PDF एक portable document है जो किसी सॉफ्टवेयर ( Software ), हार्डवेयर ( Hardware ) और (OS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर Depend नहीं होता। मतलब इसे किसी भी Device में Open किया जा सकता है बिना किसी सॉफ्टवेयर के। PDF को Adobe कंपनी ने 1992 मैं Develop किया था।
आपने देखा होगा कि जब MS Word में कोई मैटर टाइप करते हैं, और उस डॉक्यूमेंट को कहीं और Mail करते हैं, तो उसकी Formatting Change हो जाती है। PDF की यही खासियत है कि इसमें Formatting Change नहीं होती, चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में उस फाइल को Open सकते हैं।
क्या PDF को Edit किया जा सकता है? pdf editor online free
Adobe कंपनी ने इसके लिए कोई भी Option नहीं दिया है और इसको edit करना भी बहुत difficult होता है। हम आज इस post में आपको बताएंगे कि आप कैसे किसी भी PDF को Edit कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-
PDF को Edit करने के लिए आपको सबसे पहले FoxitPDF Editor को अपने कंप्यूटर में Download और Install करना होगा।
PDF में कोई भी Text Insert, Delete कैसे करें?
इसके लिए यह Steps Follow करें-
- Open FoxitPDF Editor
- Open Document जिसे आप edit करना चाहते हैं।
- Select Text Edit tool पर क्लिक करें और उस एरिया पर क्लिक करें जहां आप text लिखना चाहते हैं।
- इसी तरह आपको कोई text हटाना है तो आप उसे सिलेक्ट कर delete कर सकते हैं ।
- ज्यादा जानकारी के लिए Post के नीचे Video है उसे देखिए।
PDF से WaterMark कैसे हटाए?
इसके लिए यह Steps Follow करें-
- Open FoxitPDF Editor
- Open Document जिसे आप edit करना चाहते हैं।
- Click on Object Tool और टेक्स्ट एरिया पर क्लिक करें और उसे साइट में हटाए।
- हटाए गए text के नीचे watermark पर क्लिक करें और Delete करें।
- ज्यादा जानकारी के लिए Post के नीचे Video है उसे देखिए।
दो या दो से ज्यादा PDF कैसे जोड़ें?
इसके लिए यह Steps Follow करें-
- Open FoxitPDF Editor
- Go to File—–Join.
- एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको उन सभी files को add करना है जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
- इसके बाद Join पर Click करें।
- आपकी सारी PDF एक Single PDF में बदल जाएगी।
- ज्यादा जानकारी के लिए Post के नीचे Video है उसे देखिए।
PDF को image file मैं कैसे बदले?
इसके लिए यह Steps Follow करें-
- Open FoxitPDF Editor.
- Click File —- Export —- Pages As.
- इसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा Ok को प्रेस करें।
- Image Files Save करने का लोकेशन दें और OK दबाएं आपकी सारी फाइल images मैं बदल जाएगी।
- ज्यादा जानकारी के लिए Post के नीचे Video है उसे देखिए।
Image File को PDF कैसे बदले? Edit PDF Scanned Document Online
इसके लिए यह Steps Follow करें-
- Open FoxitPDF Editor.
- Click Edit —Images — Insert .
- Open Images and Save Document.
- ज्यादा जानकारी के लिए Post के नीचे Video है उसे देखिए।
Note – किसी भी ऐसे Documents को Edit ना करें जिसका (Rights) ऑथेंटिकेशन आपके पास नहीं हो, यह कानूनी जुर्म है।
NIc I Like It information
Nic Information I Like thank u For That